🎖️𝄄꯭꯭꯭𝄄꯭ 𝐆𝐊 𝐆𝐒 𝐖𝐈𝐓𝐇 𝐇𝐀𝐑𝐒𝐇𝐈𝐓 𝄄꯭꯭꯭𝄄꯭꯭꯭🎖️💞🇮🇳❜❜
8.79K subscribers
853 photos
28 videos
55 files
252 links
|➛ 𝐁𝐄𝐒𝐓 𝐐𝐔𝐈𝐙 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐍𝐄𝐋📚

|➛ 𝟏𝟓 𝐒𝐄𝐂𝐎𝐍𝐃 𝐐𝐔𝐈𝐙 📌🔥

|➛ ▋𝗨𝗣𝗦𝗖 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞 ▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆 ▋

|➛ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी चैनल

|➛ All Level Questions Available Here ⏏️

|➛ 🇴w𝚗𝗲🇷➪
Download Telegram
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  💥  💫

🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟐𝟓 - 𝐌𝐚𝐲. 𝟐𝟎𝟐𝟓 🍁🌺

🌷 “ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो !!

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•

𝟏. हाल ही में किसने 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 के लिए एशियन प्रोडक्टिविटी ऑर्गेनाइजेशन (𝐀𝐏𝐎) की अध्यक्षता संभाली है ?
💥👉 भारत

𝟐. हाल ही में किसे 'इंटेलिजेंस ब्यूरो' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
💥👉 तपन कुमार डेका

𝟑. हाल ही में 𝐂𝐚𝐫𝐞 𝐄𝐝𝐠𝐞 𝐑𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠𝐬 ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
💥👉 𝟔.𝟖%

𝟒. हाल ही में किसने विश्व की पहली 'पशु स्वास्थ्य स्थिति रिपोर्ट' जारी की है ?
💥👉 𝐖𝐎𝐀𝐇

𝟓. हाल ही में किसे कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
💥👉 तमन्ना भाटिया

𝟔. हाल ही में 𝟏𝟓वीं 𝐁𝐑𝐈𝐂𝐒 व्यापार मंत्रियों की बैठक कहाँ हुयी है ?
💥👉 ब्राजील

𝟕. हाल ही में किस शहर में 'विश्व स्वास्थ्य सभा' (𝐖𝐇𝐀) का 𝟕𝟖वां सत्र आयोजित किया गया है ?
💥👉 जिनेवा

𝟖. हाल ही में किस शहर में भारत के पहले 𝐀𝐈-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण को लॉन्च किया गया है ?
💥👉 हैदराबाद

𝟗. हाल ही में किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 𝟐𝟎𝟐𝟓 का आयोजन किया गया है ?
💥👉 नीदरलैंड

𝟏𝟎. हाल ही में किस राज्य में 'यूथालिना मलक्काना' नामक तितली की एक नई प्रजाति को खोजा गया है ?
💥👉 अरूणाचल प्रदेश

𝟏𝟏. हाल ही में मुकुल देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
💥👉 अभिनेता

𝟏𝟐. हाल ही में नीति आयोग की 𝟏𝟎वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
💥👉 नरेंद्र मोदी

𝟏𝟑. हाल ही में किस राज्य ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन सेवा शुरू की है ?
💥👉 उत्तर प्रदेश

𝟏𝟒. हाल ही में गोवा के पर्यटन और बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहन देने के लिए, न्यू जुआरी सेतु पर वेधशाला टॉवर्स का शिलान्यास किसने किया है ?
💥👉 नितिन गडकरी

𝟏𝟓. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने 'ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता' में कौनसा पदक जीता है ?
💥👉 रजत

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        
😘2
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  💥  💫

🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟐𝟓 - 𝐌𝐚𝐲. 𝟐𝟎𝟐𝟓 🍁🌺

🌷 “ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो !!

