भारत में हर साल कुत्तों के काटने से 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है. इसमें सबसे मौत की वजह रैबीज बनता है, जिसके सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने संसद में पिछले साल बताया था कि साल 2019, 2020, 2021 और 2022 में देश में लोगों पर कुत्तों के कुल कितने हमले हुए हैं. इसके अनुसार, साल 2019 में 72 लाख 77 हजार 523, साल 2020 में 46 लाख 33 हजार 493, साल 2021 में 17 लाख 1 हजार 133 और साल 2022 में 14 लाख 50 हजार 666 मामले सामने आए थे. अपने देश में आवारा कुत्तों की संख्या करीब 3.50 करोड़ हैं, जबकि 1 करोड़ पालतू कुत्ते हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. #कुत्ते #Dogsattacksinindia #Dogsattacks
#AsianGames2023 saw India create history with a record haul of 107 medals in Hangzhou, consisting of 28 gold, 38 silver and 41 bronze.