Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust
7.1K subscribers
358 photos
16 videos
69 files
1.39K links
This channel is parallel branch of Adbhut Rajsik Sadhnayen Youtube channel where we will provide you Gupt sadhna's & Dhyaan Gupt mantras..

Direct Message Shreem Dewanshu - @DOccult

Direct Call - Callme4 app.

Dewanshu@CM4
Download Telegram
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️

गुरुवर में आपकी बात से सहमत हूँ, आप एक साथ इतने काम कर लेते है कोई नार्मल इन्सांन तो कर ही नहीं सकता...
आपकी जितनी प्रसंसा कि जाएँ कम ही हैं



उत्तर - जी बहुत धन्यवाद ।

यदि कोई आंकलन करे और यह देखें youtube पर शुरू हुए एक चैनल से आज संस्था व्यक्तिगत रूप से शिविर आयोजन में संलग्न है भी मात्र 3 वर्ष में संस्था में हर एक प्रकार की सुविघा उपलब्ध की जा रही है ।

आयुर्वेद
तंत्र
माला
आदि ।

शिविर आयोजन की शुरवात इतने छोटे लेवल पर संस्था द्वारा ही कि गई अनेक लोगों ने कोशिश की उसके बाद अब कई शिविर लगते हैं ।

यह सब संभव हुआ आप सबके और संस्था के प्रयास द्वारा , यदि किसी के मन मे भी आंशिक त्रुटि होती तो यह संभव कभी नही होता ।।
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢


प्रणाम भय्या जी 🙏 ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को भला करने के लिए आप यह अमूल्य ज्ञान सार्वजनिक तौर से YouTube और telegram पे बाँट रहे हैं, यह कुछ मूर्खों को रास नहीं आ रही। पूर्व में गुरु और मर्गदर्शक बहुत कठिन नियम रखते थे और योग्यता परखते थे कुछ भी सिखाने से पहले।

आप कठिन से कठिन नियम बनाइए ताकि हमारे संस्था से योग्य एवं श्रेष्ठ साधक बने। ऐसे कुछ साधकों से ही भव्य आश्रम बन जाएगा और योगी जी के मिशन को हम आगे ले पाएँगे। सार्वजनिक तौर पे साधनाएँ मत दीजिये और आश्रम अनुदान का भी आग्रह मत कीजिए। ऐसे कुछ नियम बनायें के साधक सफल होने के बाद आश्रम के लिए कुछ करे, ना के सिद्धी प्राप्त करने के बाद हमें tissue paper की तरह फेंक दे।


उत्तर -


संस्था के अन्य कार्यों का भार अब कम किया जा सके इसीलिए सब कुछ ऑनलाइन और पारदर्शी किया जा रहा है जिससे वह पूर्ण समय बचे और तकनीकी सहायता का प्रयोग करके हम अन्य जगह पर अपना समय दें सकें ।

मेरा निर्णय यह इसीलिए आया है कि अब वह समय नही रहेगा जब साधक साधना में सफलता के बाद भी संस्था की मदद न करें , धीरे धीरे सब उजागर किया जाएगा चिंता न करें ।
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢

नमस्ते भईया।
कल से साधक भाइयों के विचार पड़ रहा हु।
बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोग आप से कितना प्यार करते हैं। और आप पर कितना दृढ़ विश्वास रखते हैं। बाकी आलोचकों ने तो भगवान राम, कृष्ण ,गुरु नानक जी, बुध ,तथा अन्य महापुरुषो को भी नही छोड़ा। लेकिन आज दुनिया उनको पूजती है।
भईया आप जितना ज्ञान दे रहे हैं। वो कई कई साल गुरु के दास बनकर भी नही मिलता।
तौलंग स्वामी जी ने कई वर्ष गुरु की सेवा की तब जा कर गुरु दीक्षा मिली।
आज भी अनेको मठ और साम्प्रदाय हैं जो कई वर्षों तक अपने शिष्यों को परखते हैं फिर कहीं जा कर उनको दीक्षा देते है।
भईया आप ऐसे ही कार्य करते रहो हम आपके साथ है।
आपका और योगी जी का आश्रम का सपना अब हमारा भी सपना है।
हम बढ़ चढ़ के आपका साथ देंगे।



