Ravikrsihag01
57.3K subscribers
3 photos
6 files
14 links
Ravi Kumar Sihag,AIR 18,Only telegram channel of mine.
Download Telegram
मित्रों ।
मेरी कुछ टेस्ट कॉपीज़ साझा कर रहा हूँ। आशा है आपको इस से उत्तर लेखन के लिए कुछ मदद मिलेगी । साथ ही एक दो दिन में mains पेपर 4 एथिक्स के लिए स्ट्रैटेजी साझा करूँगा क्यूँकि इस पेपर में हिंदी के छात्र अच्छा कर सकते है ।

2. CSAT के लिए मेरी कोई स्ट्रैटेजी नहीं थी क्यूँकि SSC की तैयारी कर चुका था तो maths मेरा अच्छा था तो कभी इस पेपर के लिए कभी कुछ पढ़ा नहीं तो इस पेपर की स्ट्रैटेजी बताने के लिए मैं उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूँ । किंतु इस पेपर को बिल्कुल हलके में ना लें । किसी अन्य टॉपर की कोई स्ट्रैटेजी मुझे अच्छी लगी तो आपसे साझा करूँगा ।

3. अभी जो टेस्ट कापीज़ के लिंक भेजे है उसके अलावा भी मेरी कुछ कापीज़ है जो अपलोड नहीं हुई है। वो भी जल्द ही किसी website पर अपलोड होगी और मैं आपसे लिंक share कर दूँगा । उसमें इस साल के मेरे टेस्ट में लिखे निबंध भी शामिल है ।

4. मेरे द्वारा बनाए गए नोट्स और कुछ निबंध की कापीज़ भी मैं लगभग 10-12 दिन बाद अपलोड कर दूँगा क्यूँकि मैं अभी अपनी ट्रेनिंग पर हूँ और मेरे पास अभी कोई नोट्स या अन्य पठन सामग्री नहीं है ।
.
.
धन्यवाद।
Ravikrsihag01
IMG_20220715_154727 (1).pdf
मित्रों।

अंतिम pdf में मेरे द्वारा निबंध हेतु संग्रहित सामग्री है । इसमें एक बात का ध्यान रखें की इसका अंतिम पेज ही पहला पेज है अर्थात् अंतिम पेज को प्रथम पेज मानकर लास्ट से पढ़ें । इसमें कुछ ज़्यादा ही उदाहरण लिखें है sab याद करने की ज़रूरत नहीं है । अपनी ज़रूरत के अनुसार इसमें से देख सकतें है ।

.
धन्यवाद
ये बाक़ी सभी निबंध की कापीज़ इस साल की है । इनको भी आप देख लें ।
मित्रों,

मेरा कोई You tube channel नहीं है ।केवल यही एक telegram चैनल है । Instagram और twitter पर मैं ऐक्टिव हूँ । facebook आदि पर भी फ़ेक अकाउंट से बचें क्यूँकि इसका use मैं ना के बराबर करता हूँ ।

कृपया अपवाहों से बचें ।

और कॉमेंट सेक्शन में आने वाले किसी भी फ़र्ज़ी लिंक या व्यक्ति जो मेरे नाम से लिख रहा हो,कुछ फ़ॉलो करने का बोल रहा हो या फिर कोई पैसे की माँग कर रहा हो तो उसे ब्लॉक या रिपोर्ट कर दें ।आज के डिजिटल युग में डिजिटल रूप से शिक्षित रहें ।

धन्यवाद ।
नमस्कार मित्रों
Anthropology Optional से सम्बंधित किसी भी जानकारी और रणनीति के लिए आप Dr नेहा गोयल के इस चैनल पर जाकर देख सकते है । आपके तैयारी की राह में यह चैनल अवश्य ही मददगार होगा ।

https://t.me/DrNeha_anthropology
नमस्कार मित्रों

UPSC से संबंधित रणनीति और मटेरियल के लिए आप मेरे साथी IAS Gaurav Budania (UPSC CSE 2020 AIR 12)के इस चैनल को जॉइन कर सकते हैं । (Optional- Anthropology)
ये RAS भी क्वॉलिफ़ाई कर चुके है । तो इन सभी विषयों से सम्बंधित जानकारी के लिए आपको मदद मिलेगी ।


https://t.me/+qTaL8XutCTRlZjA1
Sharing IPS Raghvendra's Channel. He has cracked UPSC at 23 years of age in his second attempt. He appeared for Interview in his first attempt. His optional was PSIR and has scored 410 marks in GS. (108 in GS I)
You can subscribe his channel for guidance.
हिंदी माध्यम सहायतार्थ समूह
https://t.me/joinforhelpp11
इस समूह पर हिन्दी माध्यम के लिये मटेरियल उपलब्ध है । आप इस पर जाकर सहायता ले सकते है ।
धन्यवाद ।
Hello everyone, a friend of mine Uma Shankar Prasad, IAS (previous experience- IFoS, IPS) has started a series of video which contains 500 MOST IMPORTANT MCQs for Prelims-2023. The questions are strictly based on UPSC prelims PYQ and core areas of UPSC.

The video link is: https://youtu.be/8iUxjeJq7U4

and telegram link is: https://t.me/UmaShankarPrasadOfficial

You can subscribe the channel clicking on the above link
नमस्कार मित्रों

UPSC में हिन्दी माध्यम से संबंधित रणनीति और मटेरियल के लिए आप IAS Gagan Singh Meena (UPSC CSE 2022 AIR 120) के इस चैनल को जॉइन कर सकते हैं।
। ये वर्तमान में हरियाणा कैडर में IPS है ।
ये चैनल आप को बेहतर तैयारी में मदद कर सकता है ।
https://t.me/gagan_ias