STUDY WITH DILIP CHANDRAWANSHI (MPPSC)
6.05K subscribers
3.03K photos
27 videos
780 files
1.44K links
SAMARPAN ACADEMY (समर्पण अकादमी)

"समर्पण से सफलता तक"

संपर्क करें — @dilmppsc
Download Telegram
बस 2 घंटे शेष!

समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026 के इस खास ऑफ़र को पाने का आज आख़िरी मौका।

कल से प्रोग्राम की फीस ₹549 रहेगी।

अभी ज्वाइन करें और सफलता की ओर कदम बढ़ाएँ

Msg करें - @dilmppsc
जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके लिए शुभ एवं मंगलमय हो।
प्रमुख योजनाएँ_250629_185523.pdf
1.2 MB
प्रमुख योजनाएँ_250629_185523.pdf
योजनाएँ_एवं_कार्यक्रम_2025.pdf
8.3 MB
योजनाएँ_एवं_कार्यक्रम_2025.pdf
"जिन विद्यार्थियों ने कल समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम – 2026 ज्वाइन करने के लिए संपर्क किया था, यदि वे किसी कारणवश ज्वाइन नहीं कर पाए हैं तो वे आज ज्वाइन कर लें। उनके लिए ऑफ़र आज भी लागू रहेगा।"

Msg करें — @dilmppsc
Call करें —8085584506
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम - 2026
3
बजट_2025_26_समर्पण_MPPSC_प्रीलिम्स_प्रोग्राम_2026.pdf
13.1 MB
बजट : 2025-26
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम-2026.pdf
Join - @mppsctlc
ऐसे विद्यार्थी जो समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम से बाद में जुड़े हैं या जिन विद्यार्थियों की यूनिट -2 और Unit - 4 पूरी नहीं हुई हैं —

प्रोग्राम में अब तक यूनिट -2 ( मध्यप्रदेश का इतिहास , संस्कृति एवं साहित्य) ही पूरी हुई है और यूनिट - 4 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )  चल रही है।

जिन विद्यार्थियों की यूनिट -2 पूरी नहीं हुई है, वे इसे पूरा करने के लिए Day - Wise  टारगेट को दो-तीन दिन में पूरा करें। 

जैसे  - Day - 1 का Topic

Date - 01/07/2025
Day - 1
Unit - 2 : मध्यप्रदेश का इतिहास संस्कृति एवं साहित्य
टॉपिक ---- प्रागैतिहासिक पुरावशेष एवं शैलाश्रय।
• आद्य ऐतिहासिक पुरावशेष।
• अभिलेख।

इस टॉपिक को आप दो - तीन दिन में पूरा करें।

शनिवार - रविवार को एक टॉपिक एक दिन में ही पूरा करें ।

• यूनिट - 4 मध्यप्रदेश का भूगोल छोटी यूनिट है। इसे 12 दिन में पूरा किया जाएगा अभी 8 दिन हो गए।

इस यूनिट को आप अतिरिक्त समय निकालकर पूरा कर सकते हैं।

● प्रोग्राम में अब सोमवार से नए टारगेट दिए जाएंगे , जिन्हें समय पर पूरा करना है और प्रोग्राम के साथ निरंतरता बनाए रखनी है।

Note — ग्रुप में प्रारंभिक परीक्षा के लिए डेली टारगेट के टॉपिक इस प्रकार दिए जाते हैं कि 2 से 3 घंटे में पूरे हो जाए इसलिए सभी विद्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा का भी पढ़ना है।
2👍2
समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम — 2026

Unit — 4 : मध्यप्रदेश का भूगोल

18 अगस्त :

● मध्यप्रदेश में ऊर्जा संसाधन
— ऊर्जा के पारंपरिक और गैर - पारंपरिक स्रोत

19 अगस्त :

● मध्यप्रदेश में कृषि

— प्रमुख फसलें

20 अगस्त :

● जनसंख्या वृद्धि, वितरण एवं घनत्व, नगरीकरण।

21 अगस्त : यूनिट 5 शुरू होगी।

Unit — 5 : भारत एवं मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था

21 अगस्त :

● भारतीय संविधान का निर्माण
● संविधान सभा
● भारतीय संविधान सभा की प्रमुख समितियाँ
● उद्देश्य प्रस्ताव
● भारतीय संविधान के स्रोत
● भारतीय संविधान के विभिन्न भाग तथा विषय
● संविधान की अनुसूचियाँ
● भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएँ

22 अगस्त :

● संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र
● भारत का एकीकरण
- राज्यों का पुनर्गठन
● नागरिकता
● मौलिक अधिकार

Note — शनिवार और रविवार को रिविजन करना है।
अगर आप लगातार 2-3 बार MPPSC प्रीलिम्स में असफल हो रहे हैं, तो अब सही दिशा में तैयारी शुरू करने का समय आ गया है। समर्पण MPPSC प्रीलिम्स प्रोग्राम विशेष रूप से ऐसे विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है, जो मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन सही रणनीति और कमज़ोरियों की पहचान न होने के कारण सफलता से चूक रहे हैं।

यहाँ आपको टार्गेटेड तैयारी, सटीक रणनीति मिलेगी, जिससे आप अपनी गलतियाँ सुधार सकें और सही दिशा में आगे बढ़ें।

यह प्रोग्राम निश्चित रूप से आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

Msg करें — @dilmppsc
Call करें — 8085584506
हर रविवार एक विशेष वीडियो लिंक

Day -- 06 ( Sunday)

प्रत्येक रविवार को Paper-2 Part-A Unit-3 अथवा Paper-4 Part-A Unit-1 से संबंधित एक वीडियो लिंक साझा की जाएगी।

आज का वीडियो :

आज का वीडियो 'महात्मा गाँधी' के विचारों और योगदान पर आधारित है। यह वीडियो आपकी अवधारणाओं को और स्पष्ट करेगा।


वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिए, विषय को गहराई से समझिए और फिर अपने नोट्स से उसे पढ़िये।
STUDY WITH DILIP CHANDRAWANSHI (MPPSC) pinned «हर रविवार एक विशेष वीडियो लिंक Day -- 06 ( Sunday) प्रत्येक रविवार को Paper-2 Part-A Unit-3 अथवा Paper-4 Part-A Unit-1 से संबंधित एक वीडियो लिंक साझा की जाएगी। आज का वीडियो : आज का वीडियो 'महात्मा गाँधी' के विचारों और योगदान पर आधारित है। यह वीडियो आपकी…»