MJPRU University
22 subscribers
23 photos
3 files
6 links
Download Telegram
समस्त सम्मानित शिक्षकगण एवं प्रिय छात्र–छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली शैक्षणिक सूचनाएँ, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा फॉर्म, परिणाम तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी छात्रों तक समय पर पहुँचना अत्यंत आवश्यक है।

अतः छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी सम्मानित शिक्षकगण से विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप चैनलों के लिंक अपने-अपने महाविद्यालय के छात्र समूहों में साझा करने का कष्ट करें। साथ ही सभी छात्र–छात्राओं से भी निवेदन है कि वे इन लिंक को अपने क्लास, कॉलेज तथा व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुपों में अवश्य साझा करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक सही और ताज़ा जानकारी समय पर पहुँच सके।

इन चैनलों के माध्यम से छात्रों को न केवल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रामाणिक एवं अद्यतन सूचना मिलती रहेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट, जैसे छात्रवृत्ति, भर्ती, परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी भी समय-समय पर प्राप्त होती रहेगी। इससे छात्र किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या भ्रम से बच सकेंगे।

📌 Telegram Channel
🔗https://t.me/mjpruhelpcom

📌 WhatsApp Channel
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029Vb5xufeBfxoDdbByw02d

📌 UP Sarkari Update's WhatsApp Channel
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029Vb6cLH4FXUuUkEAPpX2t