साथियों नमस्कार, आज महेश कौशिक की पाठशाला का क्लास 2 का वीडियो नहीं आएगा क्योंकि इस वीडियो के लिए आपको समझाने के लिए पिछले डेढ़ साल के डाटा पर बैक टेस्ट की रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं। जो पिछले 2 दिनों से लगातार काम चल रहा है परंतु रिपोर्ट अभी तक कंप्लीट नहीं हुई है इसलिए कक्षा 2 का वीडियो गुरुवार तक आने की संभावना है।
परंतु आप लोग निराश ना हो बदले में मैं आज रात को 10:00 बजे आपके लिए लाइव आ रहा हूं।
लाइव पर कमेन्टस बाढ़ होगी इसलिए आप अपना कमेंट लिखकर तैयार रखें । मैं लगभग 40 मिनट के लाइव में पूछे गए प्रमुख प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास करूंगा 🙏🏻🙏🏻
परंतु आप लोग निराश ना हो बदले में मैं आज रात को 10:00 बजे आपके लिए लाइव आ रहा हूं।
लाइव पर कमेन्टस बाढ़ होगी इसलिए आप अपना कमेंट लिखकर तैयार रखें । मैं लगभग 40 मिनट के लाइव में पूछे गए प्रमुख प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास करूंगा 🙏🏻🙏🏻
Update:- New STP Recommendation published here :- https://www.maheshkaushik.com/2024/04/sterlite-technologies-limited-stltech.html
Maheshkaushik
Sterlite Technologies Limited - STLTECH: April 2024 STP Recommendation by Mahesh Kaushik
1 . Sterlite Technologies Limited (formerly Sterlite Tech) is an Indian tech company based in Pune. The company has 636 patents and opera...
जोधपुर के बाद हिसार में यह मेरी दूसरी फॉलोअर्स मुलाकात है मुझे पता है बाकी जगह के फॉलोअर्स बहुत ही उत्साहित कि मैं उनके कस्बे में कब आऊंगा आज ही मुझे चिड़ावा झुंझुनू पाली रांची बिहार नागपुर मुंबई हैदराबाद कोलकाता धनबाद मध्य प्रदेश इंदौर रतलाम लखनऊ भोपाल दिल्ली भरतपुर आदि जगहों से फॉलोअर्स का निमंत्रण मिला है। मैं समय-समय पर देशभर में भ्रमण का प्रोग्राम बनाऊंगा आप लोग प्रतीक्षा करें उचित समय जरूर आएगा कि मैं कभी आपके आसपास भी आऊंगा तब तक फॉलोअर्स मुलाकात की वीडियो वगैरा देखकर काम चलाएं
हिसार के मेरे शिष्यों चाहने वालों व फालोवर्स से लगभग 2 घंटा लंबी मुलाकात हुई कुल 15 फॉलोअर्स मिलने आए जिनमें से कुछ फॉलोअर्स दिल्ली जींद भिरानी शाहपुर व नारनौंद जैसी जगह से काफी लंबी दूरी तय करके भी मिलने आए। आप सबका धन्यवाद आपने अपना कीमती समय निकालकर अपना प्रेम मुझे प्रदान किया इससे मैं अभिभूत हो गया हूं 🙏 मै भगवान से प्रार्थना करता हूं की आपको सुख समृद्धि अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। इस मुलाकात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी परंतु माइक इस्तेमाल नहीं करने की गलती हो जाने से उसमें ऑडियो क्वालिटी इतनी खराब है कि समझ में भी नहीं आ रही है। मैं कोशिश करूंगा पीछे से माइक में कमेंट्री करके इस मुलाकात में पूछे गए प्रमुख प्रश्नों का वीडियो शीघ्र ही पब्लिश कर सकूं ❤️🙏
आजकल टेलीग्राम की तरफ से भी सभी ग्रुपों में ऐड देना प्रारंभ कर दिया गया है इसलिए मेरे ग्रुप में भी कुछ एड आ रहे हैं जो अपने आप टेलीग्राम दे रहा है वह सब एड फर्जी हैं ज्वॉइन नहीं करें 🙏🙏 मेरी सभी सेवाएं फ्री है मैं कोई कोर्स वगेरा नहीं बेचता तथा कोई ऑफलाइन ट्रेनिंग नहीं देता किसी को अपने नंबर नहीं देता और किसी को व्यक्तिगत मार्गदर्शन नहीं करता आप किसी भी विज्ञापन से भ्रमित होकर नहीं जुड़े।