Market Yaatra Official
168K subscribers
551 photos
9 videos
817 links
दोस्तो मेरी कोई भी पेड सर्विस नही है। ना में किसी भी तरह से कॉल, टिप्स, एडवाइस देता। मार्केट यात्रा के नाम से किसी को भी एक पैसा न दे। फ्रॉड लोगो से सावधान रहें।

📝:I AM NOT A SEBI REGISTERED

ALL STUDY ARE HERE FOR EDUCATION PURPOSE
#Nifty #Banknifty
Download Telegram
GOOD MORNING EVERYONE🌻

जय माता दी सभी को। 🙏
निफ़्टी 15 मिनट टाइम फ्रेम 👆 ये गैप भरने का लेवल है जो स्पोर्ट की तरह काम कर सकता है। यानी या तो निफ़्टी यहाँ से बाउंस कर सकती है या एक स्विंग बना सकती है। इसलिए लाइन के पास संभल कर काम करें।
NIFTY DATA 👉 NEGATIVE🔴

BANK NIFTY DATA 👉 NEGATIVE🔴

दोनों इंडेक्स का डेटा नेगेटिव है निफ़्टी अभी स्पोर्ट पर ट्रैप कर रही है तोड़ा नही है लेकिन बैंकनिफ्टी में ब्रेक डाउन दिख रहा है अगर स्विंग बना तो मूव आ सकता है। डेटा में बदलाव हुआ तो अपडेट करने की कोशिश करूंगा। कुछ समझ ना आये तो कल के एनालिसिस की वीडियो जरूर देख लेना।
@Marketyaatra
54700 PE के मई एक्सपायरी वाली पुट अगर 890-910 की रेंज के बीच आये तो नज़र बनाकर रख सकते हो। अगर इस रेंज में आये तो प्रेक्टिस करने के लिए पेपर ट्रेड कर सकते हो। भूलकर भी रीयल ट्रेड न करें। 🙏
Market Yaatra Official
54700 PE के मई एक्सपायरी वाली पुट अगर 890-910 की रेंज के बीच आये तो नज़र बनाकर रख सकते हो। अगर इस रेंज में आये तो प्रेक्टिस करने के लिए पेपर ट्रेड कर सकते हो। भूलकर भी रीयल ट्रेड न करें। 🙏
ये देखिये बैंकनिफ्टी को स्विंग बनाने के लिए इतना सा या इसके आसपास रिकवर करना पड़ेगा चाहे 1 कैंडल में करो अगर किया तो प्राइस एक्शन के साथ काम होगा और जो स्ट्राइक प्राइस अभी 960 के पास चल रही है वो 40-50 पॉइंट प्रीमियम डाउन आएगी। इसके अलावा तो मुझे आज भी सब रिस्की ही दिख रहा है क्योंकि खड़ी खड़ी भागे या गिरे ट्रैप ही करती है।
Market Yaatra Official
निफ़्टी 15 मिनट टाइम फ्रेम 👆 ये गैप भरने का लेवल है जो स्पोर्ट की तरह काम कर सकता है। यानी या तो निफ़्टी यहाँ से बाउंस कर सकती है या एक स्विंग बना सकती है। इसलिए लाइन के पास संभल कर काम करें।
चेक कर लीजिए कल वीडियो में भी बताया था और आज सुबह सुबह भी चार्ट पोस्ट किया था कि निफ़्टी स्पोर्ट पर है सेंसेक्स की एक्सपायरी की वजह से निफ़्टी ने अपने दिन का ज्यादातर समय इस स्पोर्ट पर ही खत्म कर दिया है। इसलिए हमेशा ध्यान रखे काम उधर करे जिधर स्पेस दिखता हो। उधर मत घुसो जिधर स्पेस कम है वरना साइडवेज का दर्द सहना ही पड़ेगा।
Market Yaatra Official
सबसे फेयर वैल्यू 900-920 के आसपास ही है।
BANK NIFTY VIEW 👉 920 TO 1110 NEW HIGH
190 POINTS PAPER TRADE..✌️

बोलों साँचे दरबार की.....जय❤️
TODAY FII&DII DATA:- 06-05-2025

FII BUY NET 👉 3794.52 Cr.

DII SELL NET 👉 1397.68 Cr. 🔴

NET BUYING :-  2396.85 Cr. 🟢
https://youtu.be/QDR8VJS5_Dg?si=uYlKAa-_Ad4rsNob
👆👆👆👆

युद्ध होने की संभावना का मार्केट पर कितना असर हो सकता है?
क्या ये गिरावट जारी रहेगी? या मार्केट कल वापस बाउंस कर सकती है? निफ़्टी व बैंकनिफ्टी में कल के लिए नए बाउंस बैक एरिया किस लेवल पर बने है?

कल की एनालिसिस की वीडियो आ गई है दोस्तों अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करे और सभी लेवल अपने चार्ट में मार्क जरूर करें। ताकि आप खुद के दम पर काम करना सीख सकें।
युद्ध होने के कितने चांस है क्या इसकी वजह से ही मार्केट गिर रही है? इसके ऊपर आज हमने चर्चा की है बाकी आप सब भी कमेंट करके अपनी राय जरूर रखें। 🙏
ऑपरेशन सिंदूर 💪 जय हिंद ❤️
GOOD MORNING EVERYONE🌻

जय माता दी सभी को। 🙏
NIFTY DATA 👉 FLAT+POSITIVE🤼‍♂

BANK NIFTY DATA 👉 POSITIVE🟢

बैंकनिफ्टी का डेटा पॉजिटिव है निफ़्टी का पॉजिटिव से फ्लैट में बदल गया है। लेकिन मार्केट दिन की रेंज में ही घूम रही है इसलिए ज्यादा हाथ पैर न मारे न्यूज़ बेस्ड मार्केट है अभी काम न करें जब तक किसी से ब्रेक न कर दे। डेटा में बदलाव हुआ तो अपडेट करने की कोशिश करूंगा। कुछ समझ ना आये तो कल के एनालिसिस की वीडियो जरूर देख लेना।
@Marketyaatra
निफ़्टी 24350 CE के 8th मई एक्सपायरी वाले कॉल पर 90-100 के बीच नज़र बनाकर रख सकते हो। और प्रेक्टिस करने के लिए पेपर ट्रेड कर सकते हो। भूलकर भी रीयल ट्रेड न करें। ONLY WATCH OR PAPER TRADE.🙏
निफ़्टी 15 मिनट टाइम फ्रेम 👆 सुबह सुबह बियर लोगो को ट्रैप किया और अब बूलिश साइड वालो को।
इसलिए इस रेंज के अंदर हाथ न जलाएं।

याद रखें पहले मार्केट स्टॉपलॉस हिट करने से पहले प्राइस ऐक्शन दिखाती थी आधा एक घण्टा लगाती थी वगेरा वगेरा।
लेकिन आजकल स्टॉपलॉस हिट 1 कैंडल और 1 मिनट में हो जाता है थोड़ा बचकर रहें। 🙏
निफ़्टी व बैंकनिफ्टी दोनो इंडेक्स का डेटा पॉजिटिव बना हुआ है। 🟢 इसलिए ज्यादा नेगेटिव बनकर भी काम न करें।
किसी अचानक आई न्यूज़ या ट्रैप की वजह से कोई कैंडल लाल बन जाये तो अलग बात है लेकिन फिलहाल डेटा पॉजिटिव ही बना हुआ है।