EXAMपुर
15.4K subscribers
907 photos
73 videos
40 files
169 links
•─── @Rajput_king23 ─✧
Hey guy's
....!
wlcm 2my chnl
┏━━━━━━━━━━━━━┓
Stay connected
with me🥂🥂💯
@exampursss
┗━━━━━━━━━━━━━┛
everyday for lots of knowledge
and interesting facts.🤘❣️❣️
━━━━━━━━━━━━━━━
Download Telegram
रैप और हत्या

तुम डॉक्टर /शिक्षिका
अच्छी लड़की
बुरी लड़की
भली लड़की
मर्यादित लड़की
कैसी भी हो
तुम्हारी सुरक्षा
भेडियो के समाज में
कही भी नहीं
तुम साड़ी पहन लो
घुंघट ओड लो
या जीन्स पहन के
सभ्यता के सम्मुख बेफिक्र से खड़े रहो
सुरक्षित किसी भी
पहनावे में नहीं
दरअसल
दिन में सड़को में काम मे जाती हो
या
रात को देर से घर आती हो
फर्क क्या पड़ता है
फर्क सिर्फ इतना है
तुम लड़की हो
तुम्हारी हत्या से पहले
वो तुम्हारा रेप करते है
और
हरेक बार बच जाते है
देश के हर कोने में
फिर अगली बार वो
और अधिक झुण्ड के साथ आते
अधिक तैयारी के साथ आते
तुम भोली सी लड़की हो
या हो बुरी भी
क्या फर्क पड़ता है
तुम लड़की हो
यही तुम्हारी असुरक्षा है
तुम घर में रहोगें
वो वही हमला करेंगे
क्योकि पिछली दफा
उन्होंने सीखा था
अँधेरी रात और दिन दहाड़े
कैसे
एक लड़की को उठाया जाता है
दरअसल
वो हर बार बचते हुए आये है
इसलिए
बार बार आते
अब तुम ही बताओ
वो लडकियों
तुम्हारी सुरक्षा के नारो से
जिस देश में सरकारे चलती है
जिस देश में
तुम्हे देवी की तरह पूजा जाता है
वही हर रोज
तुम्हारी हत्या कर
बच जाते है हत्यारे
शायद इसलिए
हर बार हत्या से पहले
तुम्हारी अस्मिता लूटी जाती
क्योकि तुम्हारी
हत्या होते आयी है
और अपराधी बचते रहे है !
यही इस दौर का
भयानक सत्य है


हरियाणा के भिवानी क्षेत्र में 19 वर्ष
की मनीषा जिसकी उम्र सपनो को
पंख देने की थी।
वह पेशे से प्राइवेट टीचर थी।

11 अगस्त 2025

मनीषा नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के
लिए घर से निकली थी।
शाम को घर न लौटने पर परिजनों
ने थाने में जाकर गुमशुदगी की
शिकायत दर्ज की।

12 अगस्त 2025

मनीषा का कोई सुराग नहीं मिला
परिवार तलाश करता रहा।

13 अगस्त2025

सुबह सिंघानी गांव के खेतों में

निर्दयी हैवानों ने और गला
रेतकर उसकी सांसे छीन ली।

उसका रेप और हत्या कर दी गई

आखिरी सांसों तक पापा को
पुकारती रही मनीषा...😭🥺

सोचिए मौत से पहले भी उसकी
जुबां पर सिर्फ अपने पापा का नाम था🥺🥺

और उसके आस्तित्व को खेतों में
फेंक दिये....🥺

थू है इस देश के कानून पर और
इस देश की राजनीती पर,

जो एक मासूम बहन की निर्मम हत्या
पे मुकदर्शक बना हुआ है
और तमाशा देख रहा है..

उस कानून को किसने हक़ दिया
ये कहने का कि
आपकी लड़की पिकनिक मनाने गयी होगी

जवान है, आ जाएगी 2-4 दिन में घूम के 😡

अरे डूब मरो ।

समाज के ठेकेदारो अगर
किसी बहन बेटी के इंसाफ
के लिए नहीं लड़ सकते तो 😔

कब तक बेटियों के लहू से जमीन
लाल होती रहेगी....?

