EXAMपुर
15.4K subscribers
915 photos
74 videos
40 files
169 links
•─── @Rajput_king23 ─✧
Hey guy's
....!
wlcm 2my chnl
┏━━━━━━━━━━━━━┓
Stay connected
with me🥂🥂💯
@exampursss
┗━━━━━━━━━━━━━┛
everyday for lots of knowledge
and interesting facts.🤘❣️❣️
━━━━━━━━━━━━━━━
Download Telegram
Mela Laddua❤️🌸🪬

🌟दुनिया में सबसे सुंदर कौन...??😁

मै.....पार्थ❤️😍🙈
😍21🥰1💘1
EXAMपुर
Mela Laddua❤️🌸🪬 🌟दुनिया में सबसे सुंदर कौन...??😁 मै.....पार्थ❤️😍🙈
😍❤️🌸🤓
😍21👍1🥰1
त्रिनिदाद और टोबैगो देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
Anonymous Quiz
52%
कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस
19%
स्टुअर्ट यंग
22%
मार्क कार्नी
7%
फ्रेडरिक मेर्ज़
😍3👍1🥰1
चन्द्रगुप्तमौर्य का उत्तराधिकारी कौन था?
Anonymous Quiz
26%
अशोक
48%
बिन्दुसार
23%
विष्णुगुप्त
3%
कुणाल
0%
अनुत्तरित प्रश्न
🥰3👍2
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का शुभंकर ‘उज्ज्वला’ लॉन्च किया गया है, इसका संबंध किससे है?
Anonymous Quiz
24%
गौरैया
7%
तेंदुआ
66%
गंगा डॉल्फिन
3%
नीलगाय
😍2😘2🥰1
एशियन फ़िल्म अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार किसे मिला है?
Anonymous Quiz
30%
लापता लेडीज
48%
ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट
15%
भूल भुलैया 3
7%
आर्टिकल 370
😍2😘2🥰1
1857 की क्रांति से संबंधित शाहमल का संबंध किस स्थान सेथा?
Anonymous Quiz
20%
संभलपुर
47%
सुल्तानपुर
20%
सागर
10%
बड़ौत
3%
अनुत्तरित प्रश्न
🥰2😍2👍1
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘फिट इंडिया आइकन’ के लिए किसे नामित किया है?
Anonymous Quiz
18%
जसप्रीत बुमराह
33%
अक्षय कुमार
39%
कृष्णमाचारी श्रीकांत
9%
आयुष्मान खुराना
🥰32
व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के लिए ‘PBMONEY’ किसने लॉन्च किया है?
Anonymous Quiz
9%
ऊबेर ईट
55%
फ्लिपकार्ट
30%
पैसाबाज़ार
6%
ओयो रूम्स
😍3🥰2
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
💋21👍1🥰1
EXAMपुर pinned a 🥰 sticker
दिल्ली कौन सी नदी के किनारे स्थित है
Anonymous Quiz
3%
गंगा
81%
यमुना
11%
गोमती
5%
कोसी
🥰2😍2👍1
सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य है
Anonymous Quiz
6%
बिहार
21%
मध्य प्रदेश
73%
केरल
0%
कर्नाटक
😘32
👍3😘2
1 रूपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है
Anonymous Quiz
6%
राष्ट्रपति
70%
सचिव वित्त मंत्रालय
21%
गवर्नर जनरल
3%
उपयुक्त सभी
🥰32
प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट कब छोड़ा गया था
Anonymous Quiz
10%
19 अप्रैल 1974
68%
19 अप्रैल 1975
19%
19 अप्रैल 1976
3%
19 अप्रैल 1977
👍3😘2
क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है
Anonymous Quiz
9%
18 गज या 47 फुट
82%
22 गज या 66 फुट
9%
24 गज या 70 फुट
0%
इनमें से कोई नहीं
🥰3👍2
रैप और हत्या

