"IAS MOTIVATION CLUB" - Official
1.73K subscribers
81 photos
5 videos
1 file
13 links
IAS की तैयारी करने वाले साथियों के लिए motivational पोस्ट्स और तैयारी हेतु रणनीति, टिप्स, गाइडेंस, अध्ययन सामग्री हेतु समर्पित निःशुल्क प्लेटफॉर्म !
Download Telegram
Alwys Be motivated ...every Aspirant...👌❤️✍️
Hi Aspirants !

मेरी दो पोस्ट यहां पर आ चुकी है जिसमें मैंने IAS बनने की eligibility और study distraction से बचने के तरीके बताएं हैं !

अब आगे बताइए किस चीज को लेकर समस्या आ रही है, जल्द ही उस पर भी एक post आ जाएगी !!
#Self #Motivation ✍️👌🎯
पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? ( Part- 2nd )

Part 1 जिसने नहीं पढ़ा अवश्य पढ़ लें क्योंकी वह भी उतना ही महत्वपूर्ण है !

लाइफ में अगर आपको एक महान यानि सफल इंसान बनना है । तो आपको मन लगा के पढना होगा उसके लिए आपको अपने तरफ से एक अच्छी पढाई पढनी होगी अब ऐसे में जब आपका पढ़ाई में मन ही नहीं लगता तो आप एक अच्छी पढाई कैसे कर सकते है तो मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की किस तरह आप अपनी पढाई में दिल लगा के पढ़ सकते है और इसको अपनी एक आदत बना सकते है।

आज कल स्कूल कोलेजो में पढाई में इतना कॉम्पीटीसन है की अगर आप 40% या 50% मार्क्स से पास होते हो तो आपको कोई नहीं पूछता कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको हाई परसेंटेज(%) चाहिए वरना आपको कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता हा वो बात अलग है की आप डोनेशन देके कॉलेज में एडमिशन ले लो तो ऐसे में आप जब तक पढाई को मन लगाके नहीं पढोगे तो आपका पढना बेकार है तो चलिए में आपको अच्छी पढाई करने के फायदे और नुकसान के बारे में थोडा सा बता देता हु और कैसे आप पढाई में मन लगा सकते है।

➡️पढाई में मन लगाके पढने के फायदे:—

1.अगर आप किसी किताबो को अच्छे से और मन लगाके पढ़ते हो तो आपको वो किताब जो पढ़ रहे है उसे पढने में रूचि आने लगेगा और फिर आपको जल्दी समझ आने लगेगा .

2.अगर आप ध्यान लगाके पढ़ते हो तो आपको कोई भी टॉपिक जल्दी याद होगा I

3.आपको नींद नहीं लगेगी जब आप ध्यान से पढेंगे तो ।

पढाई में मन लगाके ना पढने के नुकसान:—

1.अगर आप पढ़ते वक्त ध्यान से नहीं पढोगे तो जो आपने याद किया वो आप अगले दिन भूल जाओगे ।

2.अगर आप पढ़ते वक्त इधर उधर देखोगे या ध्यान से नहीं पढोगे तो आपको पढाई बोअरिंग (Boring) लगने लगेगा

3.आप जो पढ़ रहे है उसे याद करने या समझने में टाइम लगेगा

4.अगर ध्यान लगाके नहीं पढोगे तो आपको नींद आना शुरू हो जायेगा
तो अब आप दोनों के बीच में अंतर देख सकते है तो अगर आप जब पढ़ रहे है अगर उस वक्त आपने पढाई में ध्यान नहीं लगाया तो आपको क्या क्या नुकशान हो सकते है तो नुशान सहने से अच्छा है की पढ़ते वक्त हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढाई में लगाये।

➡️पढाई में मन लगाने के तरीके

1.टाइम टेबल (Time Table) बनाये पढ़ने के लिए

टाइम टेबल बनाके पढ़ने के फायदे :-
•जब आप टाइम टेबल बनाके पढेंगे तो आपको पता होगा की कब क्या पढना है
•टाइम को मैनेज कर पाएंगे