कब तक है सड़कों पर कैंडल मार्च निकाले जाएंगे...?

क्या इस देश में बेटियों को सुरक्षित रहने
का अधिकार नहीं है...?

ऐसे कब तक मासूम बेटियों की हत्या होती रहेगी....?

और कब तक सत्ता के कानो तक यह
चीख नहीं पहुंचेगी....?

यह सिर्फ मनीषा की हत्या नहीं है ।
यह हमारी व्यवस्था, इंसानियत और
हमारे जमीर की हत्या है...

यह इंसानियत को शर्मशार करने
वाली अमानवीय घटना है...🥺🙏

हरियाणा सरकार जल्द से जल्द
ही इस मामले की जांच करे...🥺🙏

सबसे खराब इंसिडेंट...15 अगस्त वाले दिन

आज भी हमरा देश कहा आजाद है..... 😑

#JusticeForManisha
😢5🥰31😐1
राजघाट कहां स्थित है
Anonymous Quiz
22%
लखनऊ
61%
दिल्ली
8%
कानपुर
8%
कोलकाता
3😍3
डायलिसिस का प्रयोग ____के इलाज में किया जाता है
Anonymous Quiz
81%
गुर्दे की निर्बलता
13%
ह्रदय की दुर्बलता
6%
मस्तिष्क रोग
0%
इनमें से कोई नही
😘3👍2
उत्तर से दक्षिण तक भारत का विस्तार है
Anonymous Quiz
6%
3000 किलोमीटर
62%
3214 किलोमीटर
29%
2933 किलोमीटर
3%
इनमें से कोई नही
🥰32
कार्य करने की दर क्या कहलाती है
Anonymous Quiz
35%
ऊर्जा
38%
बल
24%
शक्ति
3%
भार
2🥰2👍1
निम्र में से पेंसिल में कौन सा तत्व उपयोग किया जाता है
Anonymous Quiz
9%
फास्फोरस
22%
चारकोल
66%
ग्रेफाइट
3%
सिलिकॉन
😘3🥰2
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सरकार के अधीन कब किया गया
Anonymous Quiz
22%
1945
56%
1949
17%
1952
6%
1956
🥰2😍2
🌟🌸विश्व मानवतावादी दिवस🌸🌟


• प्रतिवर्ष विश्वभर में 19 अगस्त को 'विश्व मानवतावादी दिवस' मनाया जाता है।

• वर्ष 2025 के लिए इस दिवस की थीम “वैश्विक एकजुटता को मजबूत करना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना” है।

• यह दिन मानवीय हितों हेतु कार्य करने वाले लोगों के सम्मान को चिह्नित करता है। साथ ही यह उन मानवीय कार्यकर्ताओं के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने मानवीय ज़रूरतों आदि हेतु कार्यों में अपना जीवन समर्पित कर दिया।

• 19 अगस्त, 2003 को इराक की राजधानी बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र हैड क्वार्टर पर हमला हुआ था, जिसमें 22 मानवीय सहायता कर्मियों की मौत हो गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2008 में एक प्रस्ताव पारित करके 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में घोषित किया। पहली बार यह दिवस 2009 में मनाया गया था।

• ह्यूमैनिटेरियन नीड्स ओवरव्यू के मुताबिक़ 20.7 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है।
1🔥1🥰1😍1😘1
Forwarded from EXAMपुर (᭕ᬁ꯭꯭꯭❤️𝄄𝄀꯭𝄄꯭ ‌⃪𝗦‌H‌𝗶‌i‌v‌i‌I🫧✿્᭄͜͡‌࿐)
🌸❇️पूर्व वर्षों में महात्मा गाँधी पर पूछे गए प्रश्न❇️🌸

