𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐉𝐢𝐧𝐝𝐚𝐠𝐢
82 subscribers
165 photos
36 videos
19 files
9 links
𝑴𝒐𝒕𝒊𝒗𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏|𝑳𝒆𝒂𝒓𝒏𝒊𝒏𝒈|𝑩𝒐𝒐𝒌 𝑺𝒖𝒎𝒎𝒂𝒓𝒚
💡| 𝑩𝒖𝒔𝒊𝒏𝒆𝒔𝒔 𝒌𝒏𝒐𝒘𝒍𝒆𝒅𝒈𝒆
🧲|𝑭𝒂𝒄𝒕 𝑸𝒖𝒐𝒕𝒆𝒔 𝒐𝒇 𝒍𝒊𝒇𝒆
📈|𝑴𝒂𝒓𝒌𝒆𝒕𝒊𝒏𝒈 𝑻𝒊𝒑𝒔
📚|𝑩𝒐𝒐𝒌𝒔
Download Telegram
भगवद गीता माई लिखियोड़ो है
के मिनख बितो ही मोटों बण सकें,
जीतो बड़ो वो सोच सकें..!🤝
आप कितने भी अच्छे हो चाहे कितने भी अच्छे कार्य कर रहें हो, पर एक बात हमेशा याद रखना जो आपको गलत समझता है वह आपको हमेशा गलत ही समझेगा, क्योंकि नजर का इलाज तो किया जा सकता है पर नजरिए का नहीं..!
लोग अमीर तो हो जाते हैं पर बेकार है वह मां है जिसमें कोई खुशी ना हो इससे तो वह छोटा घर अच्छा है जिसमें दिन-रात खुशियों की किलकारियां सुनाई देती है.. !
.......
अगर अमीरी, पैसा, बड़ी गाड़ी और इंसान की expensive watch, mobile, dress and shoes ये सब matter नहीं करते तो बड़े बड़े गानों में या बड़े बड़े advertisement में ये सब दिखा दिखाकर आपको products नही बेच पाते, या अगर सब ये बोलते है look matter नही करता तो instgram पर सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले products beauty category के नही होते, Yes भाई सबकुछ matter करता है, अच्छा दिखना, luxury life के सपने देखना गलत नही है, materialistic चीजों को खरीदो मेहनत के साथ कोई दिक्कत नही है। अमीर बननें से पहले philosopher बनने की कोई जरूरत नही। किसी का बुरा मत करो कोई आपके साथ बुरा कर दे तो बदले की आग अंदर मत रखो बुरा करने वालो के साथ ना अच्छा करो और ना ही बुरा करो बस उनसे अलग हो जाओ और आगे बढ़ो।
अपनी language और अच्छी करो, बोलते वक्त अपने words clear करने की practice करो, अपना Hindi और English का accent सुधारो, नए नए words सीखो क्योंकि आपके बोलने के तरीके से ही सामने वाले को आपके ज्ञानी या अज्ञानी होने का पता चलेगा।


👍🏻
ज्यादा स्ट्रेस लेने से आपकी प्रोडक्टिविटी डाउन होगी, फोकस नही कर पाओगे, अच्छे से नहीं सोच पाओगे और नींद भी ज्यादा आयेंगी तो स्ट्रेस कम करने के लिए फिर से वही कहूंगा वॉक करो, एक्सरसाइज करो, मेडिटेशन करो, और उनके साथ वक्त बिताओ जो आपकी मेंटली हेल्थ के लिए अच्छे हो।
आप भविष्य में भविष्य नहीं सुधार सकते वर्तमान में भविष्य सुधार सकते हैं..!