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•

𝟏. हाल ही में किसने 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔 के लिए एशियन प्रोडक्टिविटी ऑर्गेनाइजेशन (𝐀𝐏𝐎) की अध्यक्षता संभाली है ?
💥👉 भारत

𝟐. हाल ही में किसे 'इंटेलिजेंस ब्यूरो' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
💥👉 तपन कुमार डेका

𝟑. हाल ही में 𝐂𝐚𝐫𝐞 𝐄𝐝𝐠𝐞 𝐑𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠𝐬 ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
💥👉 𝟔.𝟖%

𝟒. हाल ही में किसने विश्व की पहली 'पशु स्वास्थ्य स्थिति रिपोर्ट' जारी की है ?
💥👉 𝐖𝐎𝐀𝐇

𝟓. हाल ही में किसे कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?
💥👉 तमन्ना भाटिया

𝟔. हाल ही में 𝟏𝟓वीं 𝐁𝐑𝐈𝐂𝐒 व्यापार मंत्रियों की बैठक कहाँ हुयी है ?
💥👉 ब्राजील

𝟕. हाल ही में किस शहर में 'विश्व स्वास्थ्य सभा' (𝐖𝐇𝐀) का 𝟕𝟖वां सत्र आयोजित किया गया है ?
💥👉 जिनेवा

𝟖. हाल ही में किस शहर में भारत के पहले 𝐀𝐈-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण को लॉन्च किया गया है ?
💥👉 हैदराबाद

𝟗. हाल ही में किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 𝟐𝟎𝟐𝟓 का आयोजन किया गया है ?
💥👉 नीदरलैंड

𝟏𝟎. हाल ही में किस राज्य में 'यूथालिना मलक्काना' नामक तितली की एक नई प्रजाति को खोजा गया है ?
💥👉 अरूणाचल प्रदेश

𝟏𝟏. हाल ही में मुकुल देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
💥👉 अभिनेता

𝟏𝟐. हाल ही में नीति आयोग की 𝟏𝟎वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
💥👉 नरेंद्र मोदी

𝟏𝟑. हाल ही में किस राज्य ने भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन सेवा शुरू की है ?
💥👉 उत्तर प्रदेश

𝟏𝟒. हाल ही में गोवा के पर्यटन और बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहन देने के लिए, न्यू जुआरी सेतु पर वेधशाला टॉवर्स का शिलान्यास किसने किया है ?
💥👉 नितिन गडकरी

𝟏𝟓. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने 'ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता' में कौनसा पदक जीता है ?
💥👉 रजत

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        
👍1
विज्ञान की शाखाओं के जनक

जन्तु विज्ञान ➜ अरस्तु

आनुवंशिकी ➜ जी. जे. मेण्डल

विकिरण आनुवंशिकी ➜ एच जे मूलर

आधुनिक आनुवंशिकी ➜ बेटसन

आधुनिक शारीरिकी ➜ एंड्रियास विसेलियस

रक्त परिसंचरण ➜ विलियम हार्वे

वर्गिकी ➜ कैरोलस लीनियस

चिकित्सा शास्त्र ➜ हिप्पोक्रेट्स

उत्परिवर्तनवाद ➜ ह्यूगो डी ब्रीज

माइक्रोस्कोपी ➜ मारसेलो माल्पीजी

जीवाणु विज्ञान ➜ रॉबर्ट कोच

प्रतिरक्षा विज्ञान ➜ एडवर्ड जेनर

जीवाश्म विज्ञान ➜ लियोनार्डो दी विंची

सूक्ष्म जैविकी ➜ लुई पाश्चर

जिरोंटोलॉजी ➜ ब्लादिमीर कोरनेचेवस्की

एंडोक्राइनोलॉजी ➜ थॉमस एडिसन

आधुनिक भ्रौणिकी ➜ कार्ल ई वॉन बेयर

वनस्पति शास्त्र ➜ थियोफ्रेस्टस

पादप रोग विज्ञान ➜ ए. जे. बटलर

पादप क्रिया विज्ञान ➜ स्टीफन हेल्स

बैक्टीरियोफेज ➜ टवार्टव दीहेरिल

सुजननिकी ➜ फ्रांसिस गाल्टन

-------------------------------------------------
1
One Liner GK Questions

1. हुमायूँ राजगद्दी पर कब बैठा था ?
Ans ➺ 1530

2. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ आगम

3. द्वीप विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री

4. भारतीय ध्वज का निर्माता कौन है ?
Ans ➺ पिंगली वेंकैया

5. उंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब क्या होता है ?
Ans ➺ घटता है

6. विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
Ans ➺ रतौंधी

7. तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 31 मई

8. विद्युत चुम्बक किसका बना होता है ?
Ans ➺ नर्म लोहे

9. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस कब आये थे ?
Ans ➺ 1915 में

10. विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans ➺ 1975 में

11. एक नॉटिकल मील कितना किलोमीटर के बराबर होती है ?
Ans ➺ 1.852 किमी.

