हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने मंगल ग्रह पर थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र के भीतर स्थित तीन नए क्रेटरों को भारत के विज्ञान समुदाय और भारतीय स्थानों के नाम पर रखे है. सबसे बड़े क्रेटर का नाम प्रोफेसर देवेन्द्र लाल के सम्मान में "लाल क्रेटर" रखा गया है. वहीं मुरसान क्रेटर का नाम भारत के उत्तर प्रदेश के मुरसान शहर से लिया गया है, जबकि हिल्सा क्रेटर का नाम भारत के बिहार के हिल्सा शहर के नाम पर रखा गया है.
👍3🙏1