𝙌𝙐𝙄𝙕 𝙃𝙐𝘽 📃📘📚𝐓𝐖𝐎 𝐎𝐏𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐐𝐔𝐈𝐙
44.5K subscribers
5.73K photos
568 videos
1.88K files
772 links
🔴𝐉𝐎𝐈𝐍 𝐅O𝐑 𝐃𝐀𝐈𝐋𝐘 𝐍𝐎𝐓𝐄𝐒/𝐐𝐔𝐈𝐙🔴
𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗦𝗦𝗖 𝗕𝗔𝗡𝗞 𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆
🅳🅰🅸🅻🆈 🆀🆄🅸🆉 🅽🅾🆃🅴🆂 ,
🅿🅳🅵 🅽🅾🆃🅴🆂 🅰🅻🅻 🆂🆄🅱🅹🅴🅲🆃
Please don't leave
🅾🆆🅽🅴🆁 @samratav contact
Download Telegram
हाल ही में किसने विश्व का पहला मेनिनजाइटिस वैक्सीन लांच किया है?

[Who has recently launched the world's first meningitis vaccine?]
Anonymous Quiz
23%
भारत
29%
चीन
42%
नाइजीरिया
6%
रूस
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने कितने वर्षों में भारत की जनसंख्या दोगुनी होने का अनुमान लगाया है?

[Recently UNFPA has estimated India's population to double in how many years?]
Anonymous Quiz
27%
55 वर्ष
49%
77 वर्ष
18%
88 वर्ष
6%
99 वर्ष
हाल ही में Apple और क्लीनमैक्स ने किस देश में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढाने के लिए समझौता किया है?

[Recently Apple and Cleanmax have signed an agreement to promote renewable energy in which country?]
Anonymous Quiz
31%
भारत
33%
रूस
20%
चीन
16%
साउथ अफ्रीका
हाल ही में अयोध्या में श्री राम सूर्य तिलक कार्यक्रम में किस भारतीय संस्था ने अहम भूमिका निभाई है?

[Which Indian organization has played an important role in the Shri Ram Surya Tilak program in Ayodhya recently?]
Anonymous Quiz
47%
भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए)
24%
आईआईटी पटना
20%
आईआईटी मुंबई
9%
IIM अहमदाबाद
डीआरडीओ ने किस तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है?

[On which coast has DRDO successfully flight tested a cruise missile made with indigenous technology?]
Anonymous Quiz
26%
ओडिशा
40%
आंध्र प्रदेश
28%
तमिलनाडु
6%
राजस्थान
हाल ही में कहाँ टैगोर ऑन द पद्मा बोट का आयोजन किया गया है?

[Where has Tagore on the Padma Boat been organized recently?]
Anonymous Quiz
10%
भूटान
60%
बांग्लादेश
23%
सिंगापुर
7%
UAE
स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?

[Who received the Best Airport Award at Skytrax Awards 2024?]
Anonymous Quiz
20%
चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
55%
हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)
22%
टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
3%
दुबई हवाई अड्डा
हाल ही में 'तिरंगी बर्फी' को जीआई टैग दिया गया है, यह किस शहर से सम्बंधित है?

[Recently 'Tirangi Barfi' has been given GI tag, it is related to which city?]
Anonymous Quiz
18%
लखनऊ
35%
कानपुर
43%
वाराणसी
4%
पटना
उदासी खा गई मासूमियत को,
बहुत मासूम चेहरा था हमारा!
❇️LIST OF INDIAN FESTIVALS ❇️

