UPSC BY Deepak
1.47K subscribers
542 photos
40 videos
180 files
127 links
Details of topics in pictures format so its easy to grasp.. Less post to save your time only 5 post per day
Good luck and god bless you... 👍

Contact https://t.me/Prime8minister
Download Telegram
Forwarded from UPSC HELP 24/7 [HINDI+ENGLISH] 🚨 (PM Deepak)
Kisan Sabha App
किसान सभा एप: हाल ही में देश के दूरदराज के इलाकों में आपूर्ति श्रृंखला एवं माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली से किसानों को जोड़ने के लिये नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) ने किसान सभा एप (Kisan Sabha App) विकसित किया है.

GARUD portal :-
• नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गरुड़ नामक एक पोर्टल तैयार किया है जो कोविड-19 से जुड़े ड्रोन संचालन के लिए राज्य के प्रतिष्ठानों को छूट दिलाने में सहायता करेगा.
• गरुड़ का पूरा नाम है – Government Authorisation for Relief Using Drones.
#Line that help u go through tuff phases

#वाक्य जो हमें Tuff चरणों के माध्यम से जाने में मदद करते हैं 🦠🧴📙📚😊🚨
Must watch to know the power salary difference of IAS vs IPS
“We should not need to have a "Save an Animal Day", Save from what?, It is in fact "Save from who". It is Human Kindness, Compassion and Caring that so desperately needs to be saved.”
― Paul Oxton
#Wildlife #Nilgiri Tahr-Endangered
Nilgiri tahr population in Western Ghats, the WWF-India has put the population at 3,122. Their range extends over 400 km from north to south, and Eravikulam National Park is home to the largest population.
@Upsc_essay_quotes
𝗝𝗼𝗶𝗻 𝗡𝗼𝘄🔻
@Motivational_Thoughtss
🌊World Hydrography Day 21 June, was adopted by the International Hydrographic Organization as an annual celebration to publicise the work of hydrographers and the importance of hydrography.🌊

🐳 It also increases awareness about the protection of safe navigation and marine life protection.

🎖2020 Theme🎖
“Hydrography enabling autonomous technologies

🔹In 2005 The UNGeneral Assembly adopted a resolution to celebrate World Hydrography Day on every 21 June.
5_6287311940674912503.pdf
4.6 MB
══════════════════
Current Affairs Magazine
══════════════════
✮ Language - English ✮
══════════════════
✮ Month - May 2020 ✮
══════════════════
★ By - Vision IAS Coaching ★
══════════════════
🌳 Size 05 MB || Page 92 🌳
══════════════════
●▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
🅰 @Current_Affairs_For_

1.हाल ही में किस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है?
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान✔️
c. इंग्लैंड
d. इनमें से कोई नहीं

2.एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु कितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है?
a. 5,714 करोड़ रुपये✔️
b. 3,784 करोड़ रुपये
c. 6,718 करोड़ रुपये
d. 7,794 करोड़ रुपये

3.ऑटिस्टिक प्राइड डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 25 अप्रैल
b. 10 जून
c. 18 जून✔️
d. 12 जनवरी

4.निम्न में से किस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. भारत✔️

5.हाल ही में किस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है?
a. बायर्न म्यूनिख✔️
b. बोरुसिया डोर्टमंड 
c. आरबी लीपजिग
d. एस्टन विला 

6.निम्न में से कौन सा देश, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा?
a. चीन
b. जापान
c. भारत✔️
d. जर्मनी

7.अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
a. ईरान
b. बहरीन✔️
c. इराक
d. सऊदी अरब


8.अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में किस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है?
a. आईएम विजयन✔️
b. अभिषेक यादव
c. प्रदीप कुमार बनर्जी
d. क्रिशानू डे

9.भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने किस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है?
a. मलावी✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान

10.हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
b. मनोज तिवारी
c. पंकज त्रिपाठी✔️
d. मनोज बाजपेयी

व्याख्यात्मक उत्तर:-👇🇮🇳

1.b. पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इमरान खान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी. नई संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिए कड़े दंड का भी प्रावधान होगा.

2.a. 5,714 करोड़ रुपये
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक ने हाल ही में कहा कि उसने भारत को अपने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 75 करोड़ डॉलर (5,714 करोड़ रुपये) का कर्ज मंजूर किया है. इस मदद से सामाजिक सुरक्षा का विस्तार किए जाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत बनाया जाएगा. इस बहुपक्षीय बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है. 

