VMOU KOTA - RC Jodhpur (Official)
69.2K subscribers
744 photos
224 files
209 links
Regional Centre Jodhpur, Vardhman Mahaveer Open University, Kota
Download Telegram
सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स में आंतरिक गृहकार्य की व्यवस्था नही है ।
आंतरिक गृहकार्य जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 थी अतः विद्यार्थीयों के अब आंतरिक गृहकार्य जमा नही होंगे।
विद्यार्थी आगामी 1अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 के मध्य विभिन अध्ययन केंद्रों पर जमा करवा सकेंगे।
अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।
क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर
अवकाश सूचना
कार्यालय समय - प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(अवकाश दिवस विवरण - हर माह का द्वितीय शनिवार, प्रत्येक रविवार एवं राज. कैलेंडर के अनुसार समस्त राजकीय अवकाश)
प्रवेश सत्र जुलाई 2024 संबंधी महत्वपूर्ण सूचना:::-------

जिन विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश 1 जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक प्रवेश लिया है उनकी मुख्य सत्रांत परीक्षा(Theory exam) जून 2025 में आयोजित की जाएगी एवं आंतरिक गृहकार्य 1 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 के मध्य संबंधित अध्य्यन केंद्र पर जमा होंगे । क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर पर जमा नही होंगे।
आंतरिक गृहकार्य हेतु अलग से सूचना दी जाएगी इस हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट जरूर देखें।डिप्लोमा सर्टिफिकेट में आंतरिक गृहकार्य की व्यवस्था नही है ।


जिन विद्यार्थियों ने प्रायोगिक विषय घटक लिए हैं उनके अलग से प्रयोग कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जाएगी
सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2024 के डिफाल्टर परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक-17-12-2024 से बढाकर 24-12-2024 तक की जाती है |
परीक्षा नियंत्रक
परामर्श कक्षाओं संबंधी सूचना
ऐसे विद्यार्थी जिनका प्रायोगिक कैम्प एवं प्रायोगिक पेपर के परीक्षा देने से रह गए है उनके विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक डिफाल्टर दिसंबर 2024 फॉर्म  ( Bsc, Msc science और BLIS/DLIS programmes को छोड़कर ) चालू कर दिए है । छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 8 जनवरी 2025 है ।
https://online.vmou.ac.in/ExamOld_Verify.aspx
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रवेश सत्र जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक प्रवेश लिया है
उनकी मुख्य सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 29 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है । जिसका tentative टाइम टेबल विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया है ।
अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।
डिफाल्टर प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर-2024 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 08-01-2025 से बढाकर दिनांक 16-01-2025 तक की जाती है |
परीक्षा नियंत्रक
अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे।
प्रवेश सत्र जनवरी 2025 संबंधी महत्वपूर्ण सूचना :---
विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र जनवरी 2025 के नए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है
विद्यार्थी विश्वविद्यालय के स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है ।


प्रवेश लेने से पूर्व एवं अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखे एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड E Prospectus प्रोस्पेक्ट्स अवश्य देखे । https://online.vmou.ac.in/OnlineAdmission.aspx