VMOU KOTA - RC Jodhpur (Official)
68.8K subscribers
736 photos
223 files
209 links
Regional Centre Jodhpur, Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Download Telegram
विश्वविद्यालय ने मुख्य सत्रांत परीक्षा जून 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं जिनकी परीक्षा 15 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रही है विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए लिंक की सहायता से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
https://www.vmou.ac.in/permission-letter
विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश चालू
अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र जुलाई 2024 हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं यथा BSC ,BA,BJMC ,BLIS MA
MBA,MCOM,MSC COMPUTER SCIENCE ,MSSCMT (MATHS)
छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं जिनकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है फॉर्म भरने के पश्चात हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है
अभी प्रवेश लेने वालों की परीक्षाएं जून 2025 में आयोजित की जाएगी
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का 16वा दीक्षांत समारोह संपन्न
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
आंतरिक गृहकार्य जमा करवाने की अतिम तिथि 5 जुलाई 2024 थी अतः विभिन्न अध्ययन केंद्रों एवं क्षेत्रीय केंद्र पर आंतरिक मूल्यांकन जमा नही होंगे
विद्यार्थी 1 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 के मध्य संबंधित अध्य्यन केंद्र पर आंतरिक गृहकार्य जमा करावे।
प्रवेश सत्र जनवरी 2024 के भी आंतरिक गृहकार्य उक्त तिथि में ही जमा होंगे।
प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण सूचना:-
विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है

विद्यार्थी विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम यथा MBA, BSC ,MSSCS, MCOM ,BA ,LIBRARY ,YOGA में प्रवेश ले सकते है
अभी प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी।
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
Practical Contact Camp for Bachelor in Library and Information Science (BLIS) JANUARY 2024
Practical Contact Camp for Diploma in Library and Information Science (DLIS) JANUARY 2024
कार्यालय आदेश :- दिनांक-21-08-2024 को आयोजित होने वाली सत्रांत जून-2024 परीक्षा को अपरिहार्य कारणो से स्थगित करके दिनांक-22-08-2024 को आयोजित किए जाने बाबत |