एप्पल ने कहा- कुछ वॉच की स्क्रीन पर आ सकती है दरार, दिया निशुल्क बदलने का ऑफर
एप्पल ने बताया है कि "बहुत दुर्लभ परिस्थितियों" में उसकी एल्यूमीनियम मॉडल की सीरीज़ 2 और 3 वॉच की डिस्प्ले स्क्रीन के गोल किनारों पर दरार आ सकती है। बतौर एप्पल, यह दरार किनारे के एक तरफ से शुरू होकर स्क्रीन के आसपास भी फैल सकती है। कंपनी ने ऐसी दरारों वाली वॉच स्क्रीन निशुल्क बदलने की पेशकश की है।
@hindustan_news
एप्पल ने बताया है कि "बहुत दुर्लभ परिस्थितियों" में उसकी एल्यूमीनियम मॉडल की सीरीज़ 2 और 3 वॉच की डिस्प्ले स्क्रीन के गोल किनारों पर दरार आ सकती है। बतौर एप्पल, यह दरार किनारे के एक तरफ से शुरू होकर स्क्रीन के आसपास भी फैल सकती है। कंपनी ने ऐसी दरारों वाली वॉच स्क्रीन निशुल्क बदलने की पेशकश की है।
@hindustan_news
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कल देगा कॉन्सुलर ऐक्सेस
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वियना संधि, आईसीजे के फैसले और देश के कानून के अनुसार कुलभूषण जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर ऐक्सेस प्रदान किया जाएगा। दरअसल, आईसीजे ने पाकिस्तान को वियना संधि का उल्लंघन करने का दोषी पाया था और उसे जाधव को कॉन्सुलर ऐक्सेस देने का आदेश दिया था। गौरतलब है, जाधव पाकिस्तानी जेल में हैं।
@hindustan_news
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वियना संधि, आईसीजे के फैसले और देश के कानून के अनुसार कुलभूषण जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर ऐक्सेस प्रदान किया जाएगा। दरअसल, आईसीजे ने पाकिस्तान को वियना संधि का उल्लंघन करने का दोषी पाया था और उसे जाधव को कॉन्सुलर ऐक्सेस देने का आदेश दिया था। गौरतलब है, जाधव पाकिस्तानी जेल में हैं।
@hindustan_news
पाक बल्लेबाज़ फखर ज़मान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, लिखा गया 'बिकाऊ है यह अकाउंट'
हैकर्स ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर 'यह अकाउंट बिकाऊ है' लिख दिया है। इसके अलावा हैकर्स ने फखर के अकाउंट के सारे फोटो डिलीट कर दिए और इस पर रैंडम तस्वीरें अपलोड कर दीं। फखर के सहयोगी शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर इंस्टाग्राम से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
@hindustan_news
हैकर्स ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर 'यह अकाउंट बिकाऊ है' लिख दिया है। इसके अलावा हैकर्स ने फखर के अकाउंट के सारे फोटो डिलीट कर दिए और इस पर रैंडम तस्वीरें अपलोड कर दीं। फखर के सहयोगी शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर इंस्टाग्राम से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया।
@hindustan_news
31 अगस्त को एक दिन में दाखिल किए गए रिकॉर्ड 49 लाख से अधिक आईटीआर
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया है कि रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त को एक दिन में रिकॉर्ड 49,29,121 आईटीआर दाखिल किए गए। इस दौरान 196/सेकेंड, 7447/मिनट और 3,87,571/घंटे आईटीआर फाइल किए गए। गौरतलब है कि 31 अगस्त 2019 के बाद और 31 दिसंबर 2019 से पहले आईटीआर फाइल करने पर ₹5,000 का जुर्माना लगेगा।
@hindustan_news
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया है कि रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त को एक दिन में रिकॉर्ड 49,29,121 आईटीआर दाखिल किए गए। इस दौरान 196/सेकेंड, 7447/मिनट और 3,87,571/घंटे आईटीआर फाइल किए गए। गौरतलब है कि 31 अगस्त 2019 के बाद और 31 दिसंबर 2019 से पहले आईटीआर फाइल करने पर ₹5,000 का जुर्माना लगेगा।
@hindustan_news
अगस्त में ₹98,202 करोड़ रहा जीएसटी संग्रह, जुलाई में था ₹1 लाख करोड़ से अधिक
इस साल अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह गिरकर ₹98,202 करोड़ रह गया जो इससे पिछले महीने ₹1 लाख करोड़ से अधिक था। इसमें से केंद्र-जीएसटी में ₹17,733 करोड़, राज्य-जीएसटी में ₹24,239 करोड़ और इंटीग्रेटेड-जीएसटी में ₹48,958 करोड़ मिले। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार जीएसटी कलेक्शन ₹1 लाख करोड़ से कम रहा है।
@hindustan_news
