Hindi Grammar For UGC NET TGT PGT CSIR UGC SI, STET, UPTET, CTET | UPSC SSC BPSC CURRENT AFFAIRS GK GS हिंदी व्याकरण |
207K subscribers
87 photos
8 links
◾️प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट करें. [ @Mr_OM_G ]

हिंदी व्याकरण से संबंधित विषयों के नोट्स जैसे भाषा, वर्णमाला, संज्ञा, सर्वनाम, संधि, समास, पर्यायवाची, मुहावरे, रस, छंद, अलंकार आदि।
Download Telegram
🔺सार्वनामिक विशेषण के दो उपभेद हैं-

(i) मौलिक सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम बिना रूपान्तर के मौलिक रूप में संज्ञा के पहले आकर उसकी विशेषता बतलाते हैं उन्हें इस वर्ग में रखा जाता है।

जैसे-

1. यह घर मेरा है।
2. वह किताब फटी है।
3. कोई आदमी रो रहा है।


(ii) यौगिक सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम रूपान्तरित होकर संज्ञा शब्दों की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें यौगिक सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।

जैसे-

1. ऐसा आदमी नहीं देखा।
2. कैसा घर चाहिए?
3. जैसा देश वैसा भेष
कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
8%
(A) अच्छा
38%
(B) धोखा
35%
(C) प्रथम
19%
(D) अनेक
कौन शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है ?

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
40%
(A) सुखी
26%
(B) प्रसन्न
12%
(C) कटु
22%
(D) सुन्दर
'एक प्रतिभासम्पन्न छात्र' का विशेषण है.

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
15%
1.कुशल
15%
2.चतुर
32%
3.अध्ययनशील
38%
4.मेधावी
'बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं' -

प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है.?
Anonymous Quiz
8%
1.मौसम
21%
2.फूल
18%
3.बसंत
54%
4.पीले