Forwarded from ‼️ जय महाकाल ‼️ 🔱
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
लगभग 45 वर्ष पुराना आश्रम जो सनातन संस्कृति की धरोहर हो, नीव हो, उसे तोड़कर भारत की तरक्की के सपने देखना कितना उचित है? हृदय द्रवित होता है सोचकर भी कि जिस आश्रम से देश-विदेश में समाज व राष्ट्र उन्नति की सेवाएं होती हैं उसी को आज तोड़ने के लिए सरकार कार्यरत है !
सरकार से अनुरोध से करोड़ों की आस्था का केंद्र, संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, मोटेरा को सुरक्षित रखकर Olympics 2036 के मास्टर प्लान की तैयारी करें। हम सभी चाहते हैं कि भारत ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों के माध्यम से उन्नति करे लेकिन भारत की समृद्धि संस्कृति रक्षा में है, उसके विनाश में नहीं ।
सरकार से अनुरोध से करोड़ों की आस्था का केंद्र, संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, मोटेरा को सुरक्षित रखकर Olympics 2036 के मास्टर प्लान की तैयारी करें। हम सभी चाहते हैं कि भारत ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों के माध्यम से उन्नति करे लेकिन भारत की समृद्धि संस्कृति रक्षा में है, उसके विनाश में नहीं ।
शाम 7 बजे रेडी रहे, ट्विटर (x) पर अकाउंट बना कर रेडी रहे ।
*🔹 आवश्यक सूचना🔹*
*🔹मोटेरा-अहमदाबाद स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम, जो पिछले 53 वर्षों से सनातन संस्कृति, आत्मिक शांति और राष्ट्र-सेवा का अद्वितीय केन्द्र रहा है, उसको बचाने हेतु...*
*🔹समितियाँ एवं सभी साधक अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों, विधायकों तथा मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद् आदि संगठनों के पदाधिकारियों को मिलकर उन्हें ज्ञापन दें तथा शांतिपूर्ण और संवैधानिक रूप से अपनी भावना प्रकट करें ।*
*🔹उनको देने हेतु ज्ञापन का प्रारूप एवं अन्य उपयोगी सामग्री नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं :*
👉🔗Link : https://drive.google.com/drive/u/8/folders/1dzxfFSBzkJYxqMi47c7dmX_-EynxFD8Z
*🔹अनुकूलता अनुसार उनकी विडियो बाइट, अभिप्राय या संदेश अथवा लिखित वक्तव्य लेने का प्रयास करें ।*
*🔹इसके अलावा सेवाकार्यों का विस्तृत सेवा दर्पण भी संलग्न है । उसकी प्रिंट निकलकर फाइल में रखें जो इन लोगों को दिखाने के काम आयेगी ।*
*🔹राज्यों की राजधानी की समितियों हेतु - राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं अन्य मंत्रियों को विशेषकर ज्ञापन सौंपें ।*
*🔹ज्ञापन सौंपने के बाद फोटोज, विडियो, प्रेस कटिंग आदि अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति के ईमेल - samitiseva@gmail.com पर भेजें ।*
*🔹 https://chng.it/xLh5vJwLFq ऑनलाइन पिटिशन में जाकर support करें ।*
* 🔹 इच्छुक भाई, बहनें CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System) भारत सरकार द्वारा संचालित इस ऑनलाइन मंच पर जाकर समझदारी और नम्रता से अपनी व्यथा रख सकते हैं।*
लिंक : https://pgportal.gov.in/Registration
🔹अहमदाबाद आश्रम की जमीन से संबंधित कुछ तथ्य :
🔸अहमदाबाद आश्रम की जमीन संस्था द्वारा सरकार से पैसे भरकर खरीदी हुई है ।
🔸जमीन तो अपने को 80 से 90 के दशक में मिली हुई है परन्तु अभी मोटेरा स्टेडियम के आसपास की जगह में स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाकर ओलंपिक के खेल इत्यादि का प्रस्ताव चल रहा है ।
🔸इसलिए शर्त-भंग का निमित्त बताकर 5 दिन में आश्रम को खाली करने का भी नोटिस दिया गया है ।
