Rajasthangyan
6.24K subscribers
1.35K photos
2 videos
434 files
10.7K links
Download Telegram
PTI Grade III Paper-I Test 2 about to start!
यह प्रश्न पत्र Physical Training Instructor Grade III पेपर 1 पाठ्यक्रम के अनुसार है।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Mon Aug 08 2022, 9:00 AM
परीक्षा में कुल प्रशन 100 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
कॉमनवेल्थ गेम्स
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली से था। इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था। फाइनल में उन्होने सिंधु को ही हराया था।
बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन को हराकर गोल्ड जीता
टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स में शरथ कमल और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वाश के मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता
बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने कांस्य पदक जीता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से रोमांचक शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम गोल्ड तो चूकी लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया
बैडमिंटन महिला डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी विजय रही
बॉक्सिंग की हेवीवेट कैटेगरी (92 KG) में सागर अहलावत ने सिल्वर अपने नाम किया
इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के नाम अब तक 56 मेडल हो गए हैं। इनमें 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp/Telegram @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
08 August Current Affairs Added
1. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई
2. एशिया और ओशेनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण फोरम की बैठक नई दिल्ली में शुरू होगी
3. संस्कृति मंत्रालय ने ‘बढ़े चलो अभियान’ की शुरुआत की
4. भारत ने 2023 तक काला अजार (Kala Azar) को खत्म करने का लक्ष्य रखा
5. CSIR की पहली महिला महानिदेशक बनीं नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी
6. कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्‍ट्रपति श्री गुस्‍ताव पेट्रो को शपथ दिलाई गई
7. उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गांव विकसित करने का निर्णय लिया
8. केरल सरकार, कोविड मामलों में वृद्धि के बाद मास्क पहनना और अगले छह महीने के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य किया
9. मणिपुर में हथकरघा और वस्त्र निदेशालय ने आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया
10. श्रीलंका सरकार ने चीन से कहा- वह अपने खोजी पोत युआन वांग-5 की हमबनटोटा बंदरगाह की यात्रा स्थगित कर दे
11. अमरीकी नौसेना का पोत चार्ल्‍स ड्रू मरम्‍मत और रखरखाव के लिए चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा
12. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह से 31 जुलाई को बांग्‍लादेश के लिए भेजा गया एमवी रिशाद रेहान मौंगला बंदरगाह पहुंच गया
13. चीन ने रीयूज़ेबल स्पेसक्राफ्ट लांच किया
14. भारतीय मूल की आर्या वालवेकर ने जीता ‘मिस इंडिया यूएसए’ का खिताब
15. Viswanathan Anand बने FIDE के नए उपाध्यक्ष, अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को मिला दूसरा कार्यकाल
16. वी प्रणव बने भारत के 75वें शतरंज ग्रैंडमास्टर
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook Page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Practice 500+ Free Mock Test
It helps students learn from their mistakes as it is the most effective method of evaluating your preparation plans and helps you to re-evaluate them.