🙏🙏
दीक्षा नियम

दीक्षा का समय पूर्व सूचित कर दिया जाएगा एक मेसज में कई आज दीक्षा कितने बजे होगी।

1. दीक्षा के समय से 15 मिनट पूर्व फ़ोटो खींचे अपने चेहरे की और दीक्षा के समय पर ध्यान करने बैठ जाएं ।

जैसे ,

11 बजे दीक्षा का मुहूर्त है तो 10:45 से 11 बजे के बीच फ़ोटो खींच के मुझे भेज दें और 11 बजे स्वयं से ध्यान में बिना प्रश्न किये बैठ जाएं कम से कम 15 मिनट बैठें उसके बाद उठें ।

यदि अपने यह नियम पालन नही किया है तो आपकी दीक्षा पूर्ण नही हुई है ।

दुबारा दीक्षा हेतु दुबारा राशि जमा करनी होगी ।



2. दीक्षा की धनराषि पूर्व में जमा केके मुझे सूचित करें स्क्रीनशॉट के माध्यम से ।

स्क्रीन शॉट के साथ साधना दीक्षा के विषय मे भी लिख दें किस साधना की दीक्षा आपको चाहिए

3. दीक्षा के बाद अपनी साधना आने वाले मुहूर्त से शुरू करें , दीक्षा लेने के बाद ज्यादा प्रश्न न करें और गुप्तता बना के साधना शुरू करें ।
गुरु जी मैंने सारे पोस्ट्स पढ़े। साधकों के मन मे आपके लिए कितना प्रेम, आदर और विश्वस् है। ये पोस्ट्स के माध्यम से सबको पता लग हिगाया होगा। मेरा बस इतना कहना है , जिनको आपके बात करने के तरीके से समस्या है मतलब शायद उनको सस्था के अनुशासन से समस्या है, जहाँ तक मुझे लगता है लगभग जितने भी लोग आये वो यू ट्यूब वीडियोस को देख कर ही आये होंगे। ये वैसे लोग होते हैं जिनको सीखना नही होता है कुछ नाहीं कुछ करना होता है भविष्य में,इनको बस समस्या होती है। कभी धन से, कभी शरीक्त से इत्यादि। मुझे लगता है, ऐसे महान परेशान और समस्या के स्वामी लोगों को संस्था से मिलने वाले सारे सेवाओं से वंचित कर दिया जाए। जैसा की आपने कहा था ।गुरु जी, की संस्था मे साधना भी सिखाई जाती है, उसके हिसाब से आपका जैसे बात करते हैं वो तो उपकार है लोगों पे। वरन अभी लोगों को पता नहीं है की तंत्र के गुरु कैसे होते हैं। मुझे तो ये समझ नही आता की तुम पैसे देते हो साधना को सीखने के लिए और पैसों के ऐहमियत देख के तुम्हे कोई सिखाता है, और इसलिए डांटता है की बस तुम और बस तुम साधना सफल करो, और तुमलोगों को इससे भी आपत्ति है। जबकि जिन साधनाओ को तुम 3100,9500,8600 इतना देके सीखना चाहते हो, शायद तुम अपना जीवन दे के भी नहीं सिख पाओगे। अगर बस भ्रम मे रह कर अपनी तारीफ़ सुन्नी है तो xxxxxx। गुरु जी मेरी इक्षा है की मेरी ये बात भी लोगों तक पहुंचे।

आपका शिष्ये
- 🙏🙏🙏🙏
नव वर्ष पेड ग्रुप - जनवरी माह 2020

पर्त्येक माह की तरह इस माह भी यह ग्रुप बनेगा, जिसमे अति विलक्षण जानकारी ,

● साधनायें
● टोटके
● ध्यान क्रियायोग योगनिद्रा
● आयुर्वेद
● तंत्र मंत्र यंत्र
● अध्यात्म विज्ञान
● ज्योतिष
● हस्तरेखा
★ और विशेष रहेगा

यह नव वर्ष का पेड ग्रुप है इसलिए इसमे कुछ निशुल्क भी मिलेगा साधकों को वह क्या होगा वह साधकों को माह के अंत मे पता चलेगा ।

विशेष सबसे अंत मे है

हठ योग के 2 नियंम जो स्वयं शिव ने दिए.......