Q. गांधीजी ने सुभाष चंद्र बोस को ____ कहा?
Answer: देश-भक्त

Q. गाँधी जी को अर्द्ध नग्न फ़क़ीर किस ने कहा?
Answer: विंस्टन चर्चिल

Q. टैगोर को गुरुदेव का नाम किस ने दिया
Answer: महात्मा गाँधी ने

Q. गाँधी जी को महात्मा किसने कहा?
Answer: टैगोर

Q. गाँधी जी का राजनितिक गुरु कौन था?
Answer: गोपाल कृष्ण गोखले

Q. गाँधी का अध्यात्मिक गुरु कौन है?
Answer: लियो टॉल्स्टॉय

Q. गाँधी जी की हत्या कब हुई?
Answer: 30 जनवरी 1948 को नाथुराम विनायक गोडसे

Q. गाँधी जी ने ‘पोस्ट डेटेड चेक’ किसे कहा?
Answer: क्रिप्स मिशन (1942) को

Q. गाँधी जी ने ‘हिन्द स्वराज’ का प्रकाशन कब किया?
Answer: 1908 में

Q. बाबा आम्टे को ‘अभय सदक’ 'Abhay Sadak का ख़िताब किस ने दिया?
Answer: महात्मा गाँधी

Q. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किस अवधि को 'गांधी युग' के रूप में माना जाता है?
Answer: 1915 - 1948

Q. भारत में गांधी जी का तीसरा सत्याग्रह कहाँ था?
Answer: खेड़ा सत्याग्रह

Q. गांधी की आत्मकथा का असली नाम क्या है?
Answer: सत्य न प्रयोगों

Q. किस काल को गांधी की आत्मकथा का काल माना जाता है ?
Answer: 1869 - 1921


Join🌸🔜@manual_test_view
👍2😘21
Forwarded from EXAMपुर (᭕ᬁ꯭꯭꯭❤️𝄄𝄀꯭𝄄꯭ ‌⃪𝗦‌H‌𝗶‌i‌v‌i‌I🫧✿્᭄͜͡‌࿐)
🌸सिंधु सभ्यता के प्रमुख नगर🌸


◆ मोहनजोदड़ो - सिंधु नदी

◆ हड़प्पा - रावी नदी

◆ रोपड़ - सतलज नदी

◆ माँडा - चिनाब नदी

◆ कालीबंगा - घग्गर नदी

◆ लोथल - भोगवा नदी

◆ सुत्कांगेडोर - दाश्क नदी

◆ बालाकोट - विंदार नदी

◆ सोत्काकोह - शादिकौर

◆ आलमगीरपुर - हिण्डन नदी

◆ रंगपुर - मादर नदी

◆ कोटदीजी - सिंधु नदी

◆ बनवाली - प्राचीन सरस्वती नदी

◆चन्हूदड़ों - सिंधु नदी


Join🍃🔜@manual_test_view
😘21🔥1🥰1
Forwarded from EXAMपुर (᭕ᬁ꯭꯭꯭❤️𝄄𝄀꯭𝄄꯭ ‌⃪𝗦‌H‌𝗶‌i‌v‌i‌I🫧✿્᭄͜͡‌࿐)
.᎗꯭꯭̼̽̽⭐️भारत रत्न ,2024𝄇꯭➢

▪️ भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है|
▪️ अब तक कुल 53 लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है|
▪️ 2024 में पांच व्यक्तियों को भारत रत्न सम्मान दिया गया|
▪️ कर्पूरी ठाकुर ,चौधरी चरण सिंह , नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन, लालकृष्ण आडवाणी
▪️ भारत रत्न सम्मान की परंपरा वर्ष 1954 में शुरू हुई थी|
1👍1🥰1😍1😘1
Forwarded from EXAMपुर (᭕ᬁ꯭꯭꯭❤️𝄄𝄀꯭𝄄꯭ ‌⃪𝗦‌H‌𝗶‌i‌v‌i‌I🫧✿્᭄͜͡‌࿐)
💖⃪꯭᪳खेलों से संबंधित शब्दावली ➢

🦋1. गूगली, चाइना मैन, सेंड्रिस किस खेल से सम्बंधित है? / Googly, China Man, Sandries are related to which sport?
🌸Ans.क्रिकेट | Cricket


