RAKSHA ACADEMY
27.6K subscribers
3.99K photos
105 videos
1.18K files
4.07K links
गुणवत्ता | ज्ञान | समर्पण - शिक्षा धन से नहीं, मन से मिले।
Download Telegram
समय🔥
MPPSC 2024 अपडेट

प्री 2024 अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
RAKSHA ACADEMY
MPPSC 2024 अपडेट प्री 2024 अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
MPPSC की तारीख बढ़ना, क्या वाकई ये हमारी तैयारी के लिये सही है।

ये अवसर है या अभिशाप।

रात 10 बजे लाइव आ रहा हूँ, जोश में होश न खो देना। ये 90 दिन बहुत बड़ी चुनौती है। मेरा कर्तव्य आपको अवगत कराना है, आगे निर्णय आपका होगा।

मिलते हैं, लाइव 10 बजे, रक्षा अकादमी यूट्यूब चैनल पर।

आपका,
आनंद मिश्रा
23 जून के लिए लगभग 90 दिन बाकी हैं, और ऐसे मे आपकी सबसे पहली कोशिश कि अब तो समय है, प्री के साथ मैंस की तैयारी कर लेते हैं।

लेकिन आपकी इस सोच को तीन कसौटियों पर कसना होगा, बिना इन बातों का ध्यान दिए आगे बढ़े तो ये 90 दिन आपके लिए वरदान की जगह अभिशाप हो जाएंगे। तीन कसौटियाँ -

1. 2024 मे पोस्ट संख्या अभी तक 110 ही है, यानि किसी भी हाल मे प्री मे 80+ तो टारगेट करना ही होगा।

2. आयोग प्री के बाद मुख्य परीक्षा मे 90 दिन से ज्यादा समय नहीं दिया तो क्या तब प्री निकाल के भी कोई फायदा होगा?

3. प्री के साथ क्या पढ़ा जाए कि मुख्य परीक्षा का 50% पाठ्यक्रम यानि 750 नंबर की तैयारी कैसे हो

इन्हीं बातों को समझने के लिए ये विडिओ पूरा देखें।

मिलते हैं लाइव 10 बजे

आपका,
आनंद मिश्रा
फ्री टेस्ट अपडेट - परीक्षा तारीख में परिवर्तन के कारण, आज होने वाला फ्री टेस्ट स्थगित किया जाता है।

जल्दी ही आपके सामने नई तारीख के अनुसार नया टाइम टेबल शेयर किया जाएगा।

आपका,
आनंद
सीमित स्टॉक, जबलपुर में आपको आकाश पुस्तक सदन पर सबसे कम मूल्य पर उपलब्ध हो जायेगी ।
📌 90 दिन का समय और 1500 नंबर के मैंस पाठ्यक्रम मे 750+ नंबर का मैंस पाठ्यक्रम कवर करना, वो भी प्री मे 80+ प्रश्न सही करने की चुनौती के साथ ? क्या ये संभव है ? अगर संभव है तो क्या पढ़ा जाए और क्यों पढ़ा जाए ?

📌 इन सब प्रश्नों को लेकर आज हम एक मॉडल स्ट्रैटिजी पर चर्चा करेंगे, जिसको आधार बनाकर आप अपनी तैयारी प्लान कर सकते हैं और कम से कम समय मे अधिकतम तैयारी का टारगेट पूरा कर सकते हैं।

🛑 MPPSC 2024 प्री + मैंस स्ट्रैटिजी 🛑

लाइव ⌚️- रात 10:00 बजे

इस लाइव को अंत तक देखने के बाद आपके मन मे कोई भी प्रश्न बाकी नहीं रहेगा।

आपका,
आनंद मिश्रा
RAKSHA ACADEMY
https://youtube.com/live/R076PQyOkeg?feature=share
🔥 महत्वपूर्ण सूचना और आभार 🙏

इस रणनीति को आप सभी साथियों ने बहुत सराहा है और मुझे विश्वास है कि ये रणनीति आपकी तैयारी को एक नई दिशा देगी।

कुछ साथियों का कॉल था कि सर प्री+ मुख्यपरीक्षा का कोर्स जॉइन करना है।

उनको बता दूं कि रणनीति लाने के पहले ही मैंने कोर्स की कीमत 7499 से घटाकर 4999 कर दी थी।

28 मार्च तक आप लोग 4999 में हमारा मेंटरशिप रीस्टार्ट बैच जॉइन कर सकते हैं।

जिसमे प्री के पहले आप 750+ मुख्यपरीक्षा नंबर्स कवर कर पाएंगे ।

होली की शुभकामनाएं । इस ऑफर का लाभ लें और अपनी तैयारी को नई दिशा प्रदान करें।

कोर्स लिंक -
https://raksha.on-app.in/app/oc/451352/raksha?

