Rajasthangyan
6.61K subscribers
1.48K photos
2 videos
484 files
11.4K links
Download Telegram
Today's Current Affairs Added
भारत ने मालदीव सरकार को 25 करोड डॉलर की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई
भारत के औषधि महानियंत्रक ने सी.आर.आई.एस.पी.आर. जांच को वाणिज्यिक रूप से शुरू करने की मंजूरी दी
कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
संसद ने कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पारित किया
फिक्‍की द्वारा भारत-जापान रिपो‍र्ट जारी
कंपनी लॉ कमेटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा : अध्यक्ष राजेश वर्मा
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के नए चीफ बने अनिल धस्माना
आईआईआईटी भुवनेश्वर के छात्रों ने आम आदमी के लिए बनाई सस्ती वेंटिलेशन डिवाइस 'Swasner'
माल ढुलाई को बढ़ावा देने और अधिक ग्राहकों को जोड़ने के उपायों के तहत दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने "Freight Seva" ऐप लॉन्च किया
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौडा ने राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली, श्री गौडा कर्नाटक से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं
सामाजिक न्‍याय मंत्रालय मादक पदार्थों की मांग घटाने के लिए राष्‍ट्रीय कार्य योजना लागू करेगा
नोएडा या ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार
ओरेकल और वॉलमार्ट के बीच संभावित करार को मंजूरी
पटना में आरडीसी विकसित करेगा देश का पहला न्यूटिशनल विलेज
इंडोनेशिया में मिले दुर्लभ जावा गैंडे के बच्चे
छत्तीसगढ़ में मिली दुर्लभ प्रजाति ‘टरमाइट हिल गीको’ की छिपकली
जापान में क्वाड देशों के साथ बैठक करेगा भारत
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने ऋण वितरण कार्यक्रम “अर्थिका स्पंदना” (Arthika Spandana) शुरू किया है -
ओडिशा
पश्चिम बंगाल
उत्तर प्रदेश
कर्नाटक
4
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने विभिन्न सहकारी संस्थानों के माध्यम से 39,300 करोड़ रुपये के ऋण को वितरित करने के लिए “Arthika Spandana” कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस योजना के तहत, कृषि क्षेत्र में 15,300 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा, जबकि गैर-कृषि क्षेत्र के लिए 24,000 करोड़ रुपये की राशि रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने 50 लाभार्थियों को ऋण का चेक सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने सहकारी संस्थाओं को यह ऋण कोविड-19 और बाढ़ के समय लोगों की मदद करने के लिए दी है।
“A promised land” पुस्तक के लेखक कौन हैं -
बराक ओबामा
जस्टिन ट्रूडो
स्कॉट मॉरिसन
बोरिस जॉनसन
1
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के संस्मरण का पहला खंड चुनाव के दिन दो सप्ताह बाद 17 नवम्बर को सामने आयेगा। इसे ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ नाम दिया गया है और इसमें व्हाइट हाउस में उनके ऐतिहासिक उदय और कार्यालय में उनके पहले कार्यकाल के बारे में जानकारी होगी। दूसरे खंड की प्रकाशन तिथि अभी तय नहीं हुई है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत किस देश में हुई है -
यूएई
सऊदी अरब
कतर
बहरीन
1
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में हुई। पहला मैच रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस और एम.एस. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। कोविड-19 संकट के कारण, टूर्नामेंट को खाड़ी देश में स्थानांतरित कर दिया गया है और तीन स्थानों: अबू धाबी, शारजाह और दुबई में आयोजित किया जाएगा।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
मारवाड़ के राव मालदेव का उत्तराधिकारी कौन था -
राम सिंह
चन्द्रसेन
उदय सिंह
कल्याणमल
2
दूध बावड़ी कहां स्थित है -
रतनगढ़
लुणकरणसर
देवारी
माऊण्ट आबू
4
गणेश्वर सभ्यता का उत्खनन कार्य किसकी देखरेख में किया गया -
एच. डी. सांकलिया
ए. एन. घोष
वी. एन. मिश्रा
आर. सी. अग्रवाल
4
लोक वाद्य यंत्र ‘टामक’ राजस्थान के किस सांस्कृतिक क्षेत्र से सम्बंधित है -
मेवाड़
वागड़
मेवात
मेरवाड़ा
3
प्रसिद्ध चित्रकार साहिबराम राजस्थानी चित्रकला की किस शैली से संबंधित है -
किशनगढ़
नाथद्वारा
जोधपुर
जयपुर
4
‘ताल छापर’ अभयारण्य जिसके लिए प्रसिद्ध है, वह है -
बाघ
भालू
कृष्ण मृग
हाथी
3
राजस्थान में मध्यश्रेणी की गरारडा सिंचाई परियोजना किस जिले में प्रस्तावित है -
कोटा
बूंदी
बारां
झालावाड़
2
राजस्थान के कितने जिलों को ‘मरू जिला’ बोला जाता है -
12
13
14
15
1
राजस्थान राज्य का कौन-सा जिला हरियाणा राज्य के हिसार जिले की सीमा को छूता है -
हनुमानगढ़
चूरू
झुंझुनू
सीकर
1
कोयला भण्डार जो बीकानेर में स्थित नहीं है, वह है -
बरसिंहसर
पलाना
कपूरड़ी
गुरहा
3
https://www.rajasthangyan.com
Yesterday Live test Correction Please!
राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में सर्वाधिक बार शपथ किसने ली -
(अ) मोहनलाल सुखाड़िया एवं हरिदेव जोशी
(ब) हरिदेव जोशी एवं भैरोसिंह शेखावत
(स) भैरोसिंह शेखावत एवं हरीलाल देवपुरा
(द) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
उत्तर मोहनलाल सुखाड़िया एवं हरिदेव जोशी
राजस्थान के मुख्यमंत्री : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=74
Result : https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
#Computer
बूटिंग अनुदेश संग्रहित होते है:
फ्लाॅपी डिस्क
राॅम
रैम
ऑपरेटिंग सिस्टम
2
डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है -
इनपुट व आउटपुट चक्र
इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
केवल आउटपुट चक्र
2
प्रोस्सड डेटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह ______ है।
इनफोरमेशन सेट
नोलेज
राॅ डेटा
स्टेटिस्टिकल डेटा
2
एक ट्रांजैक्शन फाईल स्टोर करती है -
डाटा जो शायद ही कभी बदलता हो
डाटा जो कभी नहीं बदलता
डाटा जो अक्सर बदलता है
डाटा जिसमेें गलती हो
3
एम. एस एक्सेस में डेटाबेस को किस एक्सटेन्शन के साथ सेव करते है -
.msa
.dbm
.mdb
.mss
3
PDF _____ का लघुरूप है -
प्रिंटेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
पोर्टेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
प्रिंटेबल डाटा फाॅर्मेट
पोर्टेबल डाटा फाॅर्मेट
2
ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (ओ एस आई) माॅडल की पहली लेयर है -
फिजिकल लेयर
लिंक लेयर
ट्रान्सपोर्ट लेयर
नेटवर्क लेयर
1
निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है -
मोजे़क
मोज़िला
नेटस्केप
इंटरनेट एक्सप्लोरर
3
IPV6 एड्रेस का साइज होता है -
264 बिट्स
128 बिट्स
64 बिट्स
32 बिट्स
2
ई.मेल सर्वर के मध्य कौनसा प्रोटोकाॅल काम में आता है -
एफ टी पी
एम टी एम पी
एच टी टी पी
एस एम टी पी
4
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com
Today's Current Affairs Added
नरेंद्र मोदी ने 30 वें प्रथम आईजी नोबेल पुरस्कार समारोह में चिकित्सा शिक्षा के लिए आईजी नोबेल पुरस्कार 2020 (नोबेल पुरस्कार का एक व्यंग्य) जीता
कोविड-19 के दौरान चुनाव कराने के अनुभवों को साझा करने के लिए दुनियाभर के लोकतंत्र एक साथ आए
एफएसीटी और आईटीआई कलामासरी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
प्रधानमंत्री ने बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए परियोजना का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने बिहार में 14,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
जेंडया बनीं सबसे कम उम्र में एमी अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री
इटली ओपन टेनिस में, महिला सिंगल्‍स खिताब सिनोमा हालेप ने जीता
नोवाक जोकोविच ने इटालियन ओपन में मेन्स सिंगल्स इवेंट जीता
आम जनता के लिये खुला ताजमहल
भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो फेरी सेवा शुरू
संसद ने विदेशी अंशदान नियमन संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी
ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों के लिए अब परमिट की आवश्यकता नहीं
तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ने आज राज्‍य में 3401 सार्वजनिक वितरण की चलंत दुकानों अम्‍मा मोबाइल राशन शॉप की शुरुआत की
पहली बार भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर तैनात होंगी महिला अफसर सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
एसबीआई ने असम में महिला स्व-रिलायंस कार्यक्रम Mahila Atmanirbharshil Aachani शुरू किया
वित्त मंत्रालय का अनुमान, वर्ष 2022 में 19 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी GDP
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020" महोत्सव के लिए लोगो और गीत का अनावरण किया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उनके द्वारा जारी किए गए अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के पहले पृष्ठ पर "19 सितंबर 1949 के सड़क यातायात के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" की मोहर लगाने की सलाह दी
एसबीआई कार्ड ने Google के साथ अपने सहयोग की घोषणा की ताकि कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग Google पे प्लेटफॉर्म पर कर सकें
वीजा और आईफंडवूमन ने महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए भारत में एक अनुदान कार्यक्रम शुरू किया
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष में टोरंटो में हुआ निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
भारत के निजी जेट विमान के लिए पहला विशेष टर्मिनल का उद्घाटन किस हवाई अड्डे पर किया गया है -
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
विशाखापत्तनम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