🔸आश्रम के साथ-साथ दूसरे मंदिर और संस्था तथा कुछ व्यक्तिगत मकानों की जमीनें भी वापस लेने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
🔸अहमदाबाद आश्रम देश-विदेश के असंख्य साधकों की आस्था का केंद्र है इसलिए यह सूचना साधकों की जानकारी हेतु प्रेषित है ।
🔸इस बारे में कानूनी सलाह के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
🔸इच्छुक साधक संवैधानिक ढंग से अपनी भावना, आस्था प्रशासन के सामने रख सकते हैं ।
🙏अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति, अहमदाबाद🙏
संपर्क : 079-61210888
*🔹मोटेरा-अहमदाबाद स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम, जो पिछले 53 वर्षों से सनातन संस्कृति, आत्मिक शांति और राष्ट्र-सेवा का अद्वितीय केन्द्र रहा है, उसको बचाने हेतु...*
*🔹समितियाँ एवं सभी साधक अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों, विधायकों तथा मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद् आदि संगठनों के पदाधिकारियों को मिलकर उन्हें ज्ञापन दें तथा शांतिपूर्ण और संवैधानिक रूप से अपनी भावना प्रकट करें ।*
*🔹उनको देने हेतु ज्ञापन का प्रारूप एवं अन्य उपयोगी सामग्री नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं :*
👉🔗Link : https://drive.google.com/drive/u/8/folders/1dzxfFSBzkJYxqMi47c7dmX_-EynxFD8Z
*🔹अनुकूलता अनुसार उनकी विडियो बाइट, अभिप्राय या संदेश अथवा लिखित वक्तव्य लेने का प्रयास करें ।*
*🔹इसके अलावा सेवाकार्यों का विस्तृत सेवा दर्पण भी संलग्न है । उसकी प्रिंट निकलकर फाइल में रखें जो इन लोगों को दिखाने के काम आयेगी ।*
*🔹राज्यों की राजधानी की समितियों हेतु - राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं अन्य मंत्रियों को विशेषकर ज्ञापन सौंपें ।*
*🔹ज्ञापन सौंपने के बाद फोटोज, विडियो, प्रेस कटिंग आदि अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति के ईमेल - samitiseva@gmail.com पर भेजें ।*
*🔹 https://chng.it/xLh5vJwLFq ऑनलाइन पिटिशन में जाकर support करें ।*
* 🔹 इच्छुक भाई, बहनें CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress and Monitoring System) भारत सरकार द्वारा संचालित इस ऑनलाइन मंच पर जाकर समझदारी और नम्रता से अपनी व्यथा रख सकते हैं।*
लिंक : https://pgportal.gov.in/Registration
🔹अहमदाबाद आश्रम की जमीन से संबंधित कुछ तथ्य :
🔸अहमदाबाद आश्रम की जमीन संस्था द्वारा सरकार से पैसे भरकर खरीदी हुई है ।
🔸जमीन तो अपने को 80 से 90 के दशक में मिली हुई है परन्तु अभी मोटेरा स्टेडियम के आसपास की जगह में स्पोर्ट्स एन्क्लेव बनाकर ओलंपिक के खेल इत्यादि का प्रस्ताव चल रहा है ।
🔸इसलिए शर्त-भंग का निमित्त बताकर 5 दिन में आश्रम को खाली करने का भी नोटिस दिया गया है ।
🔸आश्रम के साथ-साथ दूसरे मंदिर और संस्था तथा कुछ व्यक्तिगत मकानों की जमीनें भी वापस लेने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
🔸अहमदाबाद आश्रम देश-विदेश के असंख्य साधकों की आस्था का केंद्र है इसलिए यह सूचना साधकों की जानकारी हेतु प्रेषित है ।
🔸इस बारे में कानूनी सलाह के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
🔸इच्छुक साधक संवैधानिक ढंग से अपनी भावना, आस्था प्रशासन के सामने रख सकते हैं ।
🙏अखिल भारतीय श्री योग वेदांत सेवा समिति, अहमदाबाद🙏
संपर्क : 079-61210888
Change.org
This campaign needs you now
Don’t Demolish Asaram Bapu Ashram – Protect India’s Spiritual Heritage