OXFORD ClASSES
1.06K subscribers
1.12K photos
57 videos
2.13K files
3.24K links
Download Telegram
10 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ ' Maharana Pratap Jayanti ' is celebrated every year on 9 May in India .
भारत में हर वर्ष 9 मई को ‘महाराणा प्रताप जयंती’ मनाई जाती है।

➼ British pharmaceutical company 'AstraZeneca' has decided to stop buying and selling its Covid-19 vaccine worldwide.
ब्रिटेन की फार्मा कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ ने दुनियाभर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है।

➼ Recently 'Matatirtha Aunsi' i.e. Mother's Day has been celebrated in Nepal. 
हाल ही में नेपाल में ‘मातातीर्थ औंसी’ यानी मातृ दिवस मनाया गया है।

➼ Maldives Foreign Minister ' Musa Zameer'has reached New Delhi today on a three-day visit to India. 
मालदीव के विदेश मंत्री ‘मूसा ज़मीर’ भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं।

➼ China has appointed 'Xu Feihong' as its new ambassador to India.
चीन ने ‘जू फेइहोंग’ को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है।

➼  Visa has appointed Sujai Raina as Country Manager in India.
Visa ने ‘सुजई रैना’ को भारत में कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है।

➼ 'Kieren Wilson' has won his first snooker world title.
‘काइरेन विल्सन’ ने अपना पहला स्नूकर विश्व खिताब जीता है।

➼ The Health Department of Kerala Government has issued an alert regarding 'West Nile Fever' in the state.
केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में ‘वेस्ट नाइल फीवर’ को लेकर अलर्ट जारी किया है।

➼ Acclaimed Urdu litterateur ' Salaam Bin Razzaq' has passed away at the age of 83.
प्रशंसित उर्दू साहित्यकार ‘सलाम बिन रज्जाक’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ 'Scott Fleming' has been appointed as the head coach of the Indian senior men's basketball team. 
‘स्कॉट फ्लेमिंग’ को भारतीय सीनियर पुरुष बास्केटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

➼ India's star table tennis player ' Manika Batra' has defeated world number 14 Nina Mittelheim of Germany in the quarter-finals of Saudi Smash. 
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी ‘मनिका बत्रा’ ने विश्‍व की 14वें नंबर पर काबिज जर्मनी की नीना मित्‍तेलहम को सऊदी स्मैश के क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है।

➼ Summer camps will be organized by  ' Delhi Traffic Police' from June 10 to 28 to make school students aware about road safety .
स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ‘दिल्ली ट्रैफिक पुलिस’ द्वारा 10 से 28 जून के बीच, ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

https://whatsapp.com/channel/0029Vadzf1I1t90UjrAYQf1j
हॉकी से सम्बंधित कप और ट्रॉफियाँ
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

👉 Trick - RD BARMAN

🏑R - रंगास्वामी कप

🏑D - ध्यानचंद ट्रॉफी

🏑B - बेगम रसूल बैहम कप

🏑A - आँगा खाँ कप

🏑R - राजा रणजीत सिंह ट्रॉफी

🏑M - मरुगप्पा कप

🏑A - अजलांशाह कप

🏑N - नेहरू ट्रॉफी

- ध्यान रखने योग्य बात
नेहरू कप (बॉस्केटबाल)
नेहरू गोल्डन कप ,(फुटबॉल)


https://whatsapp.com/channel/0029Vadzf1I1t90UjrAYQf1j
✳️बैडमिंटन से संबंधित कप ✳️
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

👉 Trick - उबेर के दिवाने अब सुर को थाम के नाच

🏸 उबेर - उबेर कप (केवल महिला के लिए)

🏸 के - कीटियकरा कप

🏸 दीवाने - अमृता दिवान कप

🏸 अब - अग्रवाल कप

🏸 सु - सुदीरमन कप (राष्ट्रीय चैंपियनशिप )

🏸 र - रहमतुल्ला कप

🏸 को - कोणिका कप

🏸 थाम - थॉमस कप (केवल पुरुष के लिए)

🏸 के - कुछ नहीं

🏸 ना - नारंग कप

🏸 च - चड्डा कप


https://whatsapp.com/channel/0029Vadzf1I1t90UjrAYQf1j
11 मई 2024 करेंट अफेयर्स

1. 🔷 हर वर्ष 10 मई को 'अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस' मनाया जाता है।

2. 🔷 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिरंजीवी और वैजयंती माला को सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया है।

3. 🔷 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले में 'पिरुल लाओ-पैसे पाओ अभियान' का शुभारंभ किया है।

4. 🔷 संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के अनुसार 'भारत' दुनिया में पहला देश बन गया है जिसने 100 बिलियन डॉलर से अधिक प्रेषण प्राप्त किया है।