🦋2. ड्रिबल, बुकिंग, शॉट ऑन, पेनल्टी किस खेल से सम्बंधित है? / Dribble, Booking, Shot On, Penalty are related to which sport?
🌸Ans.फुटबॉल | Football


🦋3. बुली, स्कूप, ड्रिबल, डी किस खेल से सम्बंधित है? / Bully, Scoop, Dribble, D are related to which sport?
🌸Ans.हॉकी | Hockey


🦋4. ड्यूस, कोर्ट, डबल, फॉल्ट, स्मैश किस खेल से सम्बंधित है? / Deuce, Court, Double, Fault, Smash are related to which sport?
🌸Ans. लॉन टेनिस | Lawn Tennis


🦋5. गेमबिट, चेकमेट, नाइट, बिशप किस खेल से सम्बंधित है? / Gambit, Checkmate, Knight, Bishop are related to which sport?
🌸Ans.शतरंज | Chess


🦋6. डबल नेल्सन, डॉग फाल, हीप किस खेल से सम्बंधित है? / Double Nelson, Dog Fall, Heave are related to which sport?
🌸Ans.कुश्ती | Wrestling


🦋7. टी, कैडी, आयरन, जिगर किस खेल से सम्बंधित है? / Tee, Caddie, Iron, Jigger are related to which sport?
🌸Ans.गोल्फ | Golf


🦋8. स्लैम, डमी, ग्रैंड स्लैम किस खेल से सम्बंधित है? / Slam, Dummy, Grand Slam are related to which sport?
🌸Ans.ब्रिज | Bridge


🦋9. नॉक आउट/डाउन, पंच, बेल्ट, ब्लो किस खेल से सम्बंधित है? / Knock Out/Down, Punch, Belt, Blow are related to which sport?
🌸Ans.मुक्केबाजी | Boxing


🦋10. बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से सम्बंधित है? / Butterfly, Freestyle, Breast Stroke are related to which sport?
🌸Ans.तैराकी | Swimming


🦋11. डबल दर्जा, स्मैश, लव, नेट, ड्यूस किस खेल से सम्बंधित है? / Double Fault, Smash, Love, Net, Deuce are related to which sport?
🌸Ans.बैडमिंटन | Badminton

🦋12. स्मैश, डबल हिट, नेट फाल्ट किस खेल से सम्बंधित है? / Smash, Double Hit, Net Fault are related to which sport?
🌸Ans.वॉलीबॉल | Volleyball

🦋13. रेंज, कंसल्टेन, चेजर, एक्टिव किस खेल से सम्बंधित है? / Range, Consultant, Chaser, Active are related to which sport?
🌸Ans. खो-खो | Kho-Kho

🦋14. होम, डायमंड, पिचर, होम रन किस खेल से सम्बंधित है? / Home, Diamond, Pitcher, Home Run are related to which sport?
🌸Ans. बेसबॉल | Baseball


Join💖🔜 @manual_test_view
😘21👍1🔥1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
😍21🥰1😘1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👍31😘1
EXAMपुर pinned a 😂 sticker
Forwarded from EXAMपुर (..༗꯭ॐ᭄🥂 ⃟🆂꯭𝐇꯭𔓬͜͡⩔í🥀𓂃..)
🦋Major areas of priority~

🔥᪵᪳पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र


🌟 पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।  
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.


🌟दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.


🌟तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.


🌟चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.


🌟5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.


🌟6 वी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.


🌟7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity


🌟8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.


🌟9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.


🌟10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.


🌟11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.


🌟12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).