◆ ◆ ◆ ◆ साधनायें ◆ ◆ ◆ ◆

तंत्र साधना

1. शमशान की 2 साधनायें घर पर करने की विधि
2. माला संस्कार की विधि
3. मूठ चलाने की विधि
4. मारण तंत्र - क्रिया
5. वशीकरण की 3 दिवस साधना
6. धन पिशाच एवं पिशाचिनी एक साथ सिद्ध
7. चांडाल साधना की सिद्धि

मंत्र साधना

1. मैथुनप्रिये योनि यक्षिणी
2. काम कामिनी योगिनी
3. शीर परी इल्म
4. रक्त विभोर पिशाच
5. भूषणी अप्सरा
6. कर्णपिशाचिनी सिद्धि
7. कुलदेवी देवता की सिद्धि

यंत्र निर्माण

1. चंद्र यंत्र
2. स्वप्नेश्वरी यंत्र
3. उन्नति यंत्र
4. सर्व कार्य सिद्धि यंत्र
5. श्री यंत्र
6. चांडिलिनी यंत्र

ज्योतिष एवं हस्तरेखा

1. सर्प दोष निवारण
2. पैतृक दोष मुक्ति
3. मांगलिक दोष
4. दरिद्र योग नाश
5. ग्रह नक्षत्र ज्ञान

क्रियायोग योगनिद्रा एवं ध्यान

1. क्रियायोग से अपने आप मिलने वाली 20 सिद्धियां

2. महावतार बाबा जी का असली नाम और उनके विषय मे जानकारी

3. क्रियायोग से किसी भी ग्रह को कैसे संतुलित करें ।

4. योगनिद्रा से त्रिकालदर्शी बनने की विधि

5. क्रियायोग और योगनिद्रा के कुछ पुराने पोस्ट

6. महावतार बाबा जी और लाहिरी महाशय के बीच की रहस्यमयी बाते

अध्यात्म एवं विज्ञान

1. शिव शक्ति का पूर्ण रहस्य
2. 2 शक्ति पीठ रहस्य
3. 1 ज्योतिर्लिंग रहस्य
4. मंदिर ही क्यों ?
5. अमृत क्या है ? कहाँ से आया ?
6. गीता श्लोक 4
7. सृष्टि का अंत कैसे होगा ।

आयुर्वेद

1. वीर्य गाढ़ा करने
2. लिंग ठोस करना
3. स्किन पर चमक लाना
4. बालों की रक्षा
5. नेत्र शक्ति बढ़ाना


विशेष

1. 2 माहाविधा का ज्ञान
2. सिद्ध साधना का का दर्पण
3. क्योला सिद्धि
4. हठ योग के 2 नियंम जो स्वयं शिव ने दिए

टोन टोटके

1. 2 अति तीव्र टोटके - वशीकरण एव उच्चाटन
2. टोने - झाड़ा और उतारा


जनवरी माह के पेड ग्रुप की धनराषि 3 भाग में विभाजित की गई है ,

शुल्क -

आज से 5 जनवरी - 501 रुपये
11 जनवरी से 20 जनवरी - 640 रुपये
21 जनवरी से 31 जनवरी - 730 रुपये

आप जिस दिनांक में धनराषि जमा करेंगे शुल्क उपर्लिखित अनुसार होगा यह इसलिए किया गया है जिससे साधक समय के महत्व को समझें ।

★★ नोट - पेड ग्रुप का शुल्क आश्रम अनुदान नही है। आश्रम अनुदान हेतु आप अपनी इक्षा अनुसार यथा संभव धनराषि अवश्य प्रदान करें। ★★

●●● यह ग्रुप 31 दिसम्बर की रात में बनाया जाएगा।●●●

Paytm - 8377077139

Bank Account

Name - Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust
Account number - 38017006730
State Bank Of India
IFSC - SBIN0016167
MICR - 226002088
Branch - Southcity, Lucknow
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱

महोदय प्रणाम,
महोदय मेरे आंकलन से आप ने जो निर्णय लिया है वह उचित है और सार्थक है, आपसे दीक्षित हो कर मैं एक छोटी सी सिद्धि प्राप्त कर चुका हूं अतः महोदय मैं अपने अंतर्ज्ञान से यह कहना चाहता अवश्य हूं की जो आपकी गुरुकृपा की चाएं में हैं उन्हें हे गुरुदेव आप कठोर से कठोर रूप में भी शिक्षित करें तो भी कम से कम मुझे उतना ही सुख का अनुभव होगा जो आपके करुणामय व्यवहार से होता है, अतः महोदय आप भी जानते हैं कि जब लोग आप का अपमान किसी भी रूप से करते हैं तो मैं अपने मन का क्रोध आप को whatsapp कर प्रकट करता हूं और आप हमेशा मुझे शांत रहने को कहते हैं , मुझे ये बिल्कुल उचित नहीं लगता कि एक तपस्वी अपना तपोबल जनकल्याण हेतु व्यय भी करता रहे और अपमान भी भोगे, अतः मेरे कोतो बड़ी प्रसन्नता हुई थी आपका निर्णय सुं कर,और मैं तो गुरुवर यह भी नहीं कहूंगा की आप उनलोगों को क्षमा कर दें।
बस आपसे यह कहना है कि मैं हमेशा निस्वार्थ भाव से आप के समर्थन में सदयेव तत्पर हूं।
आपका वत्स,
धन्यवाद।



उत्तर - आप काफी समय पूर्व से जुड़े हैं और मुझे याद है आपको अति विनाशक शक्ति प्राप्त हुई हुई है , आपके समय मे जितने भी साधक जुड़े हैं सबके पास सिद्धियां शेष हैं ।

बहुत समय तक मैंने सारा कुछ देखा समझा और अंत मे इस निष्कर्ष पर आया हूँ कुछ समय अभी भी शेष है मैं नही चाहता साधक मेरे इतने प्रिय स्वरूप से परिचित होने के बाद अब तंत्र स्वरूप से चर्चा करें लेकिन जैसे माँ की इक्षा मंदिर उनका है वो क्या निर्णय लेती हैं वह भी वही जाने ।

मैंने जो भी किया पूरी शिद्दत से किया है तो यह भी उतनी ही शिद्दत से करूँगा ।
Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust pinned «नव वर्ष पेड ग्रुप - जनवरी माह 2020 पर्त्येक माह की तरह इस माह भी यह ग्रुप बनेगा, जिसमे अति विलक्षण जानकारी , ● साधनायें ● टोटके ● ध्यान क्रियायोग योगनिद्रा ● आयुर्वेद ● तंत्र मंत्र यंत्र ● अध्यात्म विज्ञान ● ज्योतिष ● हस्तरेखा ★ और विशेष रहेगा यह नव…»
Namaskar guru ji 🙏🙏🙏
Mujhe app she judhe hue kafi kam samay hue he jo me jan paya......
Guru Ji app jo gayan dete ho , sadhana samagri teyar karte ho ,
you tude jo video teyar karte Ho,
Apne liye sadhan bagera or apne Daly kam karte ho,
Sabhi sadhak ke prashan ke jabab dena
Jo ki kuchh achhe kuchh utpatag prashan....
Jishka app narmi she jabab dena or bhi bahut kuchh kam karte hoge jo App
Itne Karne ki aam adami sub ki bat nahi he
Jishe badle appki alochna karne balo app ke kam bare ek bar sochna chahiye.......
Appka badappan he jo app jo Ham logo gayan dene me lage ho
App chahe to luxury life ji sakte ho
app gayan dene lage ho jiske badle app sadhak log kya depage......
App nishurth app itne achhe tarike she apni bhumika nidha Ho....
Ye bat sabhi ko shochna chahiye Guru Ji bare kuchh bhi bolne she pahele.........
प्रणाम प्रिय सर जी🙏
जैसा की मैं देख पा रहा हु, पिछले कुछ दिनों से आपके बारे में कुछ व्यक्ति गलत राय दे रहे हैं।  
पिछले साल भी दिवाली के आस पास कुछ ऐसा ही हुआ था आप के साथ, संस्था का हिसाब किताब मांगकर आपको परेशान किया गया था।  
२०१९ में जो नए लोग जुड़े है वो आपके बारे में ठीक से जानते नहीं है, इनमे ऐसे साधक ज्यादा है जीनको फटाफट सफलता चाहिए, बस अपना काम निकल जाये इस भावना से आपसे जुड़ते है और जब स्वयं की गलतियों की वजह से कुछ हासिल नहीं होता तो आपके ऊपर भड़ास निकालते है।  
योगीजी एवं आपके मार्गदर्शन में कोई भी कमी नहीं है।  
जैसे जैसे नए साधक जुड़ते जायेंगे, अलग अलग तरीके से आरोप तो होंगे ही भविष्य में भी।
१०० में से ५-१० साधक ही संस्था से जुड़ पाते है, नए साधक आएंगे, कुछ दिन रुकेंगे और आरोप लगाके चले जायेंगे किसी और जगह। ऐसे लोग भटकते ही रहेंगे
अतः आप विचलित न हो।
हम आपके और योगीजी के साथ थे, है और रहेंगे।  

