Due डिफॉल्टर थ्योरी पेपर भरने का पर लिंक कोटा मुख्यालय परीक्षा विभाग द्वारा अभी ओपन नही हुआ है ।शीघ्र ही due डिफाल्टर फॉर्म भरे जाएंगे। छात्र प्रतीक्षा करे।
जुलाई 2020 में प्रवेशित छात्रों ने क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर पर अपने आंतरिक मूल्यांकन जमा करवाये है उन्हें विश्वविद्यालय नियमानुसार scan कर ऑनलाइन किया एवं आन्तरिक मूल्यांकन ऑनलाइन पोर्टल पर online ही evaluation (जांचने) का कार्य चल रहा है ।covid महामारी के कारण आंतरिक मूल्यांकन september 2020 तक लिए गए ।आंतरिक मूल्यांकन की अधिक संख्या है अतः छात्र प्रतीक्षा करें शीघ्र ही अंक अपलोड होंगे।
विश्वविद्यालय में सत्र जनवरी 2022 के प्रवेश शुरू हो चुके है प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है जो छात्र प्रवेश लेना चाहते है वह ऑनलाइन प्रवेश ले सकते है । अभी प्रवेश लेने वालों की परीक्षा अनुमानित december 2022 में आयोजित की जाएगी एवम पोस्ट graduate एवं ग्रेजुएट में आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था है उन्हें अपना आंतरिक मूल्यांकन 1 october 2022 से 15 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन ही जमा करवाने होंगे।
सत्र जुलाई 2021 में जिनका प्रवेश नही हुआ है उनकी फीस रिफंड की कार्यवाही की जा रही है ऑनलाइन ही फीस रिफंड विद्यार्थी द्वारा दिये गए बैंक खाते में अनुमानित एक माह में विश्वविद्यालय द्वारा transfer rtgs किया जाएगा छात्रों को इस हेतु क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर पर फीस रिफंड हेतु कोई आवेदन नही करना है
प्रवेश सूचना : जनवरी 2022
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2022 हेतु ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके हैं अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है ।
जनवरी 2021 में प्रवेशित यूजी पीजी छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रोमोटी फॉर्म भरकर फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 31-01-2022 है ।
MBA एवं MCA हेतु प्रवेश entrance test के माध्यम से होगा । अंतिम तिथि 31-01-2022 है ।
ऑनलाइन एडमिशन लिंक : https://online.vmou.ac.in/OnlineAdmission.aspx
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रवेश सत्र जनवरी 2022 हेतु ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके हैं अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है ।
जनवरी 2021 में प्रवेशित यूजी पीजी छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रोमोटी फॉर्म भरकर फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 31-01-2022 है ।
MBA एवं MCA हेतु प्रवेश entrance test के माध्यम से होगा । अंतिम तिथि 31-01-2022 है ।
ऑनलाइन एडमिशन लिंक : https://online.vmou.ac.in/OnlineAdmission.aspx
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
Prospectus July 2021-22 (1).pdf
6 MB
Prospectus July 2021-22 (1).pdf
MAPS final ईयर छात्रों के लिए विशेष निर्देश :---–------------------
अभी जो छात्र प्रोमोटी (Promotee) MAPS year final में अभी प्रवेश लेना चाहते है या ले रहे है वह ध्यान पूर्वक/सावधानी पूर्वक सब्जेक्ट सही भर कर प्रवेश लेवे ।उक्त सब्जेक्ट में choice उपलब्ध है । अतः नीचे दिए अनुसार सब्जेक्ट चॉइस करे।
अभी जो छात्र प्रोमोटी (Promotee) MAPS year final में अभी प्रवेश लेना चाहते है या ले रहे है वह ध्यान पूर्वक/सावधानी पूर्वक सब्जेक्ट सही भर कर प्रवेश लेवे ।उक्त सब्जेक्ट में choice उपलब्ध है । अतः नीचे दिए अनुसार सब्जेक्ट चॉइस करे।
विश्वविद्यालय में सत्र जनवरी 2022 हेतु प्रवेश चालू है ।अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है जिसकी परीक्षा दिसंबर 2022 में संभावित है एवं आंतरिक मूल्यांकन october 2022 में ऑनलाइन ही वेबसाइट पर जाकर अपलोड करवाने है । आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था स्नातक एवं स्नातकोत्तर PGDCA में ही है । जो छात्र प्रवेश ले रहे है वह संबंधित दस्तावेज ही सलंग्न करें । जैसे pg स्नातकोत्तर में प्रवेश ले रहे है तो 10th एवं स्नातक अंतिम वर्ष की मूल ओरिजनल मार्कशीट जिसमे तीनो वर्ष के मार्क्स जुड़े हो वह मार्कशीट स्कैन कर के लगाए अन्यथा सभी मार्कशीट अपलोड करें ।
Ug स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे है तो ओरिजिनल 10th एवम 12th की मार्कशीट अपलोड करें । विश्वविद्यालय का प्रोस्पेक्टस पढ़कर ही प्रवेश ले।
Ug स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे है तो ओरिजिनल 10th एवम 12th की मार्कशीट अपलोड करें । विश्वविद्यालय का प्रोस्पेक्टस पढ़कर ही प्रवेश ले।
B.Sc Final (Physics).pdf
476.1 KB
B.Sc Final (Physics).pdf