➡️2.ग्रुप बनाके पढ़े (Group Study)

ग्रुप स्टडी करने के फायदे :—

•पढ़ते वक्त कभी बोर नहीं होगे
•जल्दी समझ में आएगा।
•प्रॉब्लम शेयर और डिसकस(discuss) कर सकते हो।
3.हमेसा नोट्स बनाके पढ़े

नोट्स पढने के फायदे:—

•रिवीजन के लिए बेस्ट होता है
•एग्जाम में मदद करता है
•टाइम बचाता है

4.पढाई के लिए एक जगह चुने

5.पढाई का सारा सामान पढ़ते वक्त अपने पास रखे ।

पढ़ाई में मन लगाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि अपने सब्जेक्ट में किसी भी तरह आप अपनी रुचि जागृत करें।
एक बार आपकी रुचि उस सब्जेक्ट में जागृत हो गई तो फिर बहुत सब्जेक्ट आपको कभी भी बोरिंग नहीं लगेगा।

हमेशा कोशिश करें कि आप सब्जेक्ट की प्रैक्टिकल एप्लीकेबिलिटी को जरूर जाने। चीजें कैसे होती हैं जानने से पहले वह क्यों होती है यह जानना जरूरी है।

कभी कभी जब हमें कोई फार्मूला समझ में नहीं आता तब हम उसे सीधा सीधा रट लेते हैं। यह बहुत ही गलत तरीका होता है।

जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ें उसे पूरे तरीके से एक्सप्लोर करे और उससे जुड़े सारे रोचक तथ्य पढ़ें। छोटे-छोटे प्रयोग करें और कॉन्सेप्ट्स को पूरी तरीके से समझे। ऐसा करने से आपको सारे कॉन्सेप्ट्स सही तरीके से समझ आ जाएंगे और लंबे समय तक याद रहेंगे।

जब भी पढ़ाई करें ग्रुप में पढ़ाई करें और उसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें। ऐसा करने से आपको अपनी पढ़ाई बोरिंग नहीं लगेगी।

सोशल नेटवर्किंग के लिए समय निर्धारित करें। हर वक्त सोशल नेटवर्क इस्तेमाल करने से आपका ध्यान भंग होता है।

पढ़ाई के बीच अगर ब्रेक लेना हो तो उस समय थोड़ी एक्सरसाइज कर ले और बॉडी को हाइड्रेट करने की कोशिश करें।

पढ़ते वक्त हमेशा अपने मोबाइल को अपने पास से दूर किसी सेफ जगह पर रखें जहां पर आप बार-बार ना जाते हो। ऐसा करने से आपका ध्यान कम भंग होगा।

अगर आपको पीडीएफ पढ़ने हो या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर काम करना हो तो सिर्फ लैपटॉप का प्रयोग करें मोबाइल प्रयोग करने की कोशिश ना करें। मोबाइल पर आपका मन ज्यादा भटकता है !

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share करें और अन्य कोई प्रश्न हो तो कमेंट Box में पूंछे!

#IAS #IPS #UPSC
IAS MOTIVATION CLUB आप सभी के लिए शार्ट टर्म 2 स्टडी बैच शुरू कर रहा है ताकि जो लोग बड़े शहरों में जाकर महंगी कोचिंग्स नहीं ले सकते उनकी मदद की जाय। नाममात्र की शुल्क में जल्द ही यह बैच शुरू होगा।
आपमें से कितने लोग हैं जो तैयार हैं ????
#Important #post...

#UPSC (#IAS/#IPS) के लिए विशेष मुद्दों पर चर्चा--- [ Part-3 ]

प्रिय साथियों,
प्लानिंग का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है ...आजकल लाखों युवा आईएएस की prelims परीक्षा में पहुंचते हैं लेकिन उन्हें वहीं से निराश होना पड़ता है ...इसके पीछे कुछ सूक्ष्म कारण होते है...!!

