PRINCE EDUHUB SIKAR
970 subscribers
9.76K photos
206 videos
47 files
1.4K links
A Group of Schools (CBSE, RBSE & ICSE), Coachings (IIT-JEE | NEET, NDA | AIR FORCE) & Colleges(UG & PG) with Civil Services coaching(IAS/RAS) at Sikar,Raj.
Download Telegram
प्रिंस डिफेंस एकेडमी, सीकर के भव्य प्रांगण में कल शाम (दिनांक 21 जुलाई 2023) को आगामी भारतीय वायुसेना की भर्ती को ध्यान में रखते हुए लाईव प्रसारण के माध्यम से नये बैचेज का आगाज किया गया । इस अवसर प्रिंस एडूहब के चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने कहा कि प्रिंस डिफेंस एकेडमी देश की एकमात्र ऐसी एकेडमी है जहां से सालाना सैंकडों केडेट्स इंडियन आर्म्ड फोर्सेज में चयनित होकर अपना एवं अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रिंस एजुकेशन हब के मुख्य प्रबंध निदेशक श्रीमान राजेश डिल्लन ने कहा कि प्रिंस डिफेंस एकेडमी कोई भी कोर्स शुरू करने से पहले पूरी तैयारी करती है ताकि बच्चों को वांछित सफलता मिल सके । इस अवसर पर प्रत्येक सोमवार को नये बैच शुरू करने की भी घोषणा की गई । इस शत्र में हुए सलेक्शन का डाटा भी मंच से सांझा किया गया जो बहुत ही उत्साहवर्धक था ।


#volleyball #sports #student #game #defense
शेखावटी का पहला इंट्रा स्कूल जी.के क्विज काम्पिटिशन, विश्व रिकॉर्ड धारी क्विज मास्टर श्री विनय मुदलियार द्वारा संचालित।

#विश्व रिकॉर्ड धारी #क्विज_मास्टर श्री विनय मुदलियार पहली बार राजस्थान सीकर के प्रिंस एजुहब में।
प्रिंस एजुहब जिज्ञासु दिमाग का पोषण करता है। छात्रों की इस प्रतिभा को निखारने के लिए इंटरा स्कूल क्विज कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की बुद्धि और सामान्य ज्ञान में सुधार पर जोर देना है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए अंतर्राट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित टेलीविजन क्वीज शो होस्ट, नौसेना विमान वाहक युद्धपोत पर क्विज आयोजित करने वाले दुनिया के विश्व रिकॉर्ड धारी क्विज मास्टर विनय मुदलियार द्वारा करवाया गया।
प्रिंस एजुहब की छह शाखाओं में से इस क्विंज प्रतियोगिता में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों का चयन किया गया।