2
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश के पहले विशेष सामान्य विमानन (चार्टर्ड) टर्मिल का उद्घाटन किया। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा निर्मित यह चार्टर्ड टर्मिनल उड्डयन क्षेत्र को और मजबूती देगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) दुनिया के उन गिने-चुने एयरपोर्ट में शामिल हो गया है, जहां निजी विमानों के लिए अलग टर्मिनल की व्यवस्था की गई है। इससे निजी विमानों के यात्रियों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। साथ ही उनकी निजता भी सुरक्षित रहेगी। नए टर्मिनल से हर दिन 150 निजी विमान उड़ान भर सकेंगे।
रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को किस संगठन का नया अध्यक्ष बनाया गया है -
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन
अनुसंधान और विश्लेषण विंग
इंटेलिजेंस ब्यूरो
राजस्व खुफिया निदेशालय
1
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) का नया प्रमुख बनाया गया है। अनिल धस्माना शनिवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा और वे एनटीआरओ को अपनी सेवा देते रहेंगे। एनटीआरओ तकनीकी संस्था है, जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है। यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है।
भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को कितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है -
12 करोड़ डॉलर
15 करोड़ डॉलर
25 करोड़ डॉलर
30 करोड़ डॉलर
3
भारत ने मालदीव सरकार को कोविड-19 महामारी के कारण हुए आर्थिक असर से निपटने के लिए बजटीय सहायता के रूप में 25 करोड डॉलर की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई है। मालदीव सरकार के विदेश मंत्रालय में इस आदान-प्रदान को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद, वित्‍त मंत्री इब्राहीम अमीर, उच्‍चायुक्‍त संजय सुधीर और माले स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भरत मिश्रा इस अवसर पर मौजूद थे। पच्चीस करोड़ डॉलर की यह बजटीय सहायता मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहीम मोहम्‍मद सॉलेह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मालदीव में उत्‍पन्‍न कठिन आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए आर्थिक सहायता की मांग के बाद उपलब्‍ध कराई गई है।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
राष्ट्रीय सड़क मार्ग नं. 3 पर कौनसा नगर स्थित है -
जयपुर
धौलपुर
अजमेर
अलवर
2
राजस्थान के किस जिले में ‘कायलाना झील’ स्थित है -
अजमेर
जोधपुर
कोटा
बूंदी
2
‘सावन-भादों सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है -
बूंदी
उदयपुर
कोटा
जोधपुर
3
‘राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान’ कहां स्थित है -
तारानगर
अविकानगर
गंगानगर
राजनगर(राजसमंद)
2
रास्थान में सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम (डी.पी.ए.पी.) ........ जिलों में चलरहा है -
10
12
13
15
3
राजस्थान की किस झील में ‘बारह दरी’ स्थित है -
फाॅयसागर
फतेहसागर
अनासागर
ढेबर झील
3
राजस्थान का निम्न में से कौनसा जिला है, जिसमें अरावली पहाड़ियों का विस्तार नहीं है -
जालौर
सीकर
अलवर
झुंझुनू
1
राजस्थान का जिला, जो गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा को स्पर्श करता है, वह है -
जालौर
डूंगरपुर
बांसवाड़ा
बाड़मेर
1
निम्नलिखित में से राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदियां कौनसी हैं -
कांतली, साबी, कालीसिंध, कोठारी
कालीसिंध, चंबल, कोठारी, जाखम
कांतली, मसूरदी, साबी, बाणगंगा
मोरेल, पार्वती, सोम, चंबल
3
https://www.rajasthangyan.com
#Hindi
‘प्रार्थी’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -
प्रा
प्र
प्रथ्
प्रः
2
‘इक’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है -
सात्विक
नैमित्तिक
दैनिक
मोहक
4
निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द ‘शंकर’ का पर्यायवाची नहीं है -
शशधर
भूतेश
वामदेव
त्रिलोचन
1
निम्न में से कौनसा विलोम-युग्म सही नहीं है -
इष्ट - अनिष्ट
आशा - निराशा
उर्वर - ऊसर
आधुनिक - नवीन
4
‘पतंग’ शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त नहीं होता है -
सूर्य
पक्षी
कनकौआ
वादक
4
स्मरण और विद्वान शब्दों के लिए उचित विकल्प चुनिए -
याददाश्त - सुधि
सुधि - सुधी
सुधी - सुधि
विद्युत - विद्वत
2
‘निशाकर - निशाचर’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है -
चन्द्रमा - राक्षस
राक्षस - चन्द्रमा
विचरण - निशि
रात - दिन
1
इनमें शुद्ध शब्द कौनसा है -
शारांश
शारांस
सारांस
सारांश
4
‘वह दृश्य देख मेरी आँख में आँसू आ गया।’ वाक्य में अशुद्धि का कारण है -
लिंग संबंधी
अनुपयुक्त शब्द के कारण
सर्वनाम संबंधी
वचन संबंधी
4
‘भगवान द्वारा हमारी रक्षा की जाती है।’ वाक्य किस वाच्य से संबंधित है ?