आपके कुछ सामान्य प्रश्न भी होते हैं ..जैसे- कब करें तैयारी..?? क्या पढ़ें ?? कैसे पढ़े?? एनसीईआरटी में क्या पढ़े?? क्या मैं आईएएस अधिकारी बन सकता हूं?? आईएएस का सिलेबस क्या है ?? कोचिंग करें या नहीं ?? आदि...
इन प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से समझना बहुत आवश्यक है...!!

आपको फेसबुक पर कई टूटे-फूटे पोस्ट मिलेंगे जिनमें आधी अधूरी रणनीति होगी ...कृपया इन सभी से बचे रहिए..!!

आप आईएएस बनने जा रहे हैं ..और उसी रुतबे और दृढ़ता के साथ तैयारी शुरू करिए ...अब आपको ज्ञान भंडार को छोड़ ...#सिलेक्टेड स्टडी में आना ही होगा ...!!

हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है .."इस बार आपको गलती नहीं करने देंगे..!"
अगर आप सभी से अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ तो हम आगे आपके लिए और कुछ कर सकेंगे ...
अभी बहुत सारी बातें बाकी है ...ध्यान रहे ..हमारा आपका संपर्क टूटने न पाए... इस LOCKDOWN का पूरा लाभ उठाएं ...खाली बैठना उचित नहीं है... क्योंकि समय कभी नहीं रुकता...!!

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद... आगे भी जारी रहेगा !!
परिस्थितियां चाहे जैसी हों.. यदि आपने ठान लिया है कि IAS बनूंगा तो फिर कभी भी आधे अधूरे रास्ते से मत लौटना.. क्या पता आगे का रास्ता बहुत थोड़ा ही बचा हो !!
सहमत हों तो पोस्ट share अवश्य करें... 👍🙏🏻❤️
अन्य डिटेल्स कल तक दे दी जाएंगी.. आप msg चेक करते रहिए..!
यह अभी पहला बैच होगा जिसमें सभी बेसिक doubts , notes, books आदि के संशय को क्लियर किया जायेगा.. !!

बैच के लिए Registration 6 जुलाई से शुरू होंगे.. और क्लासेज 10 जुलाई से प्रारंभ हो जाएंगी !
प्रश्न- मैं सिविल सर्विसेज की तैयारी किस प्रकार से करू ? [ Post-4 ]
-------------------------------------------------------

मैं खुद भी पिछले साल सिविल सर्विसेज की तैयारी से जुड़ा हूँ, और मेरा मानना ये है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू करने से पहले विद्यार्थी का मानसिक रूप से इस परीक्षा के लिए तैयार होना जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा का प्रकृति अन्य परीक्षाओं से अलग है क्योंकि इस परीक्षा में सफलता बड़ी अस्थिर है। आपको सफलता ही मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए सबसे पहले अपने आप को असफलता को झेलने के लिए तैयार करो। दूसरी बात इस परीक्षा का और कम्पीटिटव एग्जाम के जैसे कोई शॅार्टकट नहीं है, इसमें मेहनत और लगन लगती है अगर आप जबरदस्त मेहनत करने का मुद्दा रखते है तो ही सिविल सर्विसेज को चुने ।

देखो , इस exam में क्या पढना है? कैसे पढना है? इसके कोई पैरामीटर नहीं बने है। आप ये माने की आपको सब पढना है, जो आप पढ चुके उसे वापस पढना है और जो रह गया उसे भी पढना है।

तैयारी की शुरूआत में कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है ,
जैसे -