मेरा आपसे निवेदन है की नए साधको के लिए संस्था की तरफ से कुछ नियमावली बनायीं जाये।
क्योकि नए साधक वीडियो में साधना के लाभ देख के बिना साधना की बारीकियों को समज के साधना उठाते है फिर आगे क्या होता है सब को पता ही है।
हालाँकि सभी नियम समय समय पर हमेशा बताये है पर आजकल सबको स्पून फीडिंग चाहिए।
नियम जैसे की,
जब तक कम से कम १५ मिनट का ध्यान न हो तब तक कोई भी राजसिक साधना शुरू न करे।
जो साधनाये ज्यादा दिन की है वो करने से पहले मूलबंध, वज्रोली क्रिया इत्यादि सिख ले।
यहाँ बिना साधना के एक महीना ब्रह्मचर्य नहीं रख पाते तो साधना काल में ब्रह्मचर्य रख पाने की सम्भावना लगभग न के बराबर ही है।
समर्पण का भाव हो, न की लेन देन का।  
प्रत्यक्षीकरण की साधना में कई महीने भी लग सकते है अतः इनमे धैर्य की अत्यधिक आवश्यकता है।
ग्रहो के तंत्र धारण करने की राय दी है तो वो धारण करने ही चाहिए, साधना काल में अगर कुछ दिन भी ग्रहयोग ख़राब होते है तो आखरी पड़ाव में भी साधना ख़राब हो सकती है।
अब तक की सभी प्रश्नोत्तरी नए साधक को २-३ बार तो अवश्य पढ़नी चाहिए।
साधना से पहले नकारात्मकता है तो तंत्र जल अवश्य ले।
पेड ग्रुप में 31 दिसंबर को जोड़ा जाएगा सभी साधकों को ।
जिस क्रिया के माध्यम से साधक ने किया घंटों तक संभोग वह जानकारी दिसंबर माह के पेड ग्रुप में अभी प्रकाशित की गई है ।

साथ ही साथ आप इस माह के पेड ग्रुप के अन्य सभी पोस्ट भी पढ़ सकेंगे ।

शुल्क 501 रुपये ।
इस माह से पेड ग्रुप का गुप्त मेसज करने के तरीके मे बदलाव किया जाएगा ।
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️

गुरुदेब अपने इस माह से पेड ग्रुप की धनराषि में बढ़ोतरी की है 10 जनवारी के बाद पैसा जमा कीने वालो के लिए ऐसा काहे ?


उत्तर -
आपका प्रश्न और भाषा दोनों ही कोमल एवं संतुलित हैं लेकिन

जब साधक शुरू में ग्रुप जॉइन करते हैं तब कुछ ही प्रश्न करते हैं , लेकिन जब दस दिन बाद जॉइन होते हैं तो वह अचानक से अनेकों प्रश करते हैं इसलिए यह नियम बनाया गया है ।

धनराषि आपसे क्यों ली जाती है क्योंकि आपको समय दिया जाता है आपको पैसा किस बात का मिलता है नौकरी करने में अपना समय और ऊर्जा देने का वही तरीका यहां भी है ।

ऊर्जा का समस्या मेरे साथ नही है पिछले एक माह से मैं 24 घंटे में 3 घंटे ही सो पाता हूँ लेकिन फिर भी वह सारे कार्य कर रहा हूँ जो आवश्यक हैं ।

अब कई साधकों के मन मे प्रश्न होगा कि हल्दी की माला बाजार में 150 से 300 रुपये तक कि मिलती है फिर संस्था 1280 रुपये क्यों लेती है सिर्फ संस्कार करने का ?

