यूपी के बुंदेलखंड को देश के पहले जल विश्वविद्यालय की सौगात मिलने जा रही है. इस इलाके के हमीरपुर जिले में 25 एकड़ ज़मीन में दुनिया का पहला जल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है. इसमें जल्द ही देश-दुनिया के लोग जल संरक्षण का पाठ पढ़ने आएंगे. यह पहला विवि होगा, जहां छात्र व शोधार्थी जल की कमी से पैदा हो रही समस्याओं के लिए, पुरातन व आधुनिक तकनीकों के माध्यम से समाधान खोजेंगे. #WaterUniversity #हमीरपुर #बुंदेलखंड #उत्तरप्रदेश #WorldFirstWaterUniversity