Life With Rishav
910 subscribers
674 photos
324 videos
17 links
Download Telegram
I need to go somewhere far and peaceful, to breathe, reflect, and recharge. 🍃
7👍1
Everyone wants to be the sun to brighten up someone's life but why not to be the moon to shine on someone's darkest hour?
2👏1😢1😐1
❤️
15👏4👍1
My parents deserve a better child.
😢4😐3
पुरुषों के पास मायका नहीं होता, ना कोई ऐसा आँगन, जहाँ वे निःसंकोच लौट सकें, जहाँ कोई माथा चूमकर कहे-"थक गए हो न? थोड़ा आराम कर लो...

वे चलते रहते हैं निरंतर, एक पुत्र, एक पति, एक पिता बनकर, अपने कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ लिए, पर कभी खुद के लिए ठहर नहीं पाते..

कभी मन भारी हो तो कहाँ जाएँ? ना कोई गोद जहाँ सिर रखकर सिसक सकें, ना कोई दीवार जहाँ अपना दिल टिका सकें..! क्योंकि उन्हें बचपन से सिखाया गया है- "मर्द बनो, मजबूत रहो...

पर क्या मजबूत होने का अर्थ अपनी भावनाओं को मार देना है? क्या रो लेना सिर्फ़ औरतों का हक़ है?

काश, समाज समझ पाता कि पुरुष भी इंसान होते हैं, कि उनके भी दिल धड़कते हैं, कि उन्हें भी कभी-कभी सिर्फ़ एक एक प्यार भरी थपकी चाहिए होती है, जो कह "कोई बात नहीं, मैं हूँ न...

#ForFriends
😢98👍4😐1
7😍6
अकेले रहने में ही सुकून है, ना किसी का एहसान ना किसी का नुकसान।
💯8👍4
डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, पर डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 😂😂
🤣93👍3🔥1💔1
Forwarded from Gautam Buddha Mahila College, Gaya (Rishav Mehta)
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
जब एक बेटी जन्म लेती है, तो उसके सपनों में भी क़ैद की लकीरें खींच दी जाती हैं। समाज उसे सिखाता है कि उसकी उड़ान की एक सीमा होगी, उसके कदमों पर पहरे होंगे, और उसकी आवाज़ को अक्सर खामोशी में बदल दिया जाएगा। सबसे दुखद बात यह है कि कई बार यह सीमाएँ किसी और ने नहीं, बल्कि उसी की अपनी जैसी किसी और महिला ने खींची होती हैं, जो कभी खुद भी इन बेड़ियों में बंधी थी।

लेकिन अब वक़्त आ गया है कि इस सिलसिले को तोड़ा जाए। आप, जो आज संघर्ष कर रही हैं, कल किसी की माँ, बहन, या मार्गदर्शक बनेंगी। जब आपकी बारी आएगी, जब आपको किसी और की ज़िंदगी को आकार देने का मौका मिलेगा, तब आपको यह याद रखना होगा कि आप वही अन्याय न दोहराएँ जो आपके साथ हुआ था।

आप खुद से एक वादा करें, आपकी बेटी के सपने सिर्फ उसके होंगे, उसकी आज़ादी उसकी अपनी होगी, और उसकी काबिलियत पर कोई परछाईं नहीं पड़ेगी। आप उसकी राह की रोशनी बनेंगी, अंधेरा नहीं। आप उसकी ताक़त बनेंगी, बंधन नहीं। आप उसे उड़ना सिखाएँगी, पर उसकी उड़ान नहीं रोकेंगी।

क्योंकि अगर आप यह नहीं करेंगी, तो आपके संघर्ष का कोई मतलब नहीं रहेगा।
💯12👍3😢2
Those comments made my day! ❤️

Read post: https://t.me/Magadh_University_Bodhgaya/4581
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
5
मेरी कोई बहन नहीं है, और शायद अपने जीवन में इससे ज़्यादा किसी चीज़ की कमी मैंने कभी महसूस नहीं की।

जब माँ बीमार होती है, तो घर की हर ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर आ जाती है। वो सारे छोटे-बड़े काम, जो कभी माँ की ममता से सहज लगते थे, खाना बनाना, झाड़ू देना, कपड़े धोना, घर को संभालना, सबकुछ अकेले करना पड़ता है। हर बार यही लगता है कि काश, कोई होता जो साथ खड़ा रहता, जो कहता, "तू थक गया है, आज मैं संभाल लूँगी।

बहन सिर्फ एक रिश्ता नहीं होती, वो घर का वो हिस्सा होती है जो कभी टूटने नहीं देती। जब कोई नहीं होता, तब भी वो होती है, आपका हाल पूछने, आपकी थकान बाँटने, कभी हँसाने, तो कभी डाँटकर संभालने के लिए। लेकिन जब वो नहीं होती, तब ये एहसास और गहरा हो जाता है कि जिंदगी में कोई ऐसी कमी है, जिसे शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है।

माँ की परछाईं होती है बहन, और जब वो नहीं होती, तो कई बार आप खुद को दुनिया की भीड़ में बिल्कुल अकेला पाते हैं।

मुझे नहीं पता कि किसी के लिए उसकी बहन का होना कैसा एहसास देता होगा, लेकिन मैं इतना ज़रूर जानता हूँ कि मेरे लिए उसका न होना एक ऐसा अधूरापन है, ऐसा अधूरापन मैंने अपने जीवन में शायद ही किसी और चीज़ के लिए महसूस किया है।
23😢12💯2👍1
इस होली Halo का दोनों Season पूरा करना है!
🤣5👍3😐1
When I Feel Lost…

Whenever life feels disappointing, I find comfort in revisiting my past. I look at my old pictures, reliving the moments that once brought me joy, my travels, my good memories, and the experiences that shaped me. Sometimes, I scroll through my social media archives, reading my old posts, seeing how far I’ve come.

At times, I dive into research, exploring new topics that spark my curiosity. Other times, I contribute to my educational channels, sharing knowledge with those who need it. I keep myself engaged, finding purpose in learning and creating.

And when loneliness creeps in, I turn to words and melodies. I read, I listen to music, I immerse myself in thoughts, because in these little things, I find pieces of myself again.
14👍1
एक दिन फिर निकल जाऊँगा देख लूँगा क्या है उस पहाड़ के पार।
13