5. 🔷 आईआरईडीए ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में “आईआरईडीए ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड” को शामिल किया है।

6. 🔷 हाल ही में 'भारत' दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है।

7. 🔷 अमूल आगामी T-20 विश्वकप के लिए 'श्रीलंका' का आधिकारिक प्रयोजक बना है।

8. 🔷 HDFC लाइफ कंपनी के द्वारा ‘केकी मिस्त्री’ को नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।

9. 🔷 ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान’ 9-10 मई को सशस्त्र बलों की संयुक्तता एवं एकीकरण पर आधारित दो दिन के सम्मेलन परिवर्तन चिंतन-II की अध्यक्षता करेंगे।

10. 🔷 केरल के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ‘संगीत सिवन’ का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

11. 🔷 प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ‘पवन सिंधी’ को अनुकरणीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल प्राइड ऑफ सिंधी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।

12. 🔷 हाल ही में Google ने भारत में ‘वॉलेट ऐप’ लॉन्च किया है।

11th May 2024 Current Affairs

1. 🔷 'International Day of Argania' is celebrated every year on 10th May.

2. 🔷 President Draupadi Murmu has honored Chiranjeevi and Vyjayanti Mala with the second-highest civilian award 'Padma Vibhushan' for their outstanding contribution to cinema.

3. 🔷 Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has launched the 'Pirul Lao-Paise Pao Campaign' in Rudraprayag district.

4. 🔷 According to the United Nations Migration Agency, India has become the first country in the world to receive more than $100 billion in remittances.

5. 🔷 IREDA has incorporated “IREDA Global Green Energy Finance IFSC Limited” at GIFT City, Gujarat.

6. 🔷 Recently, 'India' has become the third-largest solar energy-producing country in the world.

7. 🔷 Amul has become the official sponsor of 'Sri Lanka' for the upcoming T-20 World Cup.

8. 🔷 'Keki Mistry' has been appointed as the new chairman by HDFC Life Company.

9. 🔷 Chief of Defense Staff General Anil Chauhan will chair the two-day conference Parivartan Chintan-II on 9-10 May based on the jointness and integration of the armed forces.

10. 🔷 Famous Kerala filmmaker 'Sangeeth Sivan' has passed away at the age of 61.

11. 🔷 Renowned social activist 'Pawan Sindhi' has been honored with the prestigious Global Pride of Sindhi Award 2024 for exemplary service.

12. 🔷 Recently, Google has launched the 'Wallet App' in India.



https://whatsapp.com/channel/0029Vadzf1I1t90UjrAYQf1j
बौद्ध संगीतियांः स्थान, अध्यक्ष, शासनकाल
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

╭─❀⊰╯“प्रथम बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

स्थान ➛ राजगृह (सप्तपर्णी गुफा)
समय ➛ 483 ई.पू.
अध्यक्ष ➛ महाकस्सप
शासनकाल ➛ अजातशत्रु (हर्यक वंश) के काल में ।
उद्देश्य ➛ बुद्ध के उपदेशों को दो पिटकों विनय पिटक तथा सुत्त पिटक में संकलित किया गया।

╭─❀⊰╯“द्वितीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

स्थान ➛ वैशाली
समय ➛ 383 ई.पू.
अध्यक्ष ➛ साबकमीर (सर्वकामनी)
शासनकाल ➛ कालाशोक (शिशुनाग वंश) के शासनकाल में।
उद्देश्य ➛ अनुशासन को लेकर मतभेद के समाधान के लिए बौद्ध धर्म स्थापित एवं महासांघिक दो भागों में बँट गया।

╭─❀⊰╯ “तृतीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

स्थान ➛ पाटलिपुत्र
समय ➛ 251 ई.पू.
अध्यक्ष ➛ मोग्गलिपुत्ततिस्स
शासनकाल ➛ अशोक (मौर्यवंश) के काल में।

उद्देश्य ➛ संघ भेद के विरुद्ध कठोर नियमों का प्रतिपादन करके बौद्ध धर्म को स्थायित्व प्रदान करने का प्रयत्न किया गया। धर्म ग्रन्थों का अंतिम रूप से सम्पादन किया गया तथा तीसरा पिटक अभिधम्मपिटक जोङा गया।

╭─❀⊰╯ “चतुर्थ बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

स्थान ➛ कश्मीर के कुण्डलवन
समय ➛ प्रथम शता. ई.
अध्यक्ष ➛ वसुमित्र
उपाध्यक्ष ➛ अश्वघोष
शासनकाल ➛ कनिष्क (कुषाण वंश) के काल में।
उद्देश्य ➛ बौद्ध धर्म का दो सम्प्रदायों हीनयान एवं महायान में विभाजन।

https://whatsapp.com/channel/0029Vadzf1I1t90UjrAYQf1j