GK BY NEWARI SIR ( RES )
66K subscribers
4.34K photos
46 videos
1.15K files
2.18K links
Download Telegram
RAS के विद्यार्थियों की पसंद बन रही भारत का भूगोल हस्तलिखित पुस्तक 👍👍
✌️✌️
बधाईयां 👍👍
ये तो अभी झांकी है ... परिणाम आना बाकी है
क्या बोलते हो ✌️✌️ परिणाम मिलेगा अगर मेहनत करोगे तो 👍
इसीलिए कहता हूं शेयर किया करो ✌️✌️✌️
82,जय भारत नगर
गुर्जर की थड़ी जयपुर
7 may को मिलते हैं ✌️✌️
बहुत बहुत बधाइयां
पाली - जनता बुक डिपो
🎀 सादर आमंत्रण 🎀

7 मई (रविवार),सुबह 11AM बजे,आर्यvarT Academy,82,Jai Bharat Nagar,Gurjar Ki Thadi,Jaipur,9672796728(Call)
समझ नहीं आता है क्या हो रहा है
कोई भी शिक्षक अपनी मेहनत का पैसा लेता है तो इसमें गलत क्या है ।
आप जन सेवा करने के लिए ही तैयारी कर रहे हैं क्या ?
आपने तो बहुत सारे विद्यार्थियों को फ्री में ट्यूशन करवा दिया है ?
आपने तो अपने हाथ से 5-7 किताबों को पढ़कर नोट्स बनाकर बहुत विद्यार्थियों को फ्री में भेज दिया है ?
आपने तो किसी के यहां जाकर फ्री में काम किया है ?
तो टीचर अगर अपनी मेहनत का पैसा ले तो ग़लत है इसमें।
इतना कुछ करने के बाद भी अगर ये प्रतिक्रिया आती है तो दुःख तो होता ही है क्योंकि हम पत्थर दिल नहीं है।वो कहते है ना की खूब भला कर लो शाबाशी तो लास्ट में ये ही मिलनी है 👍👍
और याद रखना गुरु की आत्मा को दुःख पहुंचाकर कोई सफल नहीं हो पाया है । किसी के बारे में कुछ भी लिखने से पहले सोच लेना चाहिए कि आप क्या लिख रहे हैं।
दो दिन जयपुर सेमिनार में था ...
सबको बताकर गया था ।
क्लास कंटीन्यूअस चलेगी ।
समाज शास्त्र परिणाम