कर्तृवाच्य
कर्मवाच्य
भाववाच्य
कर्मधारय वाच्य
2
Practice 1000+ Hindi Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Hindi
Today's Current Affairs Added
1.डी.आर.डी.ओ. ने अभ्‍यास नाम के तेज रफ्तार एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट यान का सफल उडान परीक्षण किया
2.सरकार ने विश्व गेंडा दिवस के अवसर पर एक सींग वाले गेंडों के लिए राष्ट्रीय संरक्षण रणनीति शुरू की
3.मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की जा रही है
4.तमिलनाडु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचैन और साइबर स्पेस पॉलिसी पर नीतियों वाला पहला भारतीय राज्य बना
5.टिहरी झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ITBP ने उत्तराखंड सरकार के साथ भागीदारी की
6.जम्मू-कश्मीर ने किश्तवाड़ हवाई पट्टी के संचालन के लिए सेना के साथ समझौता ज्ञापन किया
7.ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से वैश्विक समुद्र स्तर 15 इंच बढ़ जाएगा:नासा
8.डॉ गिरिजा शंकर मुंगाली को एशियाई फुटबॉल परिसंघ की टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में चुना गया
9.ओ-स्मार्ट योजना: 25 हिंद महासागर देशों में सेवाएं प्रदान करने वाली सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र
10.एचडीएफसी बैंक ने की वीडियो KYC सुविधा की शुरुआत
11.वोल्वो कार इंडिया ने लॉन्च की वोल्वो कार फाइनेंसियल सर्विस
12.IDFC म्यूचुअल फंड ने शुरू किया 'SIP In Fixed Income' अभियान
13.HCL और Google क्लाउड ने HCL के एक्टियन के लिए की साझेदारी का विस्तार करने की घोषणा
14.पूर्व रक्षा मंत्री बाह एनडॉ को माली के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नामित किया
15.नागपुर में कोरोणा संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए अलग अस्‍पताल बनाया गया
16.किसानों की समस्याएं कम करेगा पीक पहानी मोबाइल ऐप : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
17.राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 24 सितंबर, 2020 को वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान करेंगे
18.कोविड-19 की नई टेस्ट का नामकरण मशहूर फिल्मकार सत्यजित राय के उपन्यास के चर्चित पात्र ‘फेलूदा’ पर किया गया है
19.बीएचयू ने इसरो के लिए दुनिया का सबसे क्षमतावान कार्बन एरोजेल हाइड्रोजन स्टोरेज विकसित किया
20.एयरबस 2035 तक दुनिया का पहला वाणिज्यिक हाइड्रोजन विमान लॉन्च करेगी
21.आंध्र प्रदेश में काकतीय राजवंश के द्वारा निर्मित एक मंदिर को स्थानीय देवी दुर्गा के मंदिर में बदल दिया गया
22.ब्लैक होल के चारों तरफ एक्स-रेज मिलीं
23.2024 तक चंद्रमा पर मानव मिशन भेजेगी अंतरिक्ष एजेंसी नासा
24.कोमोडो ड्रैगन जिसे दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली कहा जाता अगले कुछ दशकों में विलुप्त हो सकता
25.केयर 4 चेंदमंगलम द्वारा बेंगलुरू में चेंदमंगलम साड़ी का प्रदर्शन
26.साइनोबैक्टीरिया द्वारा उत्पादित विषाक्त पदार्थों के कारण इस वर्ष बोत्सवाना में 300 से अधिक हाथियों की मृत्यु
27.नेपाल के महान पर्वतारोही आंग रीता शेरपा का निधन
28.असम म्यूजिशियन बिभुरंजन चौधरी का निधन
29.अमेरिका: सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस गिंसबर्ग का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने राज्य में बैटरी से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सब्सिडी योजना की घोषणा की है -
हिमाचल
उत्तराखंड
मेघालय
गुजरात
4
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि ने ई-वाहनों के लिए एक योजना की घोषणा की है। यह राज्य में बैटरी चालित दोपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा। गुजरात में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह घोषणा की गई है। सरकार उन छात्रों को 12,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी, जो कक्षा 9 से कॉलेज तक पढ़ाई कर रहे हैं और जो बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों का उपयोग करेंगे। सरकार के लक्ष्य के अनुसार लगभग 10,000 छात्र इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। व्यक्तिगत और संस्थागत लाभार्थियों को तीन-पहिया ई-रिक्शा के लिए 48,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी के तहत लगभग 5000 ई-रिक्शा प्रदान किए जाएंगे। ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने की योजना के तहत 50 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। ये घोषणाएं राज्य में जलवायु परिवर्तन विभाग के स्थापना दिवस और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की गईं।
