NEET kaka JEE Official
39.3K subscribers
568 photos
156 videos
350 files
1.15K links
Download Telegram
Dear Students,

Kindly download your admit card from the website - https://neet.nta.nic.in/

प्रिय विद्यार्थी,

आप के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं कृपया डाउनलोड करें -

https://neet.nta.nic.in/
एग्जाम से 1 दिन पहले इस Article को पढ़ना फायदेमंद होगा 🤩🤩

_*एग्जाम का दिन - FINAL DAY*_

क्रिकेट के एक मैच में आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरूरत है, एक Batsman जो दर्शकों, स्टेडियम, Umpire, फील्डर्स को देखकर घबरा रहा है, वो सब कुछ देख रहा है सिवाय Ball के। जिस पर उसे शॉट मारकर छह रन बनाने हैं, क्या आपको लगता है ऐसा Batsman कभी टीम को जिता पायेगा ? ज्यादातर मामलों में एग्जाम देने वाला Aspirant आस-पास के माहौल पर ही ध्यान देता है। आखिरी टाइम में कौन किसकी किताब पढ़ रहा है? कौनसी dress पहने है ? अरे यहां तो इतनी भीड़ है । मुझे इन सबको देखकर डर लग रहा है, इन सब के सामने मैं कहां टिक पाऊँगा । क्या आपको लगता है, इस मानसिकता के साथ आप अपनी बेहतरीन परफोर्मेन्स दे सकते हैं ?



अगर अभी मैं आपको सिर्फ यह कह दूँ कि शांत रहिये तो यह सबसे आसान चीज होगी । सिर्फ बोलने भर से अशांति कई गुना बढ़ जाती है। जब भी आपको लगता है कि आज आप कुछ ऐसा काम कर रहे है जिससे आपको घबराहट, बेचैनी या चिंता हो सकती है तो सबसे पहले 20 मिनट निकालकर पसीना बहाइये, सीढियां चढ़कर या रनिंग करके। उस पसीने में आपकी सारी घबराहट, बेचैनी, चिंता सब कुछ बह जायेगी।

आप अपने आप शांत हो जायेंगे और अगर आप ये काम रोज करते हैं तो शांत रहना आपकी आदत में आ जायेगा। याद रखिए, सबसे खतरनाक खिलाड़ी वही होता है, जो शांत होता है। युद्ध के मैदान में सबसे तेज तलवार वही चला पाता है जो पूरी तरह से शांत है। शांत होने पर आप खुद के सर्वश्रेश्ठतम स्वरूप में होते हैं। आप खुद अपनी परफोर्मेन्स से आश्चर्य चकित हो जाते हैं। चाहे कुछ भी हो आप बस पसीना बहाने पर ध्यान दीजिए, इससे बड़ा Mental Relaxant कोई और नहीं है ।



तो सबसे पहले मैं आपसे ये उम्मीद कर सकता हूँ कि आप बिल्कुल Relax होकर एग्जाम देने जायेंगे, जो सबसे महत्वपूर्ण है ।



दूसरी सबसे बड़ी बात ये कि आप एक ही बार में सारे सवाल सॉल्व नहीं कर पाएंगे। एग्जाम में बैठते समय आपको Art of Living आये ना आये Art of Leaving जरूर आनी चाहिए, बहुत से सवाल आपको सिर्फ Mark करके, 2nd और 3rd round के लिए रखने है। जब पेपर आप rounds में करते हैं तो आपके Subconscious mind को पूरा समय मिलता है कि वह उन सवालों के बारे में तब भी सोच रहा होता है, जब आप दूसरे सवाल सॉल्व कर रहे होते हैं। अगले तवनदके में वो सवाल करना आपके लिए आसान हो जाता है। क्योंकि आपके Subconscious mind ने लगातार आपके लिए काम किया था, जिससे आप बड़ी आसानी से सवाल कर पाए।



देखिये एग्जाम Question practice दोनों में ही आप सवाल सॉल्व करते हैं, लेकिन जब Questions एक निश्चित समयावधि (limited time) में करते हैं तो उसे ही हम एग्जाम कहते हैं। जब आप किसी एक ही सवाल पर ज्यादा समय लगाते हैं तो वह समय उन सवालों से उधार लिया गया होता है जिन्हें शायद अब आप टाइम कम होने की वजह से Attempt ही नहीं कर पाएंगे। हमें समझना है कि हर सवाल से हमें नम्बर उतने ही मिलने है। किसी भी सवाल पर ज्यादा देर रूकने का मतलब बाकी सवालों को छोड़ देने जैसा ही है। मुझे पता है आप ये Article किसी टेस्ट या एग्जाम से पहले पढ़ रहे होंगे इसलिये बिना टाइम खराब किये, key points वापस बता रहा हूं !




1. शांत रहें, उसके लिए पसीना बहाना ही समाधान है ।
2. अपने Subconscious mind को काम करने दें, Paper rounds में करें ।
3. किसी भी प्रश्न पर ज्यादा देर रूकना मतलब बाकि सवालों से समय उधार लेना !

याद रखिये, जंग में डरकर जाने वाले वापस नहीं लौट पाते, जीतकर वही आते हैं, जो बेखौफ जाते हैं।



एक और महत्वपूर्ण बात पेपर में Rough work करते वक्त उसके आगे प्रश्न का नम्बर जरूर लिखें, ताकि Calculation Mistake को चेक करना आसान रहे। ये सब बातें 1% Improvement का हिस्सा है, जिससे आप गजब का प्रदर्शन कर पाएंगे। हालांकि JEE Main और Advanced दोनो ही CBT Exams है , लेकिन NEET फिलहाल offline ही हो रहा है, फार्म में अपने पेपर की language हिन्दी choose करें, इससे पेपर आपको दोनों भाषाओं में मिलेगा। किसी सवाल को समझने में मुश्किल आने पर आपके पास दोनों भाषाओं का option होगा, साथ ही पेपर के Page ज्यादा होने के कारण Rough work के लिए भी ज्यादा Space मिलेगा।



आप पेपर में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे, ऐसी प्रार्थना ईश्वर और अपने पैरेन्ट्स से करें उनका आशीर्वाद न केवल आपको शान्त रखेगा बल्कि आपको किस्मत का धनी भी बनाएगा।



यह Article, ABK Sir की JEET की रणNEETI किताब का है, एक्जाम से एक दिन पहले भी इस किताब को पढना फायदेमंद होगा





JEET ki Ranneeti जीत की रणनीति by Dr. Abhimanyu Kumawat


Buy from Amazon - https://www.amazon.in/gp/product/B098...


Buy from Flipkart - https://www.flipkart.com/jeet-ki-rann...