Life With Rishav
915 subscribers
645 photos
323 videos
17 links
Download Telegram
13🙏4
The sweetness of beginning 😐
😢10💯2👍1🤣1😐1
So aise pics aate hai X200 Pro se...
👍9🤗1
I am leaving Gaya...
🫡4👍3
पैसा आने से पहले उसको कैसे खर्चा करना है ये सोचने की बहुत गंदी आदत हो गई है। 🥲
🤣12
थक जाता हूँ, लेकिन रुकूगा नहीं, जवाब देना है, कुछ इज्जतदार लोगो को।
🔥12
आपके तरफ क्या बोला जाता है इसको?
🤔1
What an amazing feeling! 🤩
4🫡3👏2😐1
🙄😂
🤣17😇21🔥1
मध्यम वर्गीय परिवारों में दो तरह के बेटे होते हैं। एक वे, जो बचपन से अपनी हर ख्वाहिश अपने माता-पिता के पैसों से पूरी करते हैं। उनकी इच्छाएँ कभी अधूरी नहीं रहतीं, क्योंकि माँ-बाप उनकी हर फरमाइश पूरी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब वे बड़े होते हैं और खुद कमाने लगते हैं, तो उनकी कमाई सिर्फ जरूरतों तक सीमित रह जाती है। फिर जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ जाती है कि उनके अपने सपने कहीं खो जाते हैं, और वे बस जिम्मेदारियों को निभाने में उलझकर रह जाते हैं।

दूसरी तरफ वे बेटे होते हैं, जो बचपन से ही अपनी इच्छाओं को सीमित करना सीख जाते हैं। जिनके माता-पिता हर फरमाइश तो पूरी नहीं कर पाते, लेकिन उन्हें जरूरतों की अहमियत समझा देते हैं। ये बच्चे कम में भी खुश रहना सीख जाते हैं, अपने सपनों को वक्त के साथ सहेजकर रखते हैं। और फिर जब ये बड़े होते हैं, खुद कमाने लगते हैं, तो अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। उनके लिए जिंदगी सिर्फ जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं होती, बल्कि वे अपने हर उस सपने को भी पूरा करते हैं, जिसे कभी बचपन में दबा दिया था।

फर्क बस इतना होता है, पहले वाले अपनी इच्छाओं के लिए माता-पिता पर निर्भर रहते हैं और बाद में सिर्फ जरूरतें पूरी कर पाते हैं। जबकि दूसरे वाले, जो कभी बचपन में अपनी ख्वाहिशों को त्याग देते थे, बड़े होकर अपनी मेहनत से खुद को वह सब देने की कोशिश करते हैं, जो कभी उनके लिए एक सपना था। उनके लिए खुशी सिर्फ अपने लिए नहीं होती, बल्कि अपने माता-पिता को वह सब देने में होती है, जो कभी वे उनके लिए नहीं कर सके थे।
14👍1👏1😍1
Deva is such a good movie!
🤣11
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This is called roasting 🤣

Apple = Lutera Company
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🤣5
Rate the camera 📸
🔥10👍1
6
Eid ka chand...
5👍3😍2😇1