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन ‘ब्लू फ्लैग’ के लिए भारत के कितने समुद्र तटों को अनुशंसित किया गया है -
पांच
सात
आठ
दस
3
समुद्री तटों को पर्यावरण के लिहाज से स्वच्छ और सुरक्षित बनाने को लेकर छिड़ी मुहिम के बीच पर्यावरण मंत्रलय ने देश के आठ समुद्री तटों को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग के दर्जे में शामिल करने की सिफारिश की है। यह दर्जा उन्हीं समुद्री तटों को मिलता है, जो साफ-सुथरे होने के साथ हर तरह से सुरक्षित होते हैं। साथ ही उनका रखरखाव और प्रबंधन भी बेहतर होता है। जिनकी सिफारिश की गई है, उनमें गुजरात के शिवराजपुर, ओडिशा का गोल्डन तट, केरल का कप्पड़, आंध्र प्रदेश का रुशीकोंडा, कर्नाटक का पदुबिद्री और कसरकोद के साथ अंडमान एवं निकोबार और दमन-दीव के एक-एक तट हैं। अब तक देश के एक भी तट को यह दर्जा प्राप्त नहीं है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को विश्व कोस्टल दिवस पर इसकी घोषणा की। ब्लू फ्लैग किसी भी समुद्री तट यानी बीच को दिया जाने वाला एक खास तरीके का प्रमाण-पत्र होता है जो ‘फाउंडेशन फॉर एनवॉयरमेंटल एजुकेशन’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन द्वारा दिया जाता है। इस संगठन का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता के जरिये सतत विकास को बढ़ावा देना है। डेनमार्क के कोपनहेगन शहर स्थित इस संगठन द्वारा ‘ब्लू फ्लैग’ सर्टिफिकेट की शुरुआत वर्ष 1985 में की गई थी।
भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किन दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा -
सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
सब लेफ्टिनेंट पूजा बजाज और सब लेफ्टिनेंट मोनिका राय
सब लेफ्टिनेंट शीना गर्ग और सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी
सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह और सब लेफ्टिनेंट अमृता त्यागी
1
भारतीय नौसेना के अग्रिम मोर्चे पर तैनात युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती होगी। इन महिला अधिकारियों के युद्धपोतों पर तैनात होने से इनके पराक्रम को पंख लग गए हैं और उन्हें एक समारोह में 'विंग्स' से सम्मानित किया गया है। सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह युद्धपोतों के डेक से संचालन करने वाली भारत की पहली महिला एयरबॉर्न टेक्नीशियन होंगी। कोच्चि की दक्षिणी नौसेना कमान में दोनों भारतीय नौसेना के ऑब्जर्वर कोर्स से पास आउट हुईं। दोनों कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्हें 2018 में नौसेना में कमीशन किया गया था। ये दोनों महिला अफसर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण ले चुकी हैं। वे युद्धपोत पर तैनात हेलीकॉप्टरों से उड़ान भर कर इतिहास रचेंगी। यह एक ऐसा क्षेत्र माना जाता है जहां पुरुष अधिकारियों की ही अब तक तैनाती होती रही है। रीति सिंह हैदराबाद से हैं वहीं सब लेफ्टिनेंट त्यागी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैं।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
मेवाती बोली राजस्थान के ............ क्षेत्रों में बोली जाती है -
अजमेर-ब्यावर
अलवर-भरतपुर
करौली-सवाई माधोपुर
डूंगरपुर-बांसवाड़ा
2
पिछवाई चित्रांकन की विषयवस्तु क्या है -
बारहमाषा
गीतगोविन्द
रासलीला
शिकार
3
राजस्थान में ‘ब्लू पाॅटरी’ कला का सम्बंध किस जिले से है -
बीकानेर
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर
3
नारायणा ......... का जाना-माना केन्द्र है -
बिश्नोई सम्प्रदाय
नाथ सम्प्रदाय
दादू पंथ
रामस्नेही सम्प्रदाय
3
निम्न में से कौन-सा गढ़ सुदर्शनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है -
नाहरगढ़
जयगढ़
सज्जनगढ़
तारागढ़
1
जोगी महल कहां स्थित है -
चित्तौड़गढ़़
मेहरानगढ़
लोहागढ़
रणथम्भौर
4
अकबर ने चित्तौड़ के किले पर कब अधिकार किया है -
25 फरवरी, 1568 ई.
28 फरवरी, 1572 ई.
6 जून, 1575 ई.
15 जनवरी, 1576 ई.
1
पृथ्वीराज चौहान तृतीय के पिता कौन थे -
पृथ्वीराज द्वितीय
अर्णोराज
सोमेश्वर
अजयराज
3
गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है -
कांटली
सरस्वती
आहड़
सिन्धु
1
अकबर की चित्तौड़ विजय के उपरांत मेवाड़ में मुगल शासकों के द्वारा चलाए गए सिक्के कौन से थे -
रूपक
दीनार
सिक्का एलची
द्रम्म
3
https://www.rajasthangyan.com
#Hindi
‘मोहन ने अविनाश को पढ़ाया’ वाक्य में कौनसी क्रिया है ?
