Hindi Grammar For CSIR UGC SI, STET, UPTET, CTET | UPSC SSC BPSC CURRENT AFFAIRS GK GS हिंदी व्याकरण |
214K subscribers
97 photos
101 links
◾️प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट करें. [ @Mr_OM_G ]

हिंदी व्याकरण से संबंधित विषयों के नोट्स जैसे भाषा, वर्णमाला, संज्ञा, सर्वनाम, संधि, समास, पर्यायवाची, मुहावरे, रस, छंद, अलंकार आदि।
Download Telegram
चन्द्रोदय में प्रयुक्त संधि का नाम है.?
Anonymous Quiz
8%
A.यण
55%
B.गुण
29%
C.वृद्धि
8%
D.दीर्घ
🔺सार्वनामिक विशेषण के दो उपभेद हैं-

(i) मौलिक सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम बिना रूपान्तर के मौलिक रूप में संज्ञा के पहले आकर उसकी विशेषता बतलाते हैं उन्हें इस वर्ग में रखा जाता है।

जैसे-

1. यह घर मेरा है।
2. वह किताब फटी है।
3. कोई आदमी रो रहा है।


(ii) यौगिक सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम रूपान्तरित होकर संज्ञा शब्दों की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें यौगिक सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है।

जैसे-

1. ऐसा आदमी नहीं देखा।
2. कैसा घर चाहिए?
3. जैसा देश वैसा भेष
कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
7%
(A) अच्छा
39%
(B) धोखा
35%
(C) प्रथम
19%
(D) अनेक
कौन शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है ?

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
41%
(A) सुखी
27%
(B) प्रसन्न
12%
(C) कटु
20%
(D) सुन्दर
'एक प्रतिभासम्पन्न छात्र' का विशेषण है.

[ 'महत्वपूर्ण प्रश्न' ]
Anonymous Quiz
14%
1.कुशल
16%
2.चतुर
33%
3.अध्ययनशील
37%
4.मेधावी
'बसंत के मौसम में पीले फूल खिलते हैं' -

प्रस्तुत वाक्य में विशेषण कौन-सा है.?
Anonymous Quiz
7%
1.मौसम
22%
2.फूल
20%
3.बसंत
51%
4.पीले