आपका,
आनंद मिश्रा
RAKSHA ACADEMY pinned «🔥 महत्वपूर्ण सूचना और आभार 🙏 इस रणनीति को आप सभी साथियों ने बहुत सराहा है और मुझे विश्वास है कि ये रणनीति आपकी तैयारी को एक नई दिशा देगी। कुछ साथियों का कॉल था कि सर प्री+ मुख्यपरीक्षा का कोर्स जॉइन करना है। उनको बता दूं कि रणनीति लाने के पहले ही मैंने…»
यदि किसी शहर के बुक स्टोर पर पेपर 5 की किताब नहीं मिल रही है तो 6260643120 पर व्हाट्सएप करें ।
📌 फ्री टेस्ट 2 - रविवार सुबह 10:00 से 12:00📌

नोट - फ्री टेस्ट का नया टाइम टेबल आपके सामने है। अब कुल 12 टेस्ट होंगे, जिनका आयोजन हर रविवार को होगा।

आप मैन्स के चक्कर में प्री न भूल जाना, हर रविवार टेस्ट लगाना और अपनी तैयारी जांचते जाना।

12:30 बजे से यूट्यूब पर टेस्ट का विश्लेषण होगा जिसमे टेस्ट के प्रश्नों के साथ 200 से अधिक तथ्यों पर चर्चा होगी।

4 बजे के बाद टेस्ट मे टॉप 10 साथियों की रैंक जारी की जाएगी।

अगर आप टेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो तुरंत रक्षा अकादेमी का एप डाउनलोड करें।

Batches पर जाएं वहाँ ( + ) पर click करें - बैच कोड की जगह MPPSC2024  डालें - आपको बैच मे ऐड कर लिया जाएगा। आप ऊपर इमेज मे देख सकते हैं।

कल का टेस्ट 10 से 12 बजे के बीच ही जॉइन इया जा सकता है।

टॉपिक - यूनिट 2 - मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति और साहित्य

सभी को शुभकामनाएं

आपका,
आनंद मिश्रा
RAKSHA ACADEMY
MPPSC फ्री टेस्ट - जीत का अभ्यास जॉइन करने की प्रोसेस। जल्दी से जल्दी बैच जॉइन करें। 1000 साथी जॉइन करते ही। आप लोगों के लिए विशेष घोषणा की जाएगी।
फ्री टेस्ट 2 - मध्यप्रदेश का इतिहास, साहित्य और संस्कृति

टेस्ट सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगा। आप 12 बजे के पहले कभी भी टेस्ट जॉइन कर सकते हैं।

अगर आप टेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो तुरंत रक्षा अकादेमी का एप डाउनलोड करें।

Batches पर जाएं वहाँ ( + ) पर click करें - बैच कोड की जगह MPPSC2024  डालें - आपको बैच मे ऐड कर लिया जाएगा।


आप इस वीडियो को देख के भी प्रोसेस समझ सकते हैं।

12:30 बजे से रक्षा अकादमी यूट्यूब चैनल पर इस टेस्ट का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। जिस से आप एक टेस्ट से 200 से अधिक महत्वपूर्ण तथ्य तैयार कर सकें।

तो तुरंत जॉइन करें।
12:30 बजे से रक्षा अकादमी यूट्यूब चैनल पर आज के फ्री टेस्ट का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। जिस से आप एक टेस्ट से 200 से अधिक महत्वपूर्ण तथ्य तैयार कर सकें।
आपके जीवन मे सफलता के रंग बिखरें और आप खुशियों की मिठास के साथ होली का सतरंगी त्यौहार मनाएं।

अनंत शुभकामनाएं

आनंद मिश्रा
आयुषी त्रिपाठी मिश्रा
समस्त रक्षा अकादमी परिवार
आपके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, पेपर 6 आने वाला है बॉस😍😍