Political School
3.36K subscribers
482 photos
5 videos
160 files
521 links
Join For Assistant Professor Mock Interviews program & Test series of RPSC school lecturer & NTA- UGC NET/JRF exam of Political Science under the mentorship of Kesharam Thakan Sir (Asst Prof.) & Devraj Gaur Sir (Asst Prof.)
Download Telegram
Forwarded from PUSHPENDRA KASANA(RES) WRITER(JRF/NET) (Pushpendra Kasana)
1.ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्ति: राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा-95 के तहत, जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 31 जनवरी 2025 तक समाप्त हो रहा है और चुनाव अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है।
2.प्रशासक नियुक्ति: ऐसी ग्राम पंचायतों में निवर्तमान सरपंच को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा।
3.प्रशासकीय समिति का गठन:
•निवर्तमान सरपंच के साथ, उप सरपंच और वार्ड पंच (कार्यकाल समाप्त होने से पहले) को प्रशासकीय समिति का सदस्य बनाया जाएगा।
•प्रशासक अपने कार्यों और निर्णयों में प्रशासकीय समिति के परामर्श का पालन करेंगे।
4.वित्तीय प्रबंधन:
•ग्राम पंचायत के खातों और वित्तीय शक्तियों का संचालन प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) और ग्राम विकास अधिकारी करेंगे।
5.कार्यावधि:
•प्रशासक और प्रशासकीय समिति की कार्यावधि नई पंचायत की पहली बैठक से एक दिन पहले तक होगी।
6.कलेक्टर्स को निर्देश:
•सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले की ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करें और प्रशासकीय समिति का गठन करें।
👍16👏2
उच्च शिक्षा की ओर मेरी यात्रा में पथ पथ पर मार्ग प्रदर्शित करने वाले श्री केशाराम जी सर को पुस्तक की एक प्रति भेंट की 📚😊🙏
👏1912👍2🏆2
political school current IGP.pdf
204.2 KB
RPSC assistant professor इंटरव्यू हेतु कुछ अति महत्वपूर्ण भारतीय संविधान और राजव्यवस्था के करंट के मुद्दे जिन पर इंटरव्यूज़ में पूछे जाने की संभावना प्रबल है
मॉक इंटरव्यू से जुड़ने के लिए Political School ऐप डाउनलोड करे

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beenqa.iawhko
👍102
पुस्तक के बारे में पुष्पेंद्र कसाना सर का रिव्यू वीडियो
👍73
👍6👏3💯2
INTERVIEW EXPERIENCE ANSHIKA AGRAWAL.pdf
207.6 KB
Interview experience of student Anshika Agrawal
👍10👏2💯1
रीट पात्रता में 𝟔𝟎 नंबर के सामाजिक अध्ययन के लिए यह पुस्तक आज से बाज़ार में उपलब्ध हो गई है।

पात्रता में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र के लिए अभ्यर्थी को अंतिम समय में झड़प से ज़्यादा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करना चाहिए ताकि पेपर में उसकी अच्छी तैयारी सुनिश्चित की जा सके।
इस पुस्तक में पुराने प्रश्न पत्रों की सरल व्याख्या के साथ साथ परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का भी समावेश किया गया है इसमें सरल से लेकर कठिन स्तर तक के सभी प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया गया है। अत: सभी अभ्यर्थी इसका एक बार अवलोकन अवश्य करे🙏🏻🙏🏻🙏🏻

📞 अधिक जानकारी के लिए: +𝟗𝟏 𝟕𝟎𝟕-𝟑𝟎𝟔𝟔-𝟑𝟑𝟑
📧 𝐄𝐦𝐚𝐢𝐥: 𝐬𝐮𝐠𝐚𝐦𝐫𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧@𝐲𝐚𝐡𝐨𝐨.𝐢𝐧
👍4👏2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
स्कूल व्याख्याता हेतु मेरी पुस्तक आज डॉ गणपतसिंह जी राजपुरोहित के हाथों में …. और उनके आशीर्वचन 😊❣️
42👍6🏆2
भारत और इंडोनेशिया

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत आएँगे। इंडोनेशियाई सेना भारत की सेना के साथ कर्त्तव्य पथ पर मार्च करने के लिये अब तक की सबसे बड़ी विदेशी टुकड़ी लाएगी।

यह समझना महत्त्वपूर्ण है कि भारत और इंडोनेशिया ने दो सहस्राब्दी पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संपर्क कैसे साझा किए हैं।

बहुपक्षीय सहयोग

भारत और इंडोनेशिया G20, IORA, NAM, IPEF, ASEAN+ 5 जैसे बहुपक्षीय समूहों का हिस्सा हैं। भारत और इंडोनेशिया 'ब्लू इकोनॉमी पर कार्य समूह' का नेतृत्त्व कर रहे हैं, जिसमें भारत IORA में समन्वयकारी देश है।

रक्षा सहयोग
समुद्री पड़ोसियों, भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा संबंध, द्विपक्षीय सहयोग, सहभागिता और साझेदारी का प्रमाण हैं। 1951 में स्थापित, रक्षा सहयोग में औपचारिक समझौते पर 2001 में हस्ताक्षर किए गए और 2006 में इसका नवीनीकरण किया गया। दोनों देशों ने 2018 में पीएम मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के दौरान रक्षा सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास गरुड़ शक्ति और द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास समुद्र शक्ति दोनों देशों के बीच प्रमुख अभ्यास हैं।

वाणिज्यिक संबंध

2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार 38.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचा। भारत, इंडोनेशिया से कोयला और पाम तेल का आयात करने वाले सबसे बड़े देशों में से एक है।

वाणिज्यिक संबंध

भारतीय मूल के अधिकांश इंडोनेशियाई लोग 19वीं और 20वीं शताब्दी में डच/ब्रिटिश शासन के दौरान इंडोनेशिया चले गए थे। पीआईओ समुदाय के अधिकांश लोग दक्षिण भारत से हैं। उनमें से एक महत्त्वपूर्ण संख्या उत्तर भारत से भी है जिसमें सिंधी (लगभग 10,000), सिख (लगभग 10,000), गुजराती और अन्य शामिल हैं। इंडोनेशिया में लगभग 14,000 भारतीय नागरिक (एनआरआई) रहते हैं, जिनमें उद्यमी, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईटी पेशेवर, सलाहकार, बैंकर और अन्य पेशेवर नागरिक शामिल हैं।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
👍14🔥32💯2🤩1
Political School
PDF_10_3226.pdf
PDF_10_3292.pdf
259 KB
गोविंद गुरु आदिवासी विवि बाँसवाड़ा द्वारा पीएचडी हेतु संशोधित नोटिफिकेशन जारी
राजनीति विज्ञान में 3 पद से बढ़ाकर 5 पद किए गए है
आवेदन दिनांक 15 फ़रवरी तक कर सकते है
https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
🙏9👍3