सबसे पहले आप अपने बेसिक पर काम करें और इसके लिए आप NCERT से शुरूआत करें।( नई और पुरानी दोनों)
रोज न्यूजपेपर पढ़े ( संपादकीय पृष्ठ)
एक निश्चित दिनचर्या बनाए और उसका ईमानदारी से अनुसरण करें । इसमें 8–10 घंटे रोज अध्ययन करें ।
मासिक मैगजीन (कॅ्ानिकल ,योजना ,कुरूक्षेत्र) जरूर पढ़े।
आपको कुछ समझ ना आये या आपको लगे कि कोई विषय आप का कमजोर है,तो आप कोचिंग से जुड़ सकते है। लेकिन सफलता आपको आपकी खुद की पढाई ही दिलायेगी। इसलिए कोचिंग पर आश्रित ना हो।
मैन्स के लिए वैकल्पिक विषय सोच समझ के चुने। जिसमें आपकी रूचि हो वो विषय सुनें।
सबसे जरूरी फेसबुक , व्हाट्सअप और दोस्तो से दूरी बना लें। (अगर बहुत जरूरी हो तो ही इसका उपयोग करे, या आप जानकारी/ मार्गदर्शन/गाइडेंस के लिए इसका बेझिजक इस्तेमाल कर सकते हैं) और बस दबा के मेहनत करें फिर सफलता आपकी ।। 👈
पोस्ट अच्छी लगी हो तो share करना मत भूलिएगा और यदि तैयारी शुरू करने संबंधी कोई प्रश्न हो तो कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं !!

धन्यवाद.. 🙂
Pls कहानी को पूरा पढ़ियेगा...

#एक फटी धोती और फटी #कमीज पहने एक व्यक्ति अपनी 15-16 साल की बेटी के साथ एक बड़े होटल में पहुंचा। उन दोंनो को कुर्सी पर बैठा देख एक #वेटर ने उनके सामने दो #गिलास साफ ठंडे पानी के रख दिए और पूछा- आपके लिए क्या लाना है?

उस व्यक्ति ने कहा- "मैंने मेरी बेटी को वादा किया था कि यदि तुम कक्षा दस में जिले में प्रथम आओगी तो मैं तुम्हे शहर के सबसे बड़े होटल में एक डोसा खिलाऊंगा।
इसने वादा पूरा कर दिया। कृपया इसके लिए एक डोसा ले आओ।"वेटर ने पूछा- "आपके लिए क्या लाना है?" उसने कहा-"मेरे पास एक ही डोसे का पैसा है।"पूरी बात सुनकर वेटर मालिक के पास गया और पूरी कहानी बता कर कहा-"मैं इन दोनो को भर पेट नास्ता कराना चाहता हूँ।अभी मेरे पास पैसे नहीं है,इसलिए इनके बिल की रकम आप मेरी सैलेरी से काट लेना।"मालिक ने कहा- "आज हम होटल की तरफ से इस #होनहार बेटी की सफलता की पार्टी देंगे।"

होटलवालों ने एक टेबल को अच्छी तरह से सजाया और बहुत ही शानदार ढंग से सभी उपस्थित ग्राहको के साथ उस गरीब बच्ची की सफलता का जश्न मनाया।मालिक ने उन्हे एक बड़े थैले में तीन डोसे और पूरे मोहल्ले में बांटने के लिए मिठाई उपहार स्वरूप पैक करके दे दी। इतना सम्मान पाकर आंखों में खुशी के आंसू लिए वे अपने घर चले गए।

समय बीतता गया और एक दिन वही लड़की I.A.S. की परीक्षा पास कर उसी शहर में #कलेक्टर बनकर आई।उसने सबसे पहले उसी होटल मे एक सिपाही भेज कर कहलाया कि कलेक्टर साहिबा नास्ता करने आयेंगी। होटल मालिक ने तुरन्त एक टेबल को अच्छी तरह से सजा दिया।यह खबर सुनते ही पूरा होटल ग्राहकों से भर गया।