प्रेरणार्थक
संयुक्त क्रिया
अकर्मक
सकर्मक
4
‘अभिज्ञ-अविज्ञ’ उचित शब्द युग्म छांटिए -
मूर्ख - पण्डित
विद्वान - भाषाविद्
विधायक - श्रेष्ठ
जानकार - मूर्ख
4
संज्ञा शब्द इतिहास, उपेक्षा, मूल संज्ञा शब्दों के सही विशेषण विकल्प को छांटिए।
इतिहासिक, उपेक्षा
ऐतिहासिक, उपेक्षित
एतिहासिक, अपेक्षित
एैतिहासिक, अपेक्षीत
2
निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द समूह का विकल्प छांटिए।
राजमार्ग, ऋणी, होशियार
श्रीमती, हंसिनी, मूर्ति
षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप
जागृति, दिनांक, प्रभु
3
निम्नलिखित में से गलत विकल्प है -
मैं प्रतिदिन गीता-पाठ करती हूँ। - कर्तृवाच्य
मुझसे इतना दुःख नहीं सहा जाता। - भाववाच्य
मैं इस गर्मी में नहीं सो सकता। - कर्मवाच्य
मज़दूर लकड़ी काट रहा है। - कर्तृवाच्य
3
निम्नांकित किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग है ?
अंकिता खेलकर पढ़ने बैठेगी।
मोहन पत्र लिखता रहा है।
मेघा भोजन कर रही है।
चिड़िया दाना चुग रही है।
1
‘युद्ध की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है।
पिपासु
युयुत्सु
जिज्ञासु
उत्सुक
2
लोकोक्ति व मुहावरे में सही अन्तर है -
मुहावरा पूर्ण वाक्य होता है, लोकोक्ति वाक्यांश मात्र होती है।
लोकोक्ति और मुहावरा, दोनों ही वाक्यांश मात्र होते हैं।
लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है, जबकि मुहावरा वाक्यांश मात्र होता है।
लोकोक्ति और मुहावरा, दोनों ही पूर्ण वाक्य होते हैं।
3
निम्नलिखित में से किस विकल्प में हिंदी समानार्थक नहीं है ?
Gazette = गज़ट
Supplementary = पूरक
Academic = शैक्षणिक
Provided Fund = वेतनविधि
4
‘परमोत्सव’ शब्द में कौनसी संधि है ?
गुण संधि
यण संधि
वृद्धि संधि
दीर्घ संधि
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/
Raj Police Constable Test 1
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Sep 27 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
how to register on website and participate in live test : https://www.facebook.com/watch/?v=346574459829432&extid=4xib39lFuEjBGGwD
Today's Current Affairs Added
1.आईसीएआर के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत होगा “कृतज्ञ” हैकथॉन का आयोजन
2.रेलवे ने 2023 तक बडी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया
3.गूगल पे ने टोकनाइजेशन के साथ कार्ड-आधारित भुगतान के लिए वीज़ा के साथ की साझेदारी
4.केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया जाएगा
5.भारत के आईक्रिएट ने इजरायल के साथ टेक इनोवेशन और स्टार्ट-अप में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
6.‘टाइम’ की साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी भी
7.राजस्थान में पहले चरण की दूसरी मेट्रो सेवा शुरू
8.राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष का उपयोग करने की सीमा को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया
9.अक्टूबर में प्रकाशित होगी रोमिला थापर द्वारा लिखित “Voices Of Dissent” नई बुक
10.मशहूर शेफ विकास खन्ना ने लिखी “Kitchens Of Gratitude” बुक
11.भारत में वैश्विक मल्टी-स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म ‘युवाह: जनरेशन अनलिमिटेड’
12.भारतीय नौसेना ने रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के साथ मिलकर शुरू किया पैसेज अभ्यास
13.शिवांगी राफेल उड़ाने वाली देश की पहली महिला
14.शुचि योजना : धनराशि आवंटित नहीं किये जाने के कारण क्रियान्वयन नहीं हो सका
15.पूर्व क्रिकेटर ऐश बार्टी ने जीती गोल्फ क्लब चैंपियनशिप
16.कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) को घरेलू परिवहन के लिए तरल ऑक्सीजन के आवागमन हेतु आईएसओ टैंक कंटेनरों का प्रयोग करने की अनुमति दी गई
17.केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने के लिए मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की
18.न्याय विभाग ने टेली-लॉ कार्यक्रम पर सफलता की कहानियों की पहली पुस्तिका का ई-संस्करण 'रीचिंग द अनरिच्‍ड - वॉइसेज ऑफ द बेनिफिसिएरीज' शीर्षक के तहत जारी किया
19.श्री राधा मोहन सिंह ने केवीआईसी की कुम्‍हार सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बिहार के 150 कुम्‍हार परिवारों को इलैक्ट्रिक चाक वितरित किए
20.एनएचआईडीसीएल ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग पर शीघ्रता से डीपीआर कार्य प्रारंभ किया
21.एआईसीटीई ने गेट और नेट परीक्षा में भू-स्थानिक को एक विषय के रूप में शामिल करने की स्वीकृति दी
22.बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली
23.वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जी -20 के व्यापार और निवेश मंत्रियों की आभासी बैठक में हिस्सा लिया