🔘 मांडू महोत्सव ➺ मध्य प्रदेश

🔘 नमस्ते ओरछा त्योहार ➺ मध्य प्रदेश

🔘 राष्ट्रीय जैविक खाद्य महोत्सव ➺ नई दिल्ली

🔘 राष्ट्रीय युवा महोत्सव ➺ लखनऊ यूपी

🔘 लाई हरोबा महोत्सव ➺ त्रिपुरा

🔘 लोसार महोत्सव ➺ हिमाचल प्रदेश

🔘 रथ उत्सव ➺ तमिलनाडु

🔘 जल्लीकट्टू ➺ (मदुरै) तमिलनाडु

🔘 चपचारकुट महोत्सव ➺ मिजोरम

🔘 करावली उत्सव ➺ कर्नाटक

🔘 माघ बिहू ➺ असम

🔘 सरजकुंड शिल्प मेला ➺ हरियाणा

🔘 फगली उत्सव ➺ हिमाचल प्रदेश

🔘 नवाचार महोत्सव ➺ अरुणाचल प्रदेश

🔘 धनु जात्रा महोत्सव ➺ ओडिशा

🔘 माधवपुर मेला ➺ गुजरात

🔘 कोबीता उत्सव ➺ पश्चिम बंगाल

🔘 गगा क्याक महोत्सव ➺ उत्तराखंड

🔘 नागोबा जात्र ➺ तेलंगाना

🔘 होला मोहल्ला त्योहार ➺ पंजाब

🔘 बलम केव्स फेस्टिवल ➺ आंध्र प्रदेश

🔘 मिर्च महोत्सव ➺ मध्य प्रदेश

🔘 बक्सा पक्षी महोत्सव ➺ पश्चिम बंगाल

🔘 जो कुटपुई महोत्सव ➺ मिजोरम

🔘 काला घोड़ा कला महोत्सव ➺ मुंबई

🔘 हॉर्नबिल फेस्टिवल 2020 ➺ नागालैंड व त्रिपुरा
❇️ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
अमरकोट के दुर्ग में
आजकल के लड़के GF के लिए ताजमहल नहीं बना सकते
             इसलिए Group बना देते है और GF को वहां की Admin...😌😌
             
और लड़की बेचारी इतने में ही मुमताज बनी फिरती है...😝😂

लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है मेरे से तो सब admin भाव खाते हैं और दूसरे ग्रुप में सारी admin ओनर की gf होती है
🤣🤣
कोविड वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना टीके की वजह से साइड इफेक्ट्स।

एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के कोर्ट में स्वीकार किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन कोविशील्ड एक दुर्लभ साइड इफेक्ट्स पैदा कर सकती है।

कोविड महामारी के दौरान एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था। भारत में कोविड के टीके के रूप में व्यापक रूप से कोविशील्ड दिया गया था।

इस कारण यूके में एस्ट्राजेनेका मुकदमे का सामना कर रही है। पीड़ित लोगो द्वारा दायर मुकदमे में दावा किया गया है कि कोविशील्ड टीके के कारण कई मामलों में मौत और गंभीर चोटें आई हैं।

यूके हाई कोर्ट में पीड़ित समूह कंपनी से कई मिलियन पाउंड तक के हर्जाने की मांग कर रहे हैं।

भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगो को चलते फिरते, व्यायाम करते, डांस करते हार्ट अटैक आए हैं। बहुत से वीडियो ऐसे भी आए हैं कि हार्ट अटैक के बाद तुरंत उसी जगह पर मौत हो गई।

कई जानकारों ने अचानक हो रही .घटनाओं के पीछे कोविड के टीके के साइड इफेक्ट्स बताया।

इस मामले में सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार.
राष्ट्रनायक, स्वदेश, स्वधर्म और स्वाधीनता के अमर स्वर, 'हिंदुआ सूर्य' वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन!

मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका असाधारण संघर्ष और अतुल्य बलिदान भारत के लिए पाथेय हैं

कब तक बोझ संभाला जाए द्वंद्व कहां तक पाला जाए दूध छीन बच्चों के मुख से क्यों नागों को पाला जाए दोनों ओर लिखा हो भारत सिक्का वही उछाला जाए🚩

तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए🚩🚩🙏

"ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है। अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।" : महाराणा प्रताप।
यह पावन पुण्य धरा भारत की यहाँ कई अवतार हुये
इन अवतारों के कारण ही पावन सपने साकार हुये

इन अवतारों में एक शिरोमणि विप्र वंश कुल अवतारी
भृगुकुल भूषण श्री परशुराम जमदग्नि पुत्र फरसाधारी

शिवशंकर ने होकर प्रसन्न अपना जिन्हें शिष्य बनाया था
उन्मादी सहस्त्रबाहु का जिनने रण में मान घटाया था

अपने पितु के थे परम भक्त पितुवर के थे आज्ञाकारी
गणपति से जिनका हुआ समर इकदंत बने तब भयहारी

रघुनंदन ने जब मिथला में शिव के पिनाक को तोड़ा था
मिथला में जाकर राघव से तब अपना नाता जोड़ा था

ऐसे भृगुवंशी परशुराम का मैं अभिनंदन करता हूँ
इस जन्म दिवस पर मैं उनके चरणों का वंदन करता हूँ

✍️© अभिषेक सिंह