सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2023 के BLIS-03,04 एवं DLIS-02,03 के प्रायोगिक प्रश्नपत्रो हेतु Defaulter ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक-21-10-2024 से बढाकर 28-10-2024 तक की जाती है |
महत्वपूर्ण सूचना:-
दिनाँक 25 अक्टूबर 2024 से 4 नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय में दीपावली अवकाश होने के कारण 4 नवंबर 2024 तक कार्यालय बंद रहेगा।
दिनाँक 25 अक्टूबर 2024 से 4 नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय में दीपावली अवकाश होने के कारण 4 नवंबर 2024 तक कार्यालय बंद रहेगा।
भाग लेने के इछुक छात्राएं नीचे दिए गए फॉर्म को भर सकते है
https://forms.gle/LqGL4E3N4NEPZ9hMA
https://forms.gle/LqGL4E3N4NEPZ9hMA
Google Docs
AWest Zone Football(Women) Tournament 2024-25
If you have any queries, please feel free to email me at skulshrestha@vmou.ac.in. The deadline for submitting the Google Form is 14th November 2024, and the trial will be scheduled in Kota on 17th November 2024. Wet 08 V8=282/16
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
DEB ID अपडेट करने के संबंध में आवश्यक सूचना |
केवल प्रवेश सत्र जुलाई 2024 (जिन्होंने अभी नया प्रवेश लिया है 1जुलाई 2024 से आज दिनाँक तक ) में प्रवेशित विद्यार्थीयों के लिए |
केवल प्रवेश सत्र जुलाई 2024 (जिन्होंने अभी नया प्रवेश लिया है 1जुलाई 2024 से आज दिनाँक तक ) में प्रवेशित विद्यार्थीयों के लिए |
यूजीसी से प्राप्त दिशा निर्देश की पालना में दिए गए लिंक https://online.vmou.ac.in/UpdateDEBID.aspx के माध्यम से अपनी DEB ID शीघ्र अपडेट करें| इसके अभाव में विश्वविद्यालय द्वारा आपका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है|
DEB ID अपडेट करने के संबंध में आवश्यक सूचना | केवल प्रवेश सत्र जुलाई 2024 में प्रवेशित विद्यार्थीयों के लिए | Vardhman Mahaveer Open University, Kota
https://www.vmou.ac.in/node/678
https://www.vmou.ac.in/node/678
प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण सूचना :-
विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दी है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।
विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दी है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।
डिफाल्टर फॉर्म शुरू :-
विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 परीक्षा हेतु थ्योरी डिफॉल्टर फॉर्म चालू कर दिए हैं ।
ऐसे छात्र जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए या फेल है अथवा उनके पेपर छूट गए हैं वह छात्र डिफाल्टर फॉर्म भरकर दिसंबर माह 2024 (अनुमानित) में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से डिफॉल्टर फॉर्म भरें जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 है।
नोट :- जिन विषयों के परीक्षा परिणाम आ गए है उन्ही के डिफाल्टर फॉर्म भरे जा रहे है । BA,BSC के परीक्षा परिणाम अभी जारी नही हुए है
विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 परीक्षा हेतु थ्योरी डिफॉल्टर फॉर्म चालू कर दिए हैं ।
ऐसे छात्र जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए या फेल है अथवा उनके पेपर छूट गए हैं वह छात्र डिफाल्टर फॉर्म भरकर दिसंबर माह 2024 (अनुमानित) में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से डिफॉल्टर फॉर्म भरें जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 है।
नोट :- जिन विषयों के परीक्षा परिणाम आ गए है उन्ही के डिफाल्टर फॉर्म भरे जा रहे है । BA,BSC के परीक्षा परिणाम अभी जारी नही हुए है
आंतरिक मूल्याकंन जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 से बढाकर 30 नवम्बर 2024 की जाती है |
क्षेत्रीय केंद्रों पर 15 नवंबर 2024 के स्थान पर 16 नवंबर 2024 को कार्यलय में अवकाश रहेगा। 16 नवंबर 2024 को माननीय कुलपति महोदय द्वारा अवकाश घोषित ।अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।