नही मित्र, ऐसा नही है । संस्था के व्यक्ति का आपको समय देने का पूर्ण राशि है ।

संस्था द्वारा सब्स पहले माला ली जाती है ,
उसके बाद उसे 1 सप्ताह संस्कार किया जाता है उसके बाद उसे सुरक्षित रखा जाता है
जब कोई साधक की इक्षा होती है तब उन्हें भेजा जाता है ।

इसके बाद जब तक वो साधना करते हैं उनके प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है इस कारण से यह शुल्क निर्धारित किया जाता है ।


अब जो साधक ध्यान क्रियायोग आदि करते हैं उन्हें यह संमझने में समय नही लगेगा अन्य साधकों को थोड़ा समय लग सकता है ।
Forwarded from Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust (Dewanshu)
नव वर्ष पेड ग्रुप - जनवरी माह 2020

पर्त्येक माह की तरह इस माह भी यह ग्रुप बनेगा, जिसमे अति विलक्षण जानकारी ,

● साधनायें
● टोटके
● ध्यान क्रियायोग योगनिद्रा
● आयुर्वेद
● तंत्र मंत्र यंत्र
● अध्यात्म विज्ञान
● ज्योतिष
● हस्तरेखा
★ और विशेष रहेगा

यह नव वर्ष का पेड ग्रुप है इसलिए इसमे कुछ निशुल्क भी मिलेगा साधकों को वह क्या होगा वह साधकों को माह के अंत मे पता चलेगा ।

विशेष सबसे अंत मे है

हठ योग के 2 नियंम जो स्वयं शिव ने दिए.......

◆ ◆ ◆ ◆ साधनायें ◆ ◆ ◆ ◆

तंत्र साधना

1. शमशान की 2 साधनायें घर पर करने की विधि
2. माला संस्कार की विधि
3. मूठ चलाने की विधि
4. मारण तंत्र - क्रिया
5. वशीकरण की 3 दिवस साधना
6. धन पिशाच एवं पिशाचिनी एक साथ सिद्ध
7. चांडाल साधना की सिद्धि

मंत्र साधना

1. मैथुनप्रिये योनि यक्षिणी
2. काम कामिनी योगिनी
3. शीर परी इल्म
4. रक्त विभोर पिशाच
5. भूषणी अप्सरा
6. कर्णपिशाचिनी सिद्धि
7. कुलदेवी देवता की सिद्धि

यंत्र निर्माण

1. चंद्र यंत्र
2. स्वप्नेश्वरी यंत्र
3. उन्नति यंत्र
4. सर्व कार्य सिद्धि यंत्र
5. श्री यंत्र
6. चांडिलिनी यंत्र

ज्योतिष एवं हस्तरेखा

1. सर्प दोष निवारण
2. पैतृक दोष मुक्ति
3. मांगलिक दोष
4. दरिद्र योग नाश
5. ग्रह नक्षत्र ज्ञान

क्रियायोग योगनिद्रा एवं ध्यान

1. क्रियायोग से अपने आप मिलने वाली 20 सिद्धियां

2. महावतार बाबा जी का असली नाम और उनके विषय मे जानकारी

3. क्रियायोग से किसी भी ग्रह को कैसे संतुलित करें ।

4. योगनिद्रा से त्रिकालदर्शी बनने की विधि

5. क्रियायोग और योगनिद्रा के कुछ पुराने पोस्ट

6. महावतार बाबा जी और लाहिरी महाशय के बीच की रहस्यमयी बाते

अध्यात्म एवं विज्ञान

1. शिव शक्ति का पूर्ण रहस्य
2. 2 शक्ति पीठ रहस्य
3. 1 ज्योतिर्लिंग रहस्य
4. मंदिर ही क्यों ?
5. अमृत क्या है ? कहाँ से आया ?
6. गीता श्लोक 4
7. सृष्टि का अंत कैसे होगा ।

आयुर्वेद

1. वीर्य गाढ़ा करने
2. लिंग ठोस करना
3. स्किन पर चमक लाना
4. बालों की रक्षा
5. नेत्र शक्ति बढ़ाना


विशेष

1. 2 माहाविधा का ज्ञान
2. सिद्ध साधना का का दर्पण
3. क्योला सिद्धि
4. हठ योग के 2 नियंम जो स्वयं शिव ने दिए

टोन टोटके

1. 2 अति तीव्र टोटके - वशीकरण एव उच्चाटन
2. टोने - झाड़ा और उतारा


जनवरी माह के पेड ग्रुप की धनराषि 3 भाग में विभाजित की गई है ,

शुल्क -

आज से 5 जनवरी - 501 रुपये
11 जनवरी से 20 जनवरी - 640 रुपये
21 जनवरी से 31 जनवरी - 730 रुपये