3.c. 18 जून
प्रतिवर्ष 18 जून को ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है. इस दिन को पूरे विश्व में इसी नाम (ऑटिस्टिक प्राइड डे) से मनाया जाता है. दरअसल य़े एक तरह की बीमारी है जो बच्चों के पैदा होने के दौरान उनके दिमाग में हो जाती है. जब बच्चे का विकास हो रहा होता है तो उनके दिमाग में इस तरह की बीमारी का पता चल पाता है. ऑटिस्टिक प्राइड डे पहली बार 2005 में एस्पिस फॉर फ्रीडम द्वारा मनाया गया था और यह जल्दी ही एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन में मनाया जाता है.

4.d. भारत
भारत 17 जून 2020 को 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया. अब भारत साल 2021-22 के लिए इस सर्वोच्च संस्था का अस्थायी सदस्य बन गया है. भारत इसके पहले 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में यह जिम्मेदारी निभा चुका है. सुरक्षा परिषद में मौजूदगी से किसी भी देश का यूएन प्रणाली में दखल और दबदबे का दायरा बढ़ जाता है. ऐसे में 8 साल बाद भारत का सुरक्षा परिषद में पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है.
5.a. बायर्न म्यूनिख
बायर्न म्यूनिख ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता. इस जीत से बायर्न म्यूनिख ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. बायर्न म्यूनिख ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता. बुंदेसलिगा की शुरुआत साल 1963 में हुई थी. तब से अब तक बायर्न म्यूनिख ने 58 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है.

6.c. भारत
यह परेड दूसरे विश्वे युद्ध में रूस और गठबंधन देशों के सैनिकों की वीरता और बलिदान का सम्माान करने के लिए आयोजित की जा रही है. रूस के रक्षामंत्री ने इस महीने की 24 तारीख को विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारतीय दल को आमंत्रित किया है. परेड में भारत की भागीदारी विश्वो युद्ध के महान नायकों को याद करने में रूस के लोगों के साथ एकजुटता और श्रद्धांजलि के प्रतीक के रूप में होगी.

7.b. बहरीन
एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने हाल ही में घोषणा की कि बहरीन अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी करेगा. इन खेलों में 20 साल से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. प्रतियोगिता में नौ खेलों को जगह दी गयी जिनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, तैराकी और टेबल टेनिस भी शामिल हैं. यह पहला अवसर होगा जबकि बहरीन एक बड़ी पैरा खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा.

8.a. आईएम विजयन
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड-पद्मश्री अवॉर्ड के लिए दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन का नाम खेल मंत्रालय को भेजने का फैसला किया है. आईएम विजयन 2003 में अर्जुन अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. तीन बार एआईएफएफ प्लयर्स ऑफ द ईयर रहे विजयन को देश के सबसे कुशल फुटबॉलरों में से एक माना जाता है. वियजन ने 1992 से 2003 के बीच तक भारत के लिए 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 गोल दागे थे.

9.a. मलावी
इस सहायता का इस्तेमाल पेयजल आपूर्ति योजनाओं और अन्य विकास परियोजनाओं पर किया जायेगा.  इसके साथ ही एक्ज़िम बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से मलावी सरकार को अब तक 39.57 करोड़ डॉलर की कुल पाँच ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं. ये ऋण सुविधाएं मलावी सरकार को सिंचाई नेटवर्क, तंबाकू थ्रेशिंग संयंत्र, ईंधन भंडारण सुविधा की आपूर्ति के लिये और लिखुबुला नदी से मुलांजे से ब्लैंटायर तक एक नयी पेयजल आपूर्ति प्रणाली के निर्माण संबंधी परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु प्रदान की गयी हैं. इस ऋण सुविधा सहित एक्ज़िपम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सोवियत संघ से अलग हुए देशों (सीआईएस देशों) को मिलाकर 62 देशों को 25.68 अरब डॉलर की कुल 260 ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं.

10.c. पंकज त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राज्य सरकार ने बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने युवाओं से खादी के कपड़े खरीदने और पहनने की अपील की है. बता दें कि, बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने अभी हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी को बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. पंकज बिहार के गोपालगंज के मूल निवासी हैं. वहीं, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि, पंकज त्रिपाठी के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने से बिहार में खादी के प्रचार-प्रसार के काम को तेजी से गति मिलेगी.
Q_. संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है ?

[A] तृतीय भाग में

[B] चतुर्थ भाग में

[C] द्वितीय भाग में

[D] नवम भाग में

From @https://t.me/joinchat/AAAAAE85O1QX2bd39o8E1g
Above question
Anonymous Poll
22%
A
60%
B
13%
C
5%
D