VMOU KOTA - RC Jodhpur (Official)
68.4K subscribers
731 photos
222 files
209 links
Regional Centre Jodhpur, Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Download Telegram
छात्र ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र की city ऑफ exam परीक्षा जून 2021 के लिए बदल सकते है जो अभी होने वाली है । जिन्हें अपना परीक्षा केंद्र बदलना है
प्रैक्टिकल डिफॉल्टर फॉर्म अभी चालू नही हुए है शीघ्र ही सूचना प्रेषित की जाएगी अभी सिर्फ थ्योरी के देय पेपर डिफॉल्टर चालू हुए है
ऊपर दिए गए लिंक का प्रयोग कर छात्र स्टूडेंट व्यू का use कर सकता है इसमें छात्र पाठ्य सामग्री आंतरिक मूल्यांकन पुराने क्वेश्चन पेपर एवं अन्य जानकारी तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है अतः छात्र अपना स्टूडेंट व्यू जरूर देखें
बी.एड.प्रवेश परीक्षा सत्र  2021-23 आयोजित करवाने की संभावित तिथि 01-08-2021 निर्धारित की गयी थी, यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है | बी.एड.प्रवेश परीक्षा सत्र  2021-23  की आयोजित करवाने की आगामी तिथि  शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी |
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के डिफॉल्टर ड्यू पेपर थ्योरी भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 कर दी गई है।
निदेशक क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर डॉ सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोविड-19 की विकट परिस्थितियों के कारण वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम BLIS एवं DLIS के प्रश्न पत्रों BLIS-03,04 / DLIS-02,03 की परीक्षा जून 2020 परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी थी |

इन BLIS-03,04 / DLIS-02,03 प्रश्न पत्रों में परीक्षा जून 2020 में पंजीकृत विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 02-08-2021 से आयोजित की जायेगी | विद्यार्थी आपना अनुमति पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in से डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर निश्चित तिथि एवं समय पर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवे | सत्रांत परीक्षा जून-2021 परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2021 थी, इसे बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 किया जाता है |
Last date details for defaulter exam form and admission date visit above link for details
Bsc first year practical camp information
You tube official channel of VMOU
मुख्य सत्रांत परीक्षा जून 2021 के डिफॉल्टर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त 2021 कर दी गई है
Results Declared | Vardhman Mahaveer Open University | सा विद्या या विमुक्तये ॥
https://www.vmou.ac.in/result