12. लेंस की क्षमता को किसमें मापा जाता है ?
Ans ➺ डाइऑप्टर

13. ऋग्वेद में सूक्तों की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 1028

14. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी कब दी गई ?
Ans ➺ 23 मार्च, 1931

15. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
Ans ➺ सारनाथ

16. ‘कोपा अमेरिका’ का संबंध किससे है ?
Ans ➺ फुटबॉल से

17. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम हाइड्रोक्साइड ( NaOH )

18. अम्ल का स्वाद कैसा होता है ?
Ans ➺ खट्टा

19. नीली क्रांति का संबंध किससे है ?
Ans ➺ मत्स्य उद्योग

20. जामा मस्जिद को किसने बनवाया था ?
Ans ➺ शाहजहां

21. भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया था ?
Ans ➺ 26 नवंबर 1949 को

22. भारत का प्रथम विधि निर्माता किसे माना जाता है ?
Ans ➺ मनु

23. एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की किस राज्य में है ?
Ans ➺ उत्तराखंड

24. मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र का सुझाव किसने दिया था ?
Ans ➺ मोहम्मद इक़बाल

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
Ans ➺ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

26. गुरुमुखी लिपि की शुरुआत किसने किया था ?
Ans ➺ गुरु अंगद

27. रबड़ उत्पादन में भारत का अग्रिणी राज्य कौन-सा है ?
Ans ➺ केरल

28. संयुक्त राज्य के चार्टर में कितना अनुच्छेद है ?
Ans ➺ 111 अनुच्छेद

29. मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?
Ans ➺ चार

30. पृथ्वी की सतह से सबसे नजदीक का परत कौन-सा है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल

-------------------------------------------------
👍1
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  💥  💫

🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟐𝟑 - 𝐉𝐮𝐥𝐲. 𝟐𝟎𝟐𝟓 🍁🌺

🌷 “ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो !!

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•

𝟏. हाल ही में राष्ट्रीय ध्वज दिवस कब मनाया गया है ?
💥👉 𝟐𝟐 जुलाई

𝟐. हाल ही में किसे अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है ?
💥👉 इंग्लैंड

𝟑. हाल ही में मलेशिया से 'अंकुरित पाम ऑयल बीजों' का सबसे बड़ा आयातक कौन बना है ?
💥👉 भारत

𝟒. हाल ही में प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 𝟏,𝟐𝟎𝟎 से कम करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
💥👉 बिहार

𝟓. हाल ही में किसने 𝐈𝐌𝐅 के उप प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है ?
💥👉 गीता गोपीनाथ

𝟔. हाल ही में न्यायमूर्ति 𝐌𝐒 रामचंद्र राव ने किस राज्य के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
💥👉 त्रिपुरा

𝟕. हाल ही में भारतीय सेना के लिए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप किस देश से मिली है ?
💥👉 𝐔𝐒𝐀

𝟖. हाल ही में कौनसा देश '𝐔𝐍𝐄𝐒𝐂𝐎 से बाहर हुआ है ?
💥👉 अमेरिका

𝟗. हाल ही में किस राज्य में हॉर्नबिल के संरक्षण के लिए केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
💥👉  तमिलनाडु

𝟏𝟎. हाल ही में किफायती डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए 'गति' बचत खाता लॉन्च किया है ?
💥👉 फिनो पेमेंट बैंक

𝟏𝟏. हाल ही में किसे ग्लोबल फाइनेंस मैगज़ीन द्वारा 𝟐𝟎𝟐𝟓 का विश्व का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता बैंक सम्मान दिया गया है ?
💥👉 𝐒𝐁𝐈

𝟏𝟐. हाल ही में किस राज्य में नई ड्रैगन फ्लाई प्रजाति, लिरियोथेमिस अब्राहमी की खोज हुयी है ?
💥👉 केरल

𝟏𝟑. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थी परिवारों को भूमि अधिकार दिए हैं ?
💥👉 उत्तर प्रदेश

𝟏𝟒. हाल ही में किस राज्य ने लुप्तप्राय पौधों के संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभकिया है ?
💥👉 उत्तराखंड