24.सीसीआई ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा मेडलाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण और मेडलाइफ शेयरधारकों द्वारा एपीआई होल्डिंग्स की 19.59 प्रतिशत तक की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
25.डॉ. हर्षवर्धन ने की 'आरोग्य मंथन' 2.0 की अध्यक्षता
26.बजाज फिनसर्व ने "बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड (BFHL)" को लॉन्च किया
27.50% प्रभावकारिता के साथ COVID-19 टीके की अनुमति देगा ICMR
28.रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन
29.मराठी एवं हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता को 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव में जेफ़ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
सरिता चौधरी
मीरा नायर
इंदिरा वर्मा
विक्रम सेठ
2
मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में इम्पैक्ट मीडिया के लिए जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नायर द्वारा निर्देशित छह भागों की श्रृंखला “ए सूटेबल बॉय” के दो कड़ियों से 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव का शनिवार को समापन होगा। नायर के अलावा सर अन्थोनी हॉपकिंस, केट विंस्लेट, क्लो झाओ, ट्रेसी डीयर और टेरेंस ब्लान्चर्ड को टीआईएफएफ ट्रिब्यूट पुरस्कार दिया गया।
डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है -
अभ्यास मिसाइल
विक्रम मिसाइल
इंदिरा मिसाइल
सूर्या मिसाइल
1
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन--डी.आर.डी.ओ. ने अभ्‍यास नाम के हाई-स्पीड एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट यान(एचईएटी) का सफल उडान परीक्षण किया। ओडिसा में बालेश्‍वर के अंतरिम परीक्षण केंद्र में किए गए इस परीक्षण के दौरान दो परीक्षण यानों को सफलतापूर्वक उडाया गया जिनका उपयोग विभिन्‍न मिसाइल प्रणालियों की क्षमताओं के आकलन के लिए लक्ष्‍य के रूप में किया जाता है। अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है और इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) है। वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है। एयर व्हीकल की जांच लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके की जाती है।
निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है -
गुजरात
कर्नाटक
बिहार
राजस्थान
3
हाल में 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के साथ 1,000 दिन के भीतर सभी 6 लाख (वर्तमान जीपी स्तर से) से ज्यादा गांवों तक कनेक्टिविटी पहुंचाई जानी है। इस लक्ष्य की दिशा में पहले कदम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेज गति वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने को 21.09.2020 को “हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा” योजना का शुभारम्भ किया है। इससे राज्य के दूरदराज के कोनों तक डिजिटल क्रांति सक्षम हो जाएगी।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
मृदा जो पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में मिलती है, वह है -
जलोढ़
काली
रेतीली
लाल-पीली
3
राजस्थान के किन जिलों में ‘खस घास’ उत्पादित होती है -
अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़
धौलपुर, करौली, अलवर
कोटा, बूंदी, झालावाड़
सवाई माधोपुर, भतरपुर, टोंक
4
राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी लोगों द्वारा जो खेती की जाती है उसे कहते हैं -
वालरा
चिमाता
शुष्क कृषि
दजिया
2
लूणकरणसर लिफ्ट नहर ......... लिफ्ट नहर के नाम से भी जानी जाती है -
पन्नालाल बारूपाल
कंवर सेन
इन्दिरा गांधी
वीर तेजाजी
2
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 द्वारा जुड़ा हुआ नहीं है -
जयपुर
बीकानेर
जैसलमेर
बाड़मेर
1
मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्या है -
राजस्थान की फिल्म अभिनेत्रियां
बाड़मेर के तेल क्षेत्र
जैसलमेर के तेल क्षेत्र
जैसलमेर के गांव
2
निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सुमेलित नहीं है -
भीम सागर - झालावाड़
जवाई बांध - पाली
पार्वती बांध - भीलवाड़ा
जाखम बांध - प्रतापगढ़
3
राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे हैं -
श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
अलवर व झुंझुनू
अलवर व भरतपुर
भरतपुर व सीकर
1
‘राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम’ (आर. एस. आर. टी. सी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी -
1956
1960
1964
1972
3
पचपद्रा जिस खनिज का महत्वपूर्ण उत्पादक है, वह है -
वोराइट्स
चूना पत्थर
नमक
फ्लुओराइट
3
https://www.rajasthangyan.com/
#Hindi
‘सदैव’ शब्द का संधि विच्छेद होगा:
सद + एव
सदा + एव
सद + ऐव
सदा + ऐव
2
‘नमस्ते’ में कौनसी संधि है ?