इस साल अगस्त में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह गिरकर ₹98,202 करोड़ रह गया जो इससे पिछले महीने ₹1 लाख करोड़ से अधिक था। इसमें से केंद्र-जीएसटी में ₹17,733 करोड़, राज्य-जीएसटी में ₹24,239 करोड़ और इंटीग्रेटेड-जीएसटी में ₹48,958 करोड़ मिले। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार जीएसटी कलेक्शन ₹1 लाख करोड़ से कम रहा है।
@hindustan_news
उम्मीद है जहां भी हों उन्हें गर्व होगा: विहारी ने दिवंगत पिता को समर्पित किया पहला शतक
भारतीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक अपने पिता को समर्पित किया है जिनका 12 वर्ष पहले निधन हो गया था। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 111(225) रन बनाने वाले विहारी ने कहा, "मैंने तय किया था कि...जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा तो पहला शतक उन्हें समर्पित करूंगा...आज एक भावुक दिन है...उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें गर्व होगा।"
@hindustan_news
भारतीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक अपने पिता को समर्पित किया है जिनका 12 वर्ष पहले निधन हो गया था। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 111(225) रन बनाने वाले विहारी ने कहा, "मैंने तय किया था कि...जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा तो पहला शतक उन्हें समर्पित करूंगा...आज एक भावुक दिन है...उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें गर्व होगा।"
@hindustan_news
हम गाय पैदा करने की फैक्ट्री लगा देंगे, केवल बछिया होंगी पैदा: गिरिराज
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार गाय को जन्म देने वाली फैक्ट्री लगा देगी, जिसमें सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक के इस्तेमाल से केवल बछियों का जन्म होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, "इस साल सेक्स सॉर्टेड सीमन की 30 लाख डोज़ दी जाएंगी और 2025 तक भारत में 10 करोड़ बछिया होंगी।"
@hindustan_news
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार गाय को जन्म देने वाली फैक्ट्री लगा देगी, जिसमें सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक के इस्तेमाल से केवल बछियों का जन्म होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, "इस साल सेक्स सॉर्टेड सीमन की 30 लाख डोज़ दी जाएंगी और 2025 तक भारत में 10 करोड़ बछिया होंगी।"
@hindustan_news
सीबीएफसी को मिला नया लोगो और सर्टिफिकेट डिज़ाइन, जावड़ेकर ने किया अनावरण
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का नया लोगो और सर्टिफिकेट डिज़ाइन का अनावरण किया। यह लॉन्च फिल्म इंडस्ट्री और बोर्ड के सदस्यों के बीच एक विशेष बातचीत कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस दौरान विद्या बालन, कंगना रनौत और बोनी कपूर सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
@hindustan_news
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का नया लोगो और सर्टिफिकेट डिज़ाइन का अनावरण किया। यह लॉन्च फिल्म इंडस्ट्री और बोर्ड के सदस्यों के बीच एक विशेष बातचीत कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस दौरान विद्या बालन, कंगना रनौत और बोनी कपूर सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
@hindustan_news
₹250 फाइन पर 50 फोन आते हैं, ₹5000 पर फोन बंद करना होगा: यातायात नियम पर एमपी मंत्री
मध्य प्रदेश के विधि व विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य में 1 सितंबर से नए मोटर वाहन नियम लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "अभी जब यातायात नियम तोड़ने पर ₹250-₹500 जुर्माना लगता है, तब मुझे दिन में 25-50 फोन आते हैं। अगर जुर्माना ₹5,000 लगने लगा तो मुझे अपना फोन ही बंद करना पड़ेगा।"
@hindustan_news
मध्य प्रदेश के विधि व विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य में 1 सितंबर से नए मोटर वाहन नियम लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "अभी जब यातायात नियम तोड़ने पर ₹250-₹500 जुर्माना लगता है, तब मुझे दिन में 25-50 फोन आते हैं। अगर जुर्माना ₹5,000 लगने लगा तो मुझे अपना फोन ही बंद करना पड़ेगा।"
@hindustan_news
चंद्रमा की पांचवीं यानी अंतिम निर्धारित कक्षा में प्रवेश कराया गया चंद्रयान-2