https://www.rajasthangyan.com/testseries
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री 10 अगस्त को पानीपत में 2जी इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे
2. संस्कृति मंत्रालय और गूगल ने ‘इंडिया की उड़ान’ पहल शुरू की
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने डेलॉइट इंडिया (Deloitte India) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
4. जम्मू-कश्मीर सरकार ने परवाज़ मार्केट लिंकेज योजना लांच की
5. दलाई लामा को लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
6. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंद्रजीत कैमोत्रा को अपना MD और CEO नियुक्त किया
7. श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आकाश एयर की मुंबई से अहमदाबाद तक पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई
8. सरकार ने अगले छह महीनों के लिए यानी जनवरी, 2023 तक भारत सरकार की मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई को स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड का नि:शुल्क उपयोग करने की पेशकश की
9. इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास
10. भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
11. अमेरिका के विशेष सैन्य बलों के साथ बकलोह, हिमाचल प्रदेश में संयुक्त अभ्यास “वज्र प्रहार, 2022” शुरू
12. भारतीय सेना ने "हिम-ड्रोन-ए-थॉन" लॉन्च किया
13. डेफ-एक्सपो का 12वां संस्करण 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जाएगा
14. भारत सरकार ने मलेशिया को 18 LCA तेजस बेचने की पेशकश की
15. भारतीय सेना ने ‘स्काईलाइट’ (Skylight) अभ्यास का आयोजन किया
16. Commonwealth Games 2022 : भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook Page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंगम, इंग्लैड में किया गया। खेलों का शुभंकर पेरी द बुल और आदर्श वाक्य सभी के लिए खेल (Game for all) था। यह राष्ट्रमंडल खेलों का 22वां संस्करण था।
भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते हैं। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए अपना अभियान खत्म किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य समेत कुल 178 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। इंग्लैंड 57 स्वर्ण, 66 रजत और 53 कांस्य समेत 176 पदकों के साथ दूसरे और कनाडा 26 स्वर्ण, 32 रजत और 34 कांस्य समेत 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। न्यूजीलैंड 20 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य समेत 49 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा।
अधिक जानकारी : https://www.rajasthangyan.com/fact?fac_id=177
8-9 August Current Affairs Question Added
Q. 1 नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है -
भारत के प्रधानमंत्री
भारत के उपराष्ट्रपति
भारत के राष्ट्रपति
लोक सभा अध्यक्ष
1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री इस थिंक टैंक के पदेन अध्यक्ष हैं। इस बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग की दिशा में तालमेल बनाना है। मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने फसल विविधीकरण और तिलहन, दलहन और कृषि-वस्तुओं में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन और शहरी शासन सहित चार एजेंडा मदों पर अपने राज्यों से सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत किया।
Q. 2 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बढ़े चलो अभियान किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है -
संस्कृति मंत्रालय
विदेश मंत्रालय
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
गृह मंत्रालय
1
संस्कृति मंत्रालय ने भारत के युवाओं से जुड़ने और उनमें देशभक्ति की गहरी भावना जगाने के उद्देश्य से ‘बढ़े चलो अभियान’ की शुरुआत की है। भारत के युवाओं को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करके, इस अभियान को भारत के युवाओं को शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य भारत के सभी हिस्सों के युवाओं और लोगों को एक मंच पर लाना और जोड़ना है।
Q. 3 किस राज्य ने डेलॉयट इंडिया को अपना सलाहकार नियुक्त किया है -
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
गुजरात
असम
1
उत्तर प्रदेश सरकार ने डेलॉइट इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, इसे राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। यह निर्णय एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश पर आधारित था। डेलॉइट इंडिया सेक्टर-वार अध्ययन करने के बाद भविष्य की कार्य योजना पेश करेगा।
more Question : https://bit.ly/3JzF4vn
Today's Current Affairs Added
1. सिंगापुर में नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस से जुड़े स्‍थल पादांग को 75वां राष्‍ट्रीय स्‍थल घोषित किया
2. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्‍तीफा दिया
3. FAO ने उर्वरकों के दक्षतापूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिये मृदा मानचित्रण हेतु एक परियोजना शुरू की
4. ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना के तीन साल पूरे
5. गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सरकारी खरीद पोर्टल पर सहकारी संघों को लाए जाने का शुभारंभ किया
6. एनसीडब्ल्यू ने आईआईएम कोझीकोड के सहयोग से महिलाओं के लिए द्विभाषी उद्यमिता कार्यक्रम की पेशकश की
7. अमरीकी राष्‍ट्रीय विज्ञान संस्‍थान के निदेशक सेतुरामन पंचानाथन ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान से मुलाकात की
8. निक्‍सी ने 'हर घर डिजिटल, हर जीवन डिजिटल' अभियान के तहत डॉट इन' और डॉट भारत' डोमेन पंजीकरण की पेशकश, एक साल के लिए पचहत्तर रुपये में की है