Join🦋🔜@manual_test_view
1👍1🔥1😍1😘1
EXAMपुर pinned «🦋Major areas of priority~ 🔥᪵᪳पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र➢ 🌟 पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) – कृषि की प्राथमिकता।   1st Five Year Plan (1951-56) – Priority of Agriculture. 🌟दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) – उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।…»
Forwarded from EXAMपुर (..༗꯭ॐ᭄🥂 ⃟🆂꯭𝐇꯭𔓬͜͡⩔í🥀𓂃..)
✿⃟꯭꯭꯭‌🍁प्रमुख योजनाएँ / परियोजनाएँ

🍁पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना (16 अक्टूबर 2014)


➢भारत में मजदूरों की दशा-दिशा सुधारना।

🍁नमामि गंगे (जुलाई 2014)


➢गंगा नदी के पुनरोद्वार एवं संरक्षण हेतु महत्वाकांक्षी वृहद कार्यक्रम।

🍁सांसद आदर्श ग्राम योजना (11 अक्टूबर 2014)


➢प्रत्येक सांसद को वर्ष 2019 तक तीन ग्रामों में भौतिक एवं संस्थागत अवसंरचना विकास की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें से एक ग्राम का विकास 2016 तक करना होगा।

🍁स्वच्छ भारत अभियान (2) अक्टूबर 2014)


➢स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता सृजित कर देश को साफ-सुथरा व गंदगी से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान।

🍁डिजिटल इंडिया कार्यक्रम (20 अगस्त 2014)


➢भारत को डिजिटल आधार पर सशक्त समाज एवं ज्ञान अर्थव्यवस्था में रूपांतरित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम।

🍁प्रधानमंत्री जन धन योजना (28 अगस्त 2014)


➢वित्तीय समावेशन की एक योजना जिसके तहत शून्य शेष पर बैंक खाता खुलेगा तथा खाता धारक को रूपे (RuPay) डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एवं 26 जनवरी 2015 तक खाता खोलने वालों को ₹30 हजार का जीवन बीमा कवर प्राप्त होगा।

🍁मेक इन इंडिया (25 सितंबर 2014)


➢भारत को वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में स्थापित करना।

🍁उन्नत भारत अभियान (नवंबर 2014)


➢ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने वाली प्रौद्योगिकियों के विकास हेतु योजना।

🍁प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (अप्रैल 2015)


➢युवाओं को रोजगार खोजकर्ता से रोजगार सृजनकर्ता बनाना। मुद्रा बैंक (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक) द्वारा 3 प्रकार के ऋण आवंटित किए जाएंगे~
(ⅰ) शिशु 50,000 रु. तक के ऋण। (i) किशोर : 50,000 से 5 लाख तक के ऋण। (iii) तरुण: 5 लाख से 10 लाख तक के ऋण।

🍁जन सुरक्षा योजना : अटल पेंशन योजना


➢अंशदाता 60 वर्ष की आयु के उपरांत अपने अंशदान के आधार पर एक न्यूनतम निर्धारित पेंशन प्राप्त करेगा। 18 से 40 वर्ष की आयु वाले सभी भारतीय नागरिक इससे जुड़ सकते हैं। केन्द्र सरकार प्रत्येक पात्र अंशदाता को 5 वर्ष तक उसके कुल अंशदान का 50% अथवा प्रति वर्ष 1000 रु. जो भी कम हो, का सह-अंशदान करेगी। 60 वर्ष की आयु से पूर्व इस योजना का त्याग नहीं किया जा सकता है।

🍁जन सुरक्षा योजना-प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना


➢इस योजना का प्रमुख लक्ष्य किसी भी दुर्घटना बीमा के तहत न आने वाली जनसंख्या को 12 रु. प्रति वर्ष के अत्यंत सस्ते प्रीमियम वाली इस योजना के तहत कवर करना। 18 से 70 वर्ष के आयु समूह के लोगों के लिए उपलब्ध। दुर्घटना में मौत एवं स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रु. का जोखिम कवरेज उपलब्ध होगा।

Join🍂🔜@manual_test_view
🥰21👍1😘1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
2😍2😘1
🥀꯭ᥫ꯭ᩣ꯭अच्छे चेहरे का Impression
कुछ Time के लिए होता है,
लेकिन अच्छी सोच🙃 और
सुंदर मन🫠का Impression
पूरी Life होता है...🔥



Good night 😴, Sleep tight🤓
😘42