तुम डॉक्टर /शिक्षिका
अच्छी लड़की
बुरी लड़की
भली लड़की
मर्यादित लड़की
कैसी भी हो
तुम्हारी सुरक्षा
भेडियो के समाज में
कही भी नहीं
तुम साड़ी पहन लो
घुंघट ओड लो
या जीन्स पहन के
सभ्यता के सम्मुख बेफिक्र से खड़े रहो
सुरक्षित किसी भी
पहनावे में नहीं
दरअसल
दिन में सड़को में काम मे जाती हो
या
रात को देर से घर आती हो
फर्क क्या पड़ता है
फर्क सिर्फ इतना है
तुम लड़की हो
तुम्हारी हत्या से पहले
वो तुम्हारा रेप करते है
और
हरेक बार बच जाते है
देश के हर कोने में
फिर अगली बार वो
और अधिक झुण्ड के साथ आते
अधिक तैयारी के साथ आते
तुम भोली सी लड़की हो
या हो बुरी भी
क्या फर्क पड़ता है
तुम लड़की हो
यही तुम्हारी असुरक्षा है
तुम घर में रहोगें
वो वही हमला करेंगे
क्योकि पिछली दफा
उन्होंने सीखा था
अँधेरी रात और दिन दहाड़े
कैसे
एक लड़की को उठाया जाता है
दरअसल
वो हर बार बचते हुए आये है
इसलिए
बार बार आते
अब तुम ही बताओ
वो लडकियों
तुम्हारी सुरक्षा के नारो से
जिस देश में सरकारे चलती है
जिस देश में
तुम्हे देवी की तरह पूजा जाता है
वही हर रोज
तुम्हारी हत्या कर
बच जाते है हत्यारे
शायद इसलिए
हर बार हत्या से पहले
तुम्हारी अस्मिता लूटी जाती
क्योकि तुम्हारी
हत्या होते आयी है
और अपराधी बचते रहे है !
यही इस दौर का
भयानक सत्य है


हरियाणा के भिवानी क्षेत्र में 19 वर्ष
की मनीषा जिसकी उम्र सपनो को
पंख देने की थी।
वह पेशे से प्राइवेट टीचर थी।

11 अगस्त 2025

मनीषा नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के
लिए घर से निकली थी।
शाम को घर न लौटने पर परिजनों
ने थाने में जाकर गुमशुदगी की
शिकायत दर्ज की।

12 अगस्त 2025

मनीषा का कोई सुराग नहीं मिला
परिवार तलाश करता रहा।

13 अगस्त2025

सुबह सिंघानी गांव के खेतों में

निर्दयी हैवानों ने और गला
रेतकर उसकी सांसे छीन ली।

उसका रेप और हत्या कर दी गई

आखिरी सांसों तक पापा को
पुकारती रही मनीषा...😭🥺

सोचिए मौत से पहले भी उसकी
जुबां पर सिर्फ अपने पापा का नाम था🥺🥺

और उसके आस्तित्व को खेतों में
फेंक दिये....🥺

थू है इस देश के कानून पर और
इस देश की राजनीती पर,

जो एक मासूम बहन की निर्मम हत्या
पे मुकदर्शक बना हुआ है
और तमाशा देख रहा है..

उस कानून को किसने हक़ दिया
ये कहने का कि
आपकी लड़की पिकनिक मनाने गयी होगी

जवान है, आ जाएगी 2-4 दिन में घूम के 😡

अरे डूब मरो ।

समाज के ठेकेदारो अगर
किसी बहन बेटी के इंसाफ
के लिए नहीं लड़ सकते तो 😔

कब तक बेटियों के लहू से जमीन
लाल होती रहेगी....?

कब तक है सड़कों पर कैंडल मार्च निकाले जाएंगे...?

क्या इस देश में बेटियों को सुरक्षित रहने
का अधिकार नहीं है...?

ऐसे कब तक मासूम बेटियों की हत्या होती रहेगी....?

और कब तक सत्ता के कानो तक यह
चीख नहीं पहुंचेगी....?

यह सिर्फ मनीषा की हत्या नहीं है ।
यह हमारी व्यवस्था, इंसानियत और
हमारे जमीर की हत्या है...

यह इंसानियत को शर्मशार करने
वाली अमानवीय घटना है...🥺🙏

हरियाणा सरकार जल्द से जल्द
ही इस मामले की जांच करे...🥺🙏

सबसे खराब इंसिडेंट...15 अगस्त वाले दिन

आज भी हमरा देश कहा आजाद है..... 😑

#JusticeForManisha
😢5🥰31😐1
राजघाट कहां स्थित है
Anonymous Quiz
21%
लखनऊ
62%
दिल्ली
9%
कानपुर
9%
कोलकाता
3😍3
डायलिसिस का प्रयोग ____के इलाज में किया जाता है
Anonymous Quiz
79%
गुर्दे की निर्बलता
14%
ह्रदय की दुर्बलता
7%
मस्तिष्क रोग
0%
इनमें से कोई नही
😘3👍2