𝟏𝟓. हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन (𝐀𝐈𝐌) के नए मिशन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है है ?
💥👉 दीपक बगला

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        


𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇

🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
  ◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
●┼ ❤️[
@Gk_Gs_with_Harshit ]●┼┼★ ◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1
भारत की प्रमुख झील महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✓

1.रेणुका झील - हिमाचल प्रदेश ।

2.सातताल झील - उत्तराखंड ।

3.तवावोहर झील - मध्यप्रदेश ।

4.सोंगमो झील - सिक्किम ।

5.डल झील - श्रीनगर जम्मू कश्मीर।

6.ढेबर झील राजस्थान - उदयपुर।

7.रुपकुंड झील - उत्तराखंड ।

8.भीमताल झील - उत्तराखंड ।

9.चेंबराबक्कम झील - तमिलनाडु ।

10.चोल्हामु झील - सिक्किम।

11.सस्थम कोट्टा झील - केरल।

12.वूलर झील - जम्मू एवं कश्मीर ।

13.सांभर झील - राजस्थान ।

14.लोकटक झील - मणिपुर ।

15.कोलेरु झील - आंध्र प्रदेश ।

16.लोनार झील - महाराष्ट्र ।

17.सूरजताल झील - हिमाचल प्रदेश ।

18.अष्टमुडी झील - केरल।

19. चिल्का झील - उड़ीसा ।

20.पुलिकट झील - आंध्र प्रदेश तमिलनाडु।

21.वेंबनाड झील - केरल ।

22.पंचभद्रा झील - राजस्थान ।

23.उपवन झील - महाराष्ट्र ।

24.देवताल झील - गढ़वाल हिमालय।



🫠 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए
🥰1
╭─❀⊰╯✍️ महात्मा गांधी पर महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज
╨──────────────────━❥

प्रश्न 𝟏. वर्धा आश्रम कहाँ स्थित है?
उत्तर: महाराष्ट्र में

प्रश्न 𝟐. गांधीजी ने साप्ताहिक हरिजन कब शुरू किया था?
उत्तर: 1933

प्रश्न 𝟑. गांधीजी ने सुभाष चंद्र बोस को कहा?
उत्तर: देश-भक्त

प्रश्न 𝟒. गाँधी जी को अर्द्ध नग्न फ़क़ीर किस ने कहा?
उत्तर: विंस्टन चर्चिल

प्रश्न 𝟓. टैगोर को गुरुदेव का नाम किसने दिया?
उत्तर: महात्मा गाँधी ने

प्रश्न 𝟔. गाँधी जी को महात्मा किसने कहा?
उत्तर: टैगोर

प्रश्न 𝟕. गाँधी जी का राजनितिक गुरु कौन था?
उत्तर: गोपाल कृष्ण गोखले

प्रश्न 𝟖. गाँधी का अध्यात्मिक गुरु कौन है?
उत्तर: लियो टॉल्स्टॉय

प्रश्न 𝟗. गाँधी जी की हत्या कब हुई?
उत्तर: 30 जनवरी 1948 को नाथुराम विनायक गोडसे

प्रश्न 𝟏𝟎. गाँधी जी ने ‘पोस्ट डेटेड चेक’ किसे कहा ?
उत्तर: क्रिप्स मिशन (1942) को



🫠 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ♥️ चाहिए
👍1
♦️ भारत की पहली महिला व्यक्तित्व♦️

◈ ओलंपिक पदक जीतने वाली
➭ कर्णम मल्लेश्वरी

◈ एयरलाइन पायलट
➭ दुर्बा बॅनर्जी

◈ अंतरिक्ष में जाने वाली
➭ कल्पना चावला

◈ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली
➭ बछेंद्री पाल

◈ अंग्रेजी चैनल में तैरने वाली
➭ आरती साहा

◈ "भारत रत्न" पाने वाली संगीतकार
➭ एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