कलेक्टर रूपी वही लड़की होटल में मुस्कराती हुई अपने माता-पिता के साथ पहुंची।सभी उसके सम्मान में खड़े हो गए।होटल के मालिक ने उन्हे गुलदस्ता भेंट किया और आर्डर के लिए निवेदन किया।उस लड़की ने खड़े होकर होटल मालिक और उस बेटर के आगे नतमस्तक होकर कहा- "शायद आप दोनों ने मुझे पहचाना नहीं।मैं वही लड़की हूँ जिसके पिता के पास दूसरा डोसा लेने के पैसे नहीं थे और आप दोनों ने #मानवता की सच्ची मिसाल पेश करते हुए,मेरे पास होने की खुशी में एक शानदार पार्टी दी थी और मेरे पूरे मोहल्ले के लिए भी मिठाई पैक करके दी थी।
🎈आज मैं आप दोनों की बदौलत ही कलेक्टर बनी हूँ।आप दोनो का एहसान में सदैव याद रखूंगी।आज यह पार्टी मेरी तरफ से है और उपस्थित सभी ग्राहकों एवं पूरे होटल स्टाफ का बिल मैं दूंगी।कल आप दोनों को "" श्रेष्ठ नागरिक "" का सम्मान एक नागरिक मंच पर किया जायेगा।

#शिक्षा-- "किसी भी गरीब की गरीबी का मजाक बनाने के वजाय उसकी प्रतिभा का उचित सम्मान करें !!"
कैसी लगी कहानी आपको जवाब जरूर दें ??

🙏🏻🙏🏻🙏🏻
कभी हार मत मानना .. दोस्त !!!☝️👍

#IAS_Motivation ...✍️🏆👌
आईएएस बनना अगर इतना ही आसान होता तो शायद आज कल सभी आईएएस ही बनना चाहते.. पर इसकी चयन प्रक्रिया इतनी कठिन है कि सिर्फ़ कुछ स्टूडेंट ही हिम्मत कर पाते हैं.. और वो एक न एक दिन यह करके भी दिखाते हैं.. देखो यार अगर तुम ना लगातार अपनी स्टडी को कंटिन्यू नहीं कर पाते तो फिर यह आईएएस बनने का सपना छोड़ दो.. टॉपर्स भी यही कहते हैं "थोड़ा पढ़ो लेकिन रोज पढ़ो " !

अगर आप रोज continuity बनाकर पढाई कर रहे हैं.. और आपको लगता है कि आपकी पढ़ाई आईएएस का प्री निकालने के काबिल है.. तो आज आपने जो कुछ भी पढ़ा है उसका एक page यहां पर कमेंट में शेयर करें.. क्योंकि बड़े लक्ष्य सिर्फ सोचने से नहीं प्राप्त होते हैं उनके लिए खून पसीना एक करने की जरूरत होती है.. और आप वह कर रहे हैं या नहीं यह देखना मेरी जिम्मेदारी है !!

#AlokSKumar
अगर आप डिप्रेशन में हो..तो कोई भी कदम उठाने से पहले एक बार अपने मां बाप के बारे में जरूर सोच लेना... !!!
करने को कुछ भी हो सकता है... एक बार दिल से सोंचिए और पूरी जान लगा दीजिए..!!!🤘🏆❤️🎯
किसी भी target 🎯 को लेकर start कर दिया है तो फिर उसको finish करने तक नहीं रुकना है... सभी तरह के distraction से अलग होकर एक plan तैयार करिए अपने लक्ष्य को हासिल करने का !!

👍❤️🏆
UPSC की तैयारी में आप कौनसी language में study को prefer करते हैं या आगे चलकर किस भाषा का चयन करेंगे उत्तर लेखन हेतु ??
Final Results
80%
हिन्दी
18%
English
2%
अन्य (कमेंट में नाम लिखें)
Nvr stop...🎯🏆👍
#Motivation #UPSC #IAS #IPS
👍✍️🎯👌
Pls.. mind it..❤️👍
किस किसकी पढाई चल रही है इस समय .. ??

☝️✍️🎯