PRINCE EDUHUB SIKAR
966 subscribers
9.76K photos
210 videos
47 files
1.41K links
A Group of Schools (CBSE, RBSE & ICSE), Coachings (IIT-JEE | NEET, NDA | AIR FORCE) & Colleges(UG & PG) with Civil Services coaching(IAS/RAS) at Sikar,Raj.
Download Telegram
📢 NEET-UG 2024 Online Counseling Schedule Announced! 📢

Get ready for the upcoming NEET-UG counseling process for MBBS, BDS, and B.Sc Nursing courses. Here’s the tentative schedule for all India quota (15%), deemed/central universities, and all AIIMS institutes, including JIPMER Puducherry & Karaikal.
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
आज प्रातः कालीन प्रे असेंबली में प्रिंस एजुकेशन हब सीकर के फाउंडर एंड ऑनर श्रीमान जोगेंद्र सुंडा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों से परिचर्चा की इस परिचर्चा के दौरान उन्होंने असेंबली में होने वाली गतिविधियों का बारीकी से विश्लेषण किया उसके उपरांत सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर अपने वर्तमान जीवन के कटु अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया और एक सुनियोजित मार्गदर्शन में मेहनत और विश्वास के बलबूते आप कामयाबी के सफर पर होंगे l साथ ही यह भी बतलाया कि माता-पिता का सम्मान करना जिंदगी में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश रखा l
जोगेंद्र सुंडा सर ने अपने उद्बोधन में यह भी रखा कि व्यक्ति अगर किसी कार्य को ईमानदारी और जुनून से करता है तो वह उसे अंततः प्राप्त कर लेता है उद्बोधन के दौरान कहा गया एक-एक शब्द एक बड़ी परिभाषा व्यक्त कर रहे थे भाषण के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह रहा और विद्यार्थियों ने सिविल सर्विस के सपने को साकार करने का विश्वास प्रकट किया l
Prince Eduhub is proud to have the Prince Academy Musical Band perform at the "Celebrating 25 Kargil Vijay Diwas" event at Dr. Ambedkar International Centre, New Delhi. Honoring our heroes with inspiring discussions on "The Idea of Natural Boundary of Bharat and Dr. BR Ambedkar" by esteemed speakers like Dr. Jitendra Singh (Minister of State for the Prime Minister's Office and Minister of State for the Ministry of Science and Technology), Shri Ashutosh Bhatnagar, and Col. Girish Kumar Mediratta (Sena Medal Retd).
---
PRINCE ACADEMY
World Class CBSE School
(UPSC | CUET | CLAT | CA Foundation | JET | ICAR)
Class: Nursery to XII standard
🌐: www.princecbse.com
📍: Palwas Road, Sikar (Raj.)
📞: 9610752222, 9610762222
--
#KargilVijayDiwas #PrinceDefenceAcademy #NationalPride #Inspiration
प्रिंस स्कूल की 9 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार....
--
7 छात्राओं को 1-1 लाख रू. नकद व स्कूटी एवं 2 को 75-75 हजार रू. का नकद पुरस्कार
--

शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में वर्गवार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिये जाने वाले इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार हेतु सीकर स्थित प्रिंस स्कूल की 9 छात्राओं का चयन हुआ है।

कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से दिशा, शिवानी, कॉमर्स संकाय से प्रिया गुर्जर एवं कला संकाय से प्रतिभा, स्वीटी, मनीषा एवं शिवानी गुर्जर शामिल हैं। प्रत्येक छात्रा को राजस्थान सरकार द्वारा 1-1 लाख रू. नकद एवं स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

कक्षा 10वीं में चंचल सैनी एवं अंजली को पुरस्कार स्वरूप 75-75 हजार रू. नकद दिये जायेंगे।