दीर्घ संधि
व्यंजन संधि
अयादि संधि
विसर्ग संधि
4
निम्नलिखित पदों में कर्मधारय समास का उदाहरण है -
महाजन
कष्टसाध्य
यथाशीघ्र
पीताम्बर
1
जिस समास में दोनों पदों की प्रधानता होती हैै, वह कहलाता है -
द्विगु समास
बहुव्रीहि समास
द्वन्द्व समास
तत्पुरूष समास
3
‘अधकचरा’ शब्द किस उपसर्ग से बना है ?
अ उपसर्ग
अध उपसर्ग
आधा उपसर्ग
आधि उपसर्ग
2
‘कुपात्र’ में कौनसा उपसर्ग है ?

कू
कु
कुस्
3
‘उपनाम’ शब्द में उपसर्ग है -
उप


उप्ि
1
‘भुलावा’ शब्द में कौनसा प्रत्यय है ?
आवा
वा
लावा
इनमें से कोई नहीं
1
निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘ईय’ प्रत्यय है ?
उत्तरदायी
शौर्य
मानवीय
लावण्य
3
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची है ?
जलद
जलज
नीरज
नीरव
1
https://www.rajasthangyan.com
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने उम्र के अनुसार फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारम्भ किया
2. आयुष मंत्रालय “आयुष फॉर इम्युनिटी” अभियान के भाग के रूप में एक अनूठे ई-मैराथन का समर्थन कर रहा है
3. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया
4. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी
5. 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा
6. उत्तर प्रदेश में अब चौराहों पर चस्पा होंगे दुराचारियों के पोस्टर
7. राष्‍ट्रपति ने वर्ष 2018-19 के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान किए
8. 2025 तक देश से टी.बी. खत्‍म करने का लक्ष्‍य सर्वोच्‍च प्राथमिकता में: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन
9. संयुक्‍त राष्‍ट्र और ब्रिटेन 12 दिसम्‍बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्‍मेलन संयुक्‍त रूप से आयोजित करेंगे
10. 2022 में प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर को कमीशन किया जायेगा
11. बांग्लादेश की सरकार क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादेदार के जीवन पर फिल्म बना रही है
12. RBI ने ए.के दीक्षित को PMC बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया
13. राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश योजना 2020 को मंजूरी दी
14. यूपी सरकार ने छात्रों को सीखने, करियर काउंसलिंग, रोजगार में मार्गदर्शन के लिए एकीकृत पोर्टल 'यू-राइज' लॉन्च किया
15. भारत की ख़ुशी चिंदालिया बनी UNEP की क्षेत्रीय एंबेसडर
16. कोलंबियाई पत्रकार जिनेथ बेदोया लीमा ने WAN-IFRA के 2020 का गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम अवार्ड जीता
17. आयुष मंत्रालय ने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
18. कैग रिपोर्ट: रक्षा खरीद में अनियमितता
19. ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्‍से में 380 पायलट व्‍हेल मछलियों की मौत
20. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एपी पुलिस सेवा ऐप लॉन्च किया
21. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को हटा दिया है
22. जैवप्रौद्योगिकी विभाग ने क्लीनिकल ट्रायल रिसर्च के लिए कार्यक्रम शुरू किया
23. न्यू गिनी: दुनिया का सबसे ऊँचा प्लांट डायवर्सिटी हॉटस्पॉट
24. वाणिज्यिक स्वदेशी रूप से विकसित सोनार डोम को P15 अल्फा वॉरशिप पर लगाया जाएगा
25. वित्‍त मंत्रालय ने पांच राज्‍यों को अतिरिक्‍त वित्‍तीय संसाधन जुटाने के लिए खुले बाजार से नौ हजार नौ सौ 13 करोड रूपये का ऋण लेने की अनुमति दे दी है
26. दुबई में भारतीय किशोरी ने मोदी के जन्मदिन पर जारी किया ‘नमो नमो विश्वगुरु भारत’ गीत
27. पूर्व विद्रोही नेता इश्माएल तोरोमा बने बोगेनविल के राष्ट्रपति
28. सऊदी अरब ने लगाया भारत पर यात्रा प्रतिबंध
29. गुजरात के सूरत स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट (संयंत्र) में आग
30. हार्ले डेविडसन ने भारत में समेटा अपना कारोबार
31. पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने लांच किया ‘मेक द राइट चॉइस’ कैंपेन
32. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हंडिया स्थित लाक्षागृह में बनेगा ‘महाभारत अनुसंधान केंद्र’
33. झारखंड के कई वन क्षेत्रों में इंसान और हाथियों का टकराव रोकेगा एनाइडर
34. विदेशमंत्री ने एशियाई देशों के बीच सहयोग और सी०आई०सी०ए० के विदेशमंत्रियों की विशेष मंत्री स्‍तरीय बैठक में भाग लिया
35. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए सुरक्षा मानक जारी किए
36. बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पंड्या का निधन
37. परमाणु वैज्ञानिक डॉ. शेखर बसु का कोरोना से निधन
38. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/