इसरो ने बताया है कि चंद्रयान-2 को रविवार शाम 6:21 पर चंद्रमा की पांचवीं यानी अंतिम निर्धारित कक्षा में प्रवेश कराया गया। अब सोमवार को ऑर्बिटर से विक्रम लैंडर को अलग किया जाएगा। चंद्रयान-2 के 7 सितंबर को चांद की सतह पर उतरने की उम्मीद है, ऐसा होने पर भारत इसके दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन जाएगा।
@hindustan_news
इसरो ने बताया है कि चंद्रयान-2 को रविवार शाम 6:21 पर चंद्रमा की पांचवीं यानी अंतिम निर्धारित कक्षा में प्रवेश कराया गया। अब सोमवार को ऑर्बिटर से विक्रम लैंडर को अलग किया जाएगा। चंद्रयान-2 के 7 सितंबर को चांद की सतह पर उतरने की उम्मीद है, ऐसा होने पर भारत इसके दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन जाएगा।
@hindustan_news
बेंगलुरु मेट्रो ने तोड़ा सर्वाधिक सवारियों का अपना रिकॉर्ड, एक दिन में कमाए ₹1.09 करोड़
बेंगलुरु मेट्रो में शुक्रवार को 4,58,238 लोगों ने सवारी की जिससे उसे एक दिन में ₹1.09 करोड़ की कमाई हुई। इसके साथ ही उसने 14 अगस्त को बने अपने सर्वाधिक यात्री का पुराना रिकॉर्ड (4,53,744) तोड़ दिया। एक मेट्रो अधिकारी ने कहा, "सप्ताहांत में गौरी हब्बा और गणेश चतुर्थी पड़ने के चलते इतने लोगों ने मेट्रो में सफर किया।"
@hindustan_news
बेंगलुरु मेट्रो में शुक्रवार को 4,58,238 लोगों ने सवारी की जिससे उसे एक दिन में ₹1.09 करोड़ की कमाई हुई। इसके साथ ही उसने 14 अगस्त को बने अपने सर्वाधिक यात्री का पुराना रिकॉर्ड (4,53,744) तोड़ दिया। एक मेट्रो अधिकारी ने कहा, "सप्ताहांत में गौरी हब्बा और गणेश चतुर्थी पड़ने के चलते इतने लोगों ने मेट्रो में सफर किया।"
@hindustan_news
पब ने महिला से उसका हिजाब हटाने को कहा, बताया अपने 'ड्रेस कोड' के खिलाफ
एक महिला ने शुक्रवार को हैदराबाद के एक पब 'एयर लाइव' पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पब ने उससे हिजाब हटाने के लिए कहा था। पब के फ्लोर मैनेजर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह साड़ी और हिजाब में महिलाओं को अनुमति नहीं देते क्योंकि यह पब के 'ड्रेस कोड' के खिलाफ है।
@hindustan_news
एक महिला ने शुक्रवार को हैदराबाद के एक पब 'एयर लाइव' पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पब ने उससे हिजाब हटाने के लिए कहा था। पब के फ्लोर मैनेजर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह साड़ी और हिजाब में महिलाओं को अनुमति नहीं देते क्योंकि यह पब के 'ड्रेस कोड' के खिलाफ है।
@hindustan_news
हरियाणा में कक्षा 1 के छात्र पर क्लासमेट का रेप करने के प्रयास का दर्ज हुआ मामला
सिरसा (हरियाणा) में एक सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 के छात्र पर स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान अपनी सहपाठी का रेप करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनसे संपर्क किया। हालांकि, आरोपी का नाम पता न होने के कारण उसकी पहचान नहीं हुई।
@hindustan_news
सिरसा (हरियाणा) में एक सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 के छात्र पर स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान अपनी सहपाठी का रेप करने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनसे संपर्क किया। हालांकि, आरोपी का नाम पता न होने के कारण उसकी पहचान नहीं हुई।
@hindustan_news
पत्नी को खाना बनाना नहीं आना क्रूरता नहीं: हाईकोर्ट ने खारिज की शख्स की तलाक की अर्ज़ी
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर पत्नी को खाना बनाना नहीं आता, उसका माता-पिता से अत्यधिक जुड़ाव है या वह अपने पति से अशिष्ट ढंग से पेश आती है तो यह क्रूरता नहीं है। अदालत ने यह टिप्पणी चंडीगढ़ के शख्स द्वारा क्रूरता के आधार पर दायर की गई तलाक की अर्ज़ी के दौरान की।
@hindustan_news
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर पत्नी को खाना बनाना नहीं आता, उसका माता-पिता से अत्यधिक जुड़ाव है या वह अपने पति से अशिष्ट ढंग से पेश आती है तो यह क्रूरता नहीं है। अदालत ने यह टिप्पणी चंडीगढ़ के शख्स द्वारा क्रूरता के आधार पर दायर की गई तलाक की अर्ज़ी के दौरान की।
@hindustan_news
तंग करना बंद करिए, हम हर खरीदार को तेल बेचेंगे: अमेरिकी विदेश मंत्री से ईरान
ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पेओ से कहा है, "तंग करना बंद करिए...हम हर खरीदार को तेल बेचेंगे।" इससे पहले पॉम्पेओ ने कहा था कि अमेरिका के पास इसकी 'विश्वसनीय जानकारी' है कि ईरानी तेल टैंकर आद्रियान दरिया-1 सीरिया भेजा जा रहा था। ईरान ने कहा, "पारंपरिक ग्राहकों को तेल बेचने से रोकने के लिए अमेरिका हमें धमकाता है।"
@hindustan_news
ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पेओ से कहा है, "तंग करना बंद करिए...हम हर खरीदार को तेल बेचेंगे।" इससे पहले पॉम्पेओ ने कहा था कि अमेरिका के पास इसकी 'विश्वसनीय जानकारी' है कि ईरानी तेल टैंकर आद्रियान दरिया-1 सीरिया भेजा जा रहा था। ईरान ने कहा, "पारंपरिक ग्राहकों को तेल बेचने से रोकने के लिए अमेरिका हमें धमकाता है।"
@hindustan_news
बैंकों के विलय से $5000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी: वित्त सचिव
वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि सरकारी बैंकों के विलय से $5000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विलय के बाद बनने वाले बैंकों की पहुंच अधिक व्यापक होगी और उनकी ऋण देने की क्षमता मज़बूत होगी। गौरतलब है कि 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने की घोषणा की गई है।
@hindustan_news
वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि सरकारी बैंकों के विलय से $5000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विलय के बाद बनने वाले बैंकों की पहुंच अधिक व्यापक होगी और उनकी ऋण देने की क्षमता मज़बूत होगी। गौरतलब है कि 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने की घोषणा की गई है।
@hindustan_news
मध्य प्रदेश में 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर मारने की परंपरा में 400 घायल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार को 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने की परंपरा "गोटमार" में करीब 400 लोग घायल हो गए। हर साल होने वाली इस परंपरा में पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे पर तब तक पत्थर बरसाते हैं जब तक दोनों गुटों में से कोई एक ''जाम'' नदी में जाकर झंडा नहीं उठा लेता।
@hindustan_news
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार को 300 वर्ष पुरानी एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने की परंपरा "गोटमार" में करीब 400 लोग घायल हो गए। हर साल होने वाली इस परंपरा में पांढुर्ना और सावरगांव के लोग एक दूसरे पर तब तक पत्थर बरसाते हैं जब तक दोनों गुटों में से कोई एक ''जाम'' नदी में जाकर झंडा नहीं उठा लेता।
@hindustan_news
अगर कोहली ने सहयोग नहीं किया होता, तो ना जाने मेरा क्या होता: सुमित नागल
यूएस ओपन में रॉजर फेडरर का सामना कर चुके भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें विराट कोहली से वित्तीय सहायता मिली। उन्होंने कहा, "मैं वित्तीय संकट झेल रहा था...अगर कोहली ने सहयोग नहीं किया होता, तो ना जाने मेरा क्या होता।" बकौल नागल, ऐथलीटों को फंड मिलने से खेल का विकास होगा।
@hindustan_news
यूएस ओपन में रॉजर फेडरर का सामना कर चुके भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें विराट कोहली से वित्तीय सहायता मिली। उन्होंने कहा, "मैं वित्तीय संकट झेल रहा था...अगर कोहली ने सहयोग नहीं किया होता, तो ना जाने मेरा क्या होता।" बकौल नागल, ऐथलीटों को फंड मिलने से खेल का विकास होगा।
@hindustan_news
जब पढ़ाई में मन न लगे...
तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करे हमारा मोटिवेशनल चैनल....❤️👇
▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
👆 Guys Only Last 50 Members Left After That I'll Delete This Link Then Don't Say Add Me Please 😯😯
तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करे हमारा मोटिवेशनल चैनल....❤️👇
▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
▓►»» 𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪 ««◄▓
👆 Guys Only Last 50 Members Left After That I'll Delete This Link Then Don't Say Add Me Please 😯😯
Join Our Whatsapp 🙍🏻♀Girls🙍🏻♀ and 🙍🏻♂Boys🙍🏻♂ Private Group for Daily Updates, Material and Discussion.
👇👇 JOIN FAST GUY'S ⚡️⚡️
https://whatsapp.com/channel/0029Va8MPpqGJP8M3TR2Yx2J
👆👆 Link Will Be Deleted Soon 👆👆
👇👇 JOIN FAST GUY'S ⚡️⚡️
https://whatsapp.com/channel/0029Va8MPpqGJP8M3TR2Yx2J
👆👆 Link Will Be Deleted Soon 👆👆