हाल ही में ‘प्रमिला मलिक’ किस विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी है?
Anonymous Quiz
25%
(A) झारखंड
43%
(B) ओडिशा
17%
(C) छत्तीसगढ
16%
(D) हरियाणा
हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने ‘कला क्रांति मिशन’ के लोगो का अनावरण किया है?
Anonymous Quiz
26%
(A) तेलंगाना
41%
(B) पश्चिम बंगाल
25%
(C) मणिपुर
8%
(D) असम
😍1
अयोध्या में देश का सबसे शानदार फाउंटेन (फव्वारा) बनाया जाएगा. करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फाउंटेन कमल के फूल के शक्ल में होगा. इस फाउंटेन से निकलने वाला पानी करीब 50 मीटर ऊपर तक जाएगा. यह भव्य फाउंटेन देश में अपनी तरह का एक अनूठा फाउंटेन होगा, जो स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी से लैश कमल के आकार का होगा. हालांकि, राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त यह फाउंटेन तैयार नहीं होगा क्योंकि अभी इस प्रपोजल पर काम किया जा रहा है. यूपी सरकार ने जमीन चिन्हित कर ली है लेकिन दुनिया की बड़ी एजेंसियों / कंपनियों को अभी बिड करना बाकी है. अयोध्या प्रशासन को उम्मीद है कि यह 1 से डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा.