Political School
3.36K subscribers
482 photos
5 videos
160 files
521 links
Join For Assistant Professor Mock Interviews program & Test series of RPSC school lecturer & NTA- UGC NET/JRF exam of Political Science under the mentorship of Kesharam Thakan Sir (Asst Prof.) & Devraj Gaur Sir (Asst Prof.)
Download Telegram
💞ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में सोमवार को 19वीं G20 समिट की शुरुआत हो गई है। G20 समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर को हो गई

🔶 2024 शिखर सम्मेलन का विषय है 'एक न्यायपूर्ण विश्व और एक टिकाऊ ग्रह का निर्माण'।

🔶 शिखर सम्मेलन में 19 सदस्य देश, साथ ही अफ्रीकी संघ (एयू) और यूरोपीय संघ भाग लें रहे हैं

🔶 ये 19 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।

🔶 ब्राजील 1 दिसंबर 2023 से 30 नवंबर 2024 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा।


🔶 भूख और गरीबी से लड़ने के लिए वैश्विक गठबंधन
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला -दा-सिल्वा ने सोमवार को (स्थानीय समयानुसार) जी20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए भूख और गरीबी से लड़ने के लिए एक वैश्विक गठबंधन का ऐलान किया। इस पहल का समर्थन करीब 80 से अधिक देशों ने किया है।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
👍13💯2
👍62🏆1
**के. संजय मूर्ति बने भारत के नए CAG**
# IAS के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है।
# CAG के रूप में उन्होंने  निवर्तमान CAG "गिरीश चंद्र मुर्मू" का स्थान लिया।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
10👍2🔥2
संविधान दिवस 26 नवंबर

हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया जाता है। 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, और यह 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर, 2015 को नागरिकों के बीच संविधान मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये हर साल 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने के भारत सरकार के निर्णय को अधिसूचित किया।

https://t.me/pol_sci_with_devrajgaur
6👍3🔥2👏1
Forwarded from PUSHPENDRA KASANA(RES) WRITER(JRF/NET) (Pushpendra Kasana)
✍🏻आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे भारतीय संविधान की यह पुस्तक 📕 सुगमता पूर्वक विद्यार्थी हित में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी,यह पुस्तक आपको भारतीय संविधान की जानकारी के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होगी । एक बार अवलोकन अवश्य करे ।धन्यवाद 🙏🏻
👍7💯3👏1