जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 में डिप्लोमा,सर्टिफिकेट , स्नातक द्वितीय ,तृतीय वर्ष एवं स्नातकोतर फाइनल ईयर में प्रवेश लिया है उनकी मुख्य सत्रांत परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी तथा उन्हें आंतरिक मूल्यांकन 1 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा करवाना है ।
डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था नही है।
डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था नही है।
विद्यार्थी आंतरिक मूल्यांकन जमा करवाने से पूर्व स्टूडेंट one व्यू में अपना स्टडी सेंटर कोड देखें । तदनुसार ही आंतरिक मूल्यांकन जमा कराएं । वेबसाइट पर दिए गए आर्डर में छात्र को अपने स्टडी कोड अनुसार कहां आंतरिक मूल्यांकन जमा कराने हैं ? वह दिया गया है ।विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखे
वेबसाइट पर शीघ ही आंतरिक मूल्यांकन अपलोड किये जा रहे है ।कोटा मुख्यालय निर्देशानुसार
क्र-1.pdf
627.6 KB
Edit, Sign and Share PDF files on the go. Download the Acrobat Reader app: https://adobeacrobat.app.link/Mhhs4GmNsxb
विद्यार्थियों की सुविधा हेतु आंतरिक मूल्यांकन संबंधी सूचना प्रेषित है अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे
जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक प्रवेश लिया है उन्हें अपने स्नातक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के आंतरिक मूल्यांकन 1 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 के मध्य सबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा करवाने है अभी नही करवाने है ।
दिनाँक 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव (मतदान) होने के कारण कार्यालय बन्द रहेगा।
M.A. / M.Sc. Final Year Geography Practical Camp, Jodhpur July 2023 and defaulter @Jodhpur