VMOU KOTA - RC Jodhpur (Official)
68.3K subscribers
730 photos
222 files
209 links
Regional Centre Jodhpur, Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Download Telegram
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
कल दिनांक 16.02.2024 को क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर पर राज्य सरकार द्वारा घोषित श्रीदेवनारायण जयंती अवकाश रहेगा ।

लेकिन बीएड 2024-25 हेतु काउंसलिंग यथावत जारी रहेगी । काउंसलिंग हेतु आने वाले विद्यार्थी प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होंगे ।

निदेशक
Press note

वीमओयू : MSc  में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 20 फरवरी से |

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के MSc(बोटनी, केमिस्ट्री,फिजिक्स व जूलोजी)में  सत्र जनवरी 2024  प्रवेश की प्रथम मेरिट सूचि वेबसाइट पर जारी कर दी गई है |  मेरिट में स्थान पाने वाले अभियार्थियो की विषयानुसार काउंसिलिंग मंगलवार, 20 फरवरी से विश्वविद्यालय के रावतभाटा रोड, कोटा मुख्यालय में स्थित आर्यभट्ट भवन में आयोजित की जायेगी | वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट के साथ काउन्सिलिंग कार्यक्रम, विस्तृत निर्देश मय आवेदन फार्म व बैंक चालान की प्रतिलिपि आदि उपलब्ध है| जाच हेतू वांछित मूल दस्तावेजों व सत्याप्रित प्रतिलिपियों के साथ अभ्यर्थी को अपनी काउन्सिलिंग दिनांक को प्रात: 9:15 बजे रिपोर्ट करना होगा | प्रवेश के लिए विद्यार्थियो को अपनी ABC ID बनाकर लाना आवश्यक है जिससे बनाने का लिंक निर्देशों में दिया हुआ है|  मेरिट, अध्ययन केन्द्रों पर सीटों की उपलब्धता, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश नियमों व राजस्थान सरकार के आरक्षण प्रावधानों तथा अभ्यर्थी के विकल्पों के आधार पर काउंसिलिंग द्वारा प्रवेश दिया जायेगा|प्रवेश सुनिश्चित होने पर विधार्थी को प्रथम वर्ष का कार्यक्रम शुल्क रूपए 16,200 परिसर स्थित बैंक में जमा कराने होंगे | प्रतिक्षा सूचि की घोषणा मुख्य मेरिट की काउंसिलिंग के उपरांत विश्वविद्यालय वेबसाइट पर की जायेगी| अभ्यर्थी अपनी मेरिट के अनरूप सम्पूर्ण तैयारी रखे व सूचना के लिए निरंतर वेबसाइट देखते रहे |
प्रोमोटी प्रवेश (अगली कक्षा में प्रवेश) संबंधी महत्वपूर्ण सूचना

विश्वविद्यालय में प्रमोटी प्रवेश की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है। प्रमोटी प्रवेश का मतलब है कि  जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2023 में बीए प्रथम वर्ष द्वित्य वर्ष, बीकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा एमए विभीन्न विषयो में एमकॉम, एमएससी प्रीवियस में प्रवेश लिया था, वह अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते है ।उन्हें परीक्षा आयोजन से पूर्व अगली कक्षा की फीस ऑनलाइन भरनी है ।जिन्होंने भर दिया है वह इस मैसेज को अनदेखा करे। अभी प्रोमोटी भरने वाले छात्रों की परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित होगी ।

एडमिशन लिंक
https://online.vmou.ac.in/PromoteeAdmissionVerify.aspx
ऐसे विद्यार्थी जिनका प्रायोगिक कैम्प एवं प्रायोगिक पेपर के परीक्षा देने से रह गए है उनके विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक डिफाल्टर दिसंबर 2023 फॉर्म  ( Bsc, Msc science और BLIS/DLIS programmes को छोड़कर ) चालू कर दिए है । छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 2 मार्च 2024 है।
BLIS 03 एवं 04 DLIS 02 03 प्रश्नपत्रों के लिए डिफाल्टर आवेदन की सूचना प्रथक से दी जाएगी
Blis 03 की परीक्षा 29 फरवरी 2024 के स्थान पर अब 9 मार्च 2024 को आयोजित करवाई जाएगी ।
दैनिक नावजोति दिनाँक 28-02-2024
On Line Practical Camp of CCE, CFE, CTE for Admission Session Jan 2023 and July 2023 & Defaulters July 2021 and Jan 2022
अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखे।
विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी ।
अब विद्यार्थी विश्वविद्यालय के विभिन पाठ्यक्रमो में नए प्रवेश 31 मार्च 2024 तक ले सकेंगे ।
विश्वविद्यालय में प्रोमोटी प्रवेश भी चालू है अंतिम तिथि 31 मार्च 2024.
प्रायोगिक डिफॉल्टर प्रैक्टिकल फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2024 से बढ़ाकर 7 मार्च 2024 कर दी है।
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट में आने वाली तकनीकी समस्या को दूर कर दिया है ।वेबसाइट सुचारू रूप से अब कार्य कर रही है ।

Finally the NKN connectivity up and all the eServices of VMOU working properly 
BSC First Year Old Scheme Practical Camp DEC22 JUNE23 @ RC Jodhpur
BA FIRST, SECOND & FINAL Home Science Practical Counseling Camp July23 Defaulter JUNE23 DEC23
BA/BSC-I BCA-I BA/BSC-II BCA-II BA/BSC-III BCA-III Computer Science Practical Counselling Camp July2023 Defaulter JUNE23/DEC23
MSCCS-P&F -MCA-I,II,III-PGDCA Practical Counseling Camp JULY23 Regular and Defaulter JUNE23/DEC23