9. लोकसभा ने नई दिल्‍ली अंतर्राष्‍ट्रीय मध्‍यस्‍थता केन्‍द्र संशोधन विधेयक पास कर दिया
10. Vande Bharat पर 3,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी टाटा स्टील
11. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल पर आरबीआई ने लगाया 2.33 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना
12. Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलिया की Emma McKeon ने अकेले 56 देशों से ज्यादा मेडल जीते
13. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम की घोषणा : रोहित शर्मा टीम के कप्तान और के. एल. राहुल उप कप्तान होंगे
14. मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का मुंबई में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook Page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
डॉ. एन. कलाइसेल्वी किस भारतीय अनुसंधान संगठन की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं -
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)
4
वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं। सीएसआईआर देशभर के 38 अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है।
बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने कितने पदक जीते -
51
41
61
71
3
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते हैं। भारत ने पदक तालिका (Medal tally) में चौथे स्थान पर रहते हुए अपना अभियान खत्म किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य समेत कुल 178 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। इंग्लैंड 57 स्वर्ण, 66 रजत और 53 कांस्य समेत 176 पदकों के साथ दूसरे और कनाडा 26 स्वर्ण, 32 रजत और 34 कांस्य समेत 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह में भारत के अचंता शरत कमल और निकहत जरीन ध्वजवाहक रहे।
उस अभ्यास का नाम बताइए जो हाल ही में (अगस्त 2022 में) भारतीय सेना द्वारा उपग्रह आधारित संचार नेटवर्क के लचीलेपन का परीक्षण करने के लिए आयोजित किया गया था।
स्काईसैट
लाइटसैट
स्काईलाइट
युद्ध अभ्यास
3
भारतीय सेना ने भविष्य के संघर्ष के मद्देनजर परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए अपने संपूर्ण उपग्रह-आधारित संचार नेटवर्क का परीक्षण और मूल्यांकन करने के लिए “स्काईलाइट” नामक एक अखिल भारतीय अभ्यास किया। यह अभ्यास 25-29 जुलाई, 2022 तक हुआ।
more Question : https://bit.ly/3JzF4vn
RPSC 1st Grade Paper-I का लाइव टेस्ट 16 अगस्त से प्रत्येक मंगलवर को होगा। जल्द ही पिछले प्रश्न पत्र अभ्यास के लिए उपलब्ध करवा दिये जायेगे। साथ ही लाइव टेस्ट का schedule लाइव टेस्ट पेज पर जोड़ दिया गया है। आप वहां से सभी टेस्ट का schedule देख सकते हैं।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
REET MAIN SYLLABUS
Sr. Teacher Gr II Gk Test 24 about to start!
यह प्रश्न पत्र Sr. Teacher GrII Exam (G.K. AND EDUCATIONAL PSYCHOLOGY) परीक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Thu Aug 11 2022, 9:00 AM
परीक्षा में कुल प्रशन 100 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

more test related to Sr. Teacher Gr II Gk : https://www.rajasthangyan.com/exam?gid=17&title=Teacher%20GR%20II%20Exam
Today's Current Affairs Added
1. मैक्सिको के राष्ट्रपति ने विश्व शांति आयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और पोप फ्रांसिस का नाम प्रस्तावित किया
2. न्‍यायाधीश उदय उमेश ललि‍त देश के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश होंगे
3. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पानीपत में दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया
4. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पशुधन को त्वचा रोग से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन लम्पी-प्रोवैक टीके का शुभारंभ किया
5. नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्‍यमंत्री और तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्मों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ संधि पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वभौम डाक संघ के गठन के 11वें अतिरिक्त प्रोटोकॉल की पुष्टि के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी
8. निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में एशियाई क्षेत्रीय मंच की वचुर्अल बैठक का आयोजन करेगा
9. केंद्र का हवाई टिकटों पर लगी किराया सीमा को 31 अगस्‍त से हटाने का फैसला
10. झारखंड जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया गया
11. उत्‍तर प्रदेश सरकार की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए राज्‍य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की योजना
12. ISRO ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) की पहली उड़ान शुरू की, हालाँकि यह मिशन उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित करने में विफल रहा
13. ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर स्थापित करे भारत: वैज्ञानिक वी के सारस्वत
14. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उच्च शिक्षा में 100% एनईपी लागू करने की घोषणा की
15. Federal Bank नए टैक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट गेटवे सूचीबद्ध करने वाला बना पहला बैंक
16. उत्‍तर प्रदेश में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में सदन का नेता चुना गया
17. अमरीका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की
18. प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैंब आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
19. मशहूर अंपायर रूडी कर्टजन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook Page : https://www.facebook.com/rajasthangyan