NEET & JEE by UTKARSH CLASSES
12.7K subscribers
3.57K photos
125 videos
3.16K files
6.82K links
Welcome To Official Telegram Channel Of 'NEET & JEE by UTKARSH CLASSES'
Subscribe Our Official Youtube Channel👇
http://bit.ly/neetjeeutkarsh
Facebook: https://www.facebook.com/UtkarshNEETJEE
Download Telegram
General Knowledge Special
Did You Know?
​​उत्कर्ष सारथी
नया इतिहास बनना प्रारंभ हो चुका है…
"उत्कर्ष सारथी" कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कॉलेज डिग्री के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे (RAS, SSC etc), स्कूली शिक्षा के साथ NEET/JEE/CLAT/NDA जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी उत्कर्ष के अनुभवी शिक्षकों, दशकों की रिसर्च से तैयार पाठ्य सामग्री व लेटेस्ट पैटर्न पर आधारित टेस्ट पेपर्स के द्वारा कॉलेज/स्कूल के कैंपस में ही स्मार्ट क्लासरूम्स व उत्कृष्ट तकनीकी की मदद से करवाई जाएगी।
शुभारम्भ
उत्कर्ष सारथी का भव्य लांच क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज, (गंगापुर सिटी) में कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर श्री दीपक राज जी, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम पाराशर जी व उत्कर्ष के एक टीम लीडर वीर बहादुर सिंह की उपस्थिति में हुआ।विद्यार्थियों में जोश व उत्साह देखने लायक है, हो भी क्यों न हो अब अपनी कॉलेज/स्कूल की पढ़ाई के साथ ही भविष्य की परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे।
"उत्कर्ष सारथी" मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी अपने घर के तनावमुक्त वातावरण में रहते हुए  प्रतियोगी परीक्षाओं/प्रवेश परीक्षाओं की उच्चतम गुणवत्तायुक्त शिक्षा अपने कॉलेज/स्कूल की पढ़ाई के साथ नाम मात्र की फीस में प्राप्त कर सकेंगे।
- डॉ निर्मल गहलोत 'उत्कर्ष'
NCERT_MahaSaar_2_0_Chemical_Equilibrium_Part_1_NCERT_Chemistry_#39.pdf
2.1 MB
NCERT MahaSaar 2.0 | Chemical Equilibrium ( Part -1 ) | NCERT Chemistry #39 | By Jitendra Sir
https://youtu.be/8rxn-Xdxu2c
Did You Know?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग के योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करने हेतु वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी ई-मित्र से अब 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर उत्कर्ष क्लासेस का चयन कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थी प्रोफेशनल कोर्स NEET & JEE की प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क ऑफलाइन तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

👉🏻ध्यान देने योग्य आवश्यक बिन्दु :
• इस योजना के तहत आवेदन 15 अगस्त तक मान्य हैं।
• इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल या ई- मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
• ऑनलाइन आवेदन करते समय पात्र अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने हैं-
1. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।
2. जाति प्रमाण पत्र।
3. स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति, अभ्यर्थी की जनाधार व आधार कार्ड प्रति।
4. अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक व ब्रांच का नाम, खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड।
5. कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत परीक्षावार दस्तावेज आदि।

इस योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी, जो प्रथम चरण की मैरिट से वंचित रह गये थे, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Did You Know?