आप जिस दिनांक में धनराषि जमा करेंगे शुल्क उपर्लिखित अनुसार होगा यह इसलिए किया गया है जिससे साधक समय के महत्व को समझें ।

★★ नोट - पेड ग्रुप का शुल्क आश्रम अनुदान नही है। आश्रम अनुदान हेतु आप अपनी इक्षा अनुसार यथा संभव धनराषि अवश्य प्रदान करें। ★★

●●● यह ग्रुप 31 दिसम्बर की रात में बनाया जाएगा।●●●

Paytm - 8377077139

Bank Account

Name - Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust
Account number - 38017006730
State Bank Of India
IFSC - SBIN0016167
MICR - 226002088
Branch - Southcity, Lucknow
इस प्रकार मिलती है पेड ग्रुप को प्राथमिकता


1. पेड ग्रुप के सभी चैट्स आर्चीवेद रहते हैं ।

2. सबसे पहले और सबसे ऊपर इनके चैट रहते हैं।

3. सबसे पहले इन्हें उत्तर मिलता है फिर अन्य को।

4. इन्हें एक नए तरीके दिए जाते हैं अर्जेंट मेसज के ।
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢


आप इतनी मेहनत करते हो सिर्फ 3 घंटे सोते हो तो आपने इतनी कम नींद के बाद भी कैसे ये हासिल किया


उत्तर - यहां मैं अपनी बड़ाई नही कर रहा हूँ लेकिन प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही होती है सभी कार्यकर्त्ता जितने शिविर में रहते हैं वह भी इतनी ही नींद में 4 दिन का समय काट ते है ।

अब यह कैसे संभब है मैं कैसे रह सकता हूँ इस तरह से , बहुत ज्यादा गहराई में समझाने के लिए तो वीडियो बनान पड़ेगा कम शब्दों में संमझने ।

तन मन धन

यह तीनो शरीर से संबंधित हैं, लेकिन धन को पैसा बोला शुरू किया गया कुछ अज्ञानियों द्वारा ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते थे कि धन सब्स आवश्यक है ।

तन और मन नाब शरीर से हैं तो धन बाहर किए हो सकता है ,

धन बोलते है वह कॉस्मिक तरंग को जो मेरु शीर्ष के माध्यम से शरीर मे आती है उसका सब्स अधिकः आना सोते वक्त होता है जिसके कारण यह पूर्ण शरीर कार्य करता है , अब यदि आपको इसे कम। समय मे ज्यादा लेना है उसके लिए

क्रिगायोग विज्ञान के कुछ नियम है जिनका पालन करना होता है ,

आहार
यम नियम ध्यान धारणा आदि । पूर्ण नही बस इतने ही । जिसके बाद धन की गति तेज होती है शरीर मे और आप 3 घंटे की नींद भी बहुत हो जाएगी और 2 घण्टे का क्रिया ।
📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢


गुरु जी धन , पैसे को लेकर मेरा भी दिमाग साथ नही देता था, जो सामान्य अवधारणा है।
आपने बहुत अच्छा एक्सप्लेन किया।
आप सचमुच बहुत बहुत ज्ञानी पुरुष है।
कितना ज्ञान है गुरु जी आपको। बहोत बहोत उत्तम।
मान गए गुरुजी।



उत्तर - जब इसी धन का प्रवेश शरीर मे आना रुक जाता है उसे निधन कहते हैं , और प्राणवायु के निकलने पर मृत्यु , चेतना के अभाव में मरण ।
।। पेड ग्रुप के सभी साधक निश्चिन्त रहें ।।

।। आप सभी के चैट को archived किया गया है आप सभी को 31 दिसंबर को एक साथ जनवरी माह के पेड ग्रुप में जोड़ा जाएगा ।।


सभी साधकों को जनवरी माह का पेड ग्रुप जॉइन करना चाइए यह मेरी व्यक्तिगत सलाह है सबको क्योंकि इस बार जो साधनायें आएंगे उनमें सामग्री का उपयोग कम और आसानी से मिलने वाली चीज़ों का उपयोग अधिकः है ।

इस बार नए वर्ष के उपलक्ष्य में आपको कुछ उपहार भी मिलेंगे पेड ग्रुप के साधकों को जिस प्रकार से दीवाली पर भेजे गए थे


अतः जॉइन ज़रूर करें , जिससे आप इस बार कुछ नया प्राप्त कर सकें ।