No one is more stressed than someone who has seen their potential and knows they aren't living up to it.
😐3😢2💔1
Life With Rishav
Video
2 video kya dal diye Pakistan ka.. India me sara pakistani channel aur account hi ban kar diya gaya 😂
🤣7
Forwarded from Bihar Board Info | Bihar Board | Bihar Board Patna | Bihar Board BSEB | Bihar Board 12th (Rishav Mehta)
आज नींद नहीं आ रही है। ना कोई वजह समझ आ रही है और ना ही कोई ऐसा इंसान जिससे दिल की बात कही जा सके या कुछ सुना जा सके। ऐसे में सोचा आप सभी से कुछ बातें कर ली जाएं, जो शायद इस रात को भी सुकून दे और आने वाले कल के लिए कुछ दिशा भी।
आपमें से ज्यादातर विद्यार्थी अभी बारहवीं या उससे नीचे की कक्षाओं में होंगे। यह समय बहुत कीमती है। यही वह दौर है जो आपके जीवन की दिशा तय करता है। अगर आपने अभी से मेहनत करना शुरू किया, तो आने वाला समय आपका हो सकता है। पढ़ाई को सिर्फ परीक्षा या अंकों तक मत सीमित रखिए। इसे अपने सपनों को पूरा करने का जरिया समझिए। यही एक चीज है जो आपको अपने पैरों पर खड़ा कर सकती है और आपके माता-पिता को गर्व महसूस करा सकती है।
आजकल कुछ लोग इस उम्र में बाइक चलाते, महंगे कपड़े पहनते और बड़ी-बड़ी दुकानों में जाते दिखते हैं। ये सब देखकर कभी-कभी मन भी डगमगाता है, लेकिन याद रखिए, उनकी ये स्थिति उनके परिवार की है, आपकी मेहनत नहीं। आपको अपने दम पर आगे बढ़ना है। आपकी पहचान आपकी मेहनत से बनेगी, ना कि किसी और की कमाई से।
मैं भी एक आम परिवार से हूं। जब पढ़ रहा था तब मेरे पास कोई ऐसा नहीं था जो मुझे सही समय पर सही बात समझा सके। कई गलतियां हुईं, लेकिन उन्हीं से सीखा भी। मैं नहीं चाहता कि आप भी वही गलतियां दोहराएं। इसलिए इस चैनल के माध्यम से समय-समय पर आप सभी से कुछ बातें साझा करता रहूंगा, ताकि शायद आपको वो समझ मिल जाए जो मुझे नहीं मिली।
कुछ साल की मेहनत से आप वो सब हासिल कर सकते हैं जो अभी आपको बहुत दूर लगता है। जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे, तो वही लोग जो कभी आपसे आगे दिखते थे, अब पीछे खड़े होंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि आपने सब कुछ अपनी मेहनत से पाया होगा।
Rishav Mehta
"Just here to help you out and keep you on track."
आपमें से ज्यादातर विद्यार्थी अभी बारहवीं या उससे नीचे की कक्षाओं में होंगे। यह समय बहुत कीमती है। यही वह दौर है जो आपके जीवन की दिशा तय करता है। अगर आपने अभी से मेहनत करना शुरू किया, तो आने वाला समय आपका हो सकता है। पढ़ाई को सिर्फ परीक्षा या अंकों तक मत सीमित रखिए। इसे अपने सपनों को पूरा करने का जरिया समझिए। यही एक चीज है जो आपको अपने पैरों पर खड़ा कर सकती है और आपके माता-पिता को गर्व महसूस करा सकती है।
आजकल कुछ लोग इस उम्र में बाइक चलाते, महंगे कपड़े पहनते और बड़ी-बड़ी दुकानों में जाते दिखते हैं। ये सब देखकर कभी-कभी मन भी डगमगाता है, लेकिन याद रखिए, उनकी ये स्थिति उनके परिवार की है, आपकी मेहनत नहीं। आपको अपने दम पर आगे बढ़ना है। आपकी पहचान आपकी मेहनत से बनेगी, ना कि किसी और की कमाई से।
मैं भी एक आम परिवार से हूं। जब पढ़ रहा था तब मेरे पास कोई ऐसा नहीं था जो मुझे सही समय पर सही बात समझा सके। कई गलतियां हुईं, लेकिन उन्हीं से सीखा भी। मैं नहीं चाहता कि आप भी वही गलतियां दोहराएं। इसलिए इस चैनल के माध्यम से समय-समय पर आप सभी से कुछ बातें साझा करता रहूंगा, ताकि शायद आपको वो समझ मिल जाए जो मुझे नहीं मिली।
कुछ साल की मेहनत से आप वो सब हासिल कर सकते हैं जो अभी आपको बहुत दूर लगता है। जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे, तो वही लोग जो कभी आपसे आगे दिखते थे, अब पीछे खड़े होंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि आपने सब कुछ अपनी मेहनत से पाया होगा।
Rishav Mehta
"Just here to help you out and keep you on track."
👍13❤9
मैं कुछ दिनों से पढ़ नहीं पा रहा हूं - भाग दौड़ में खुद से मिल नहीं पा रहा हूं हां वैसे तो जिंदा हूं, मगर जैसे चाहिए - जी नहीं पा रहा हूं
👍13❤5💔3