◈ एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली
➭ कमलजीत संधू

◈ बुकर पुरस्कार जीतने वाली
➭ अरुंधति राय

◈ डब्ल्यूटीए शीर्षक जीतने वाली
➭ सानिया मिर्जा

◈ नोबल पुरस्कार जीतने वाली
➭ मदर टेरेसा

◈ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली
➭ आशापुण देवी

◈ अशोक चक्र पाने वाली
➭ निर्जा भानोत

◈ राष्ट्रपति
➭ श्रीमती प्रतिभा पाटिल

◈ प्रधान मंत्री
➭ श्रीमती इंद्रा गांधी

◈ राज्यपाल
➭ सरोजिनी नायडू

◈ शासक (दिल्ली का सिंहासन)
➭ रजिया सुल्तान

◈ आईपीएस अधिकारी
➭ किरण बेदी

◈ मुख्यमंत्री
➭ सुचेता कृपालानी (उत्तर प्रदेश)

◈ सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश
➭ मीरा साहिब फातिमा बीबी

◈ संयुक्त राष्ट्र में राजदूत
➭ विजयलक्ष्मी पंडित

◈ केंद्रीय मंत्री
➭ राजकुमारी अमृता कौर

◈ मिस यूनीवर्स
➭ सुष्मिता सेन

◈ विश्व सुंदरी
➭ रीता फरिया



🥰 बस 𝟓𝟎 𝐋𝐢𝐤𝐞 ♥️ चाहिए
😘1
HOPE मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हिमालयन आउटपोस्ट फॉर प्लैनेटरी एक्सप्लोरेशन (HOPE) मिशन लॉन्च किया है, जो लद्दाख की त्सो कार घाटी में 1 से 10 अगस्त, 2025 तक चलने वाला एक महत्वपूर्ण एनालॉग सिमुलेशन है।

यह मिशन भविष्य के मानव अंतरिक्ष उड़ान और अंतरग्रहीय अन्वेषण, जिसमें चंद्रमा और मंगल ग्रह के मिशन शामिल हैं, के लिए भारत की तैयारी में एक बड़ा कदम है।

HOPE को पृथ्वी के सबसे मंगल जैसे वातावरणों में से एक में स्थापित किया गया है - समुद्र तल से 4,530 मीटर ऊपर एक उच्च-ऊँचाई वाला ठंडा रेगिस्तान, जिसकी विशेषता अत्यधिक ठंड, कम वायुदाब, उच्च पराबैंगनी विकिरण और खारे पर्माफ्रॉस्ट हैं।

आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी हैदराबाद, आईआईएसटी त्रिवेंद्रम, आरजीसीबी त्रिवेंद्रम और इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन सहित प्रमुख भारतीय संस्थानों के शोधकर्ता चालक दल के स्वास्थ्य की निगरानी, ग्रहों की सतह पर संचालन, सूक्ष्मजीव संग्रह और उन्नत चिकित्सा तकनीकों पर अध्ययन कर रहे हैं।
🥰1
*Q10) वित्त वर्ष 2025-26 के लिए CPI मुद्रास्फीति दर का अनुमान क्या है?*
*Estimated Consumer Price Index (CPI) inflation rate for FY 2025-26 is approximately what?*
A. 1.7%
B. 2.7%
C. 3.7%
D. 4.7%
*Answer: C. 3.7%*
*Explanation:* वित्तीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए CPI का अनुमान 3.7% रखा गया है।
The CPI is estimated at 3.7% keeping in mind inflation control and policy targets.

*Q11) ADB ने कौशल विकास हेतु किस राज्य को 109.97 मिलियन डॉलर का ऋण मंजूर किया है?*
*ADB approved a loan of $109.97 million for skill development in which state?*
A. गुजरात / Gujarat
B. राजस्थान / Rajasthan
C. ओडिशा / Odisha
D. पश्चिम बंगाल / West Bengal
Answer: A. गुजरात / Gujarat
*Explanation:* ADB ने गुजरात को स्किल डेवलपमेंट योजनाओं के लिए आर्थिक सहायता दी है।
ADB granted the loan to Gujarat to promote skill-based education and training.

*Q12) इंटरपोल ने हाल ही में किस देश के अनुरोध पर दो सिल्वर नोटिस जारी किए हैं?*
*Interpol has issued two Silver Notices on the request of which country?*
A. भारत / India
B. पाकिस्तान / Pakistan
C. इंडोनेशिया / Indonesia
D. फिलिपीन्स / Philippines
*Answer: A. भारत / India*
*Explanation:* भारत सरकार के अनुरोध पर इंटरपोल ने दो संदिग्धों के लिए सिल्वर नोटिस जारी किए।
Interpol issued notices upon India's request for locating missing persons.

