एशियन गेम्स में भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य तोमर और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा जीती. वहीं रोइंग में भी मेन्स फोर टीम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. भारत अबतक सात मेडल जीता है.
#एशियनगेम्स #एशियन गेम्स 2023 #गोल्डमेडल #इंडिया #इंडियागोल्ड #रुद्रंक्षबालासाहेब पाटिल #दिव्यांशसिंह पंवार #ऐश्वर्य प्रताप सिंहतोमर
#एशियनगेम्स #एशियन गेम्स 2023 #गोल्डमेडल #इंडिया #इंडियागोल्ड #रुद्रंक्षबालासाहेब पाटिल #दिव्यांशसिंह पंवार #ऐश्वर्य प्रताप सिंहतोमर
👍1👏1
MotoGP Bharat का आज आखिरी और फ़ाइनल रेस का दिन था। आज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर इतिहास रचते हुए इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री अपने नाम किया। फ़ाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर 46 रेसिंग टीम के राइडर बेज़ेची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ी हुई थी। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बेज़ेची ने ये जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें और उन्होनें फ्लैग ऑफ किया। #MarcoBezzecchi #MotoGPBharat
👍2👏1
हाल ही में कहाँ ‘नदी उत्सव’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ है?
Anonymous Quiz
27%
(A) पटना
36%
(B) नई दिल्ली
17%
(C) बेंगलुरु
19%
(D) कोच्चि
👍2
हाल ही में कौनसा राज्य ‘ई-कैबिनेट’ वाला भारत का चौथा राज्य बना है?
Anonymous Quiz
20%
(A) त्रिपुरा
46%
(B) पश्चिम बंगाल
24%
(C) मेघालय
10%
(D) सिक्किम
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में नवजात शिशुओं के लिए तत्काल ‘बर्थ रजिस्ट्रेशन’ प्रक्रिया को शुरू किया है?
Anonymous Quiz
36%
(A) मध्य प्रदेश
42%
(B) उत्तर प्रदेश
20%
(C) राजस्थान
3%
(D) बिहार
हाल ही में ‘प्रमिला मलिक’ किस विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी है?
Anonymous Quiz
25%
(A) झारखंड
43%
(B) ओडिशा
17%
(C) छत्तीसगढ
16%
(D) हरियाणा
हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ‘कला क्रांति मिशन’ के लोगो का अनावरण किया है?
Anonymous Quiz
26%
(A) तेलंगाना
41%
(B) पश्चिम बंगाल
25%
(C) मणिपुर
8%
(D) असम
😍1