*Q13) भारत की शहरी आबादी वर्ष 2031 तक कितनी अनुमानित है?*
*India's urban population is estimated to exceed how many million by 2031?*
A. 400 मिलियन / 400 million
B. 500 मिलियन / 500 million
C. 600 मिलियन / 600 million
D. 700 मिलियन / 700 million
*Answer: C. 600 मिलियन / 600 million*
*Explanation:* शहरीकरण की बढ़ती गति को देखते हुए आबादी 600 मिलियन पार कर सकती है।
Due to urbanization, India’s urban population is expected to cross 600 million.

*Q14) ईस्पोर्ट्स विश्व कप 2025 का वैश्विक राजदूत हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
Who has recently been appointed as the Global Ambassador of the Esports World Cup 2025?*
A. उसैन बोल्ट / Usain Bolt
B. क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Cristiano Ronaldo
C. लियोनेल मेसी / Lionel Messi
D. नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
*Answer: B. क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Cristiano Ronaldo*
*Explanation:* क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता के प्रचार हेतु राजदूत बनाया गया है।
Cristiano Ronaldo was appointed to promote the Esports World Cup.

*Q15) वैश्विक स्तर पर भारत का दवा उद्योग मात्रा के आधार पर किस स्थान पर है?*
*India’s pharmaceutical industry ranks at what position globally based on volume?*
A. पहला / First
B. दूसरा / Second
C. तीसरा / Third
D. चौथा / Fourth
*Answer: C. तीसरा / Third*
*Explanation:* भारत दवा उत्पादन की मात्रा में विश्व में तीसरे स्थान पर है।
India ranks third in pharmaceutical volume globally, after China and USA.

*Please hit like💓& share*
😘2
✍️ राजनीति विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
╨──────────────────━❥

प्रश्न 𝟏: भारत का संविधान किस दिन लागू किया गया था?
उत्तर: 26 जनवरी 1950

प्रश्न 𝟐: संविधान की प्रस्तावना में कितने शब्द हैं?
उत्तर: 73 शब्द

प्रश्न 𝟑: भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद आपातकाल की घोषणा से संबंधित है?
उत्तर: अनुच्छेद 352

प्रश्न 𝟒: भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 61

प्रश्न 𝟓: संविधान के किस संशोधन द्वारा ‘मौलिक कर्तव्य’ जोड़े गए थे?
उत्तर: 42वें संविधान संशोधन, 1976

प्रश्न 𝟔: भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर: 470 (संशोधनों के बाद)

प्रश्न 𝟕: ‘संघीय प्रणाली’ की संकल्पना भारतीय संविधान में किस देश से ली गई है?
उत्तर: कनाडा

प्रश्न 𝟖: राज्यसभा का पहला सत्र कब आयोजित किया गया था?
उत्तर: 13 मई 1952

प्रश्न 𝟗: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की नियुक्ति का प्रावधान है?
उत्तर: अनुच्छेद 75

प्रश्न 𝟏𝟎: भारत में संविधान को संशोधित करने की शक्ति किसके पास है?
उत्तर: संसद



🫠 बस 𝟏 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए
😘1
महासागर में गिराया जाएगा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, NASA ने क्यों लिया ये फैसला; वजह आपको कर देगी हैरान
एक फुटबॉल ग्राउंड के आकार की लेबोरेटरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को नासा अब प्रशांत महासागर में गिराने की तैयारी कर रहा है। 1998 में लॉन्चिंग के बाद से 26 देशों के एस्ट्रोनॉट ISS का दौरा कर चुके हैं। ISS के प्राइमरी स्ट्रक्चर खराब हो रहे हैं और 2030 के बाद इसका संचालन जोखिम भरा होगा।


28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रही इस लेबोरेटरी को हम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कहते हैं।
😘1
मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 


अब वह थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
😍1
भारत के प्रमुख पर्यावरण कानूनों की सूची


■ भारतीय वन अधिनियम, 1927
■ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972
■ जल संरक्षण एवं प्रदूषण अधिनियम, 1974
■ वन संरक्षण अधिनियम, 1980
■ वायु संरक्षण एवं प्रदूषण अधिनियम, 1981
■ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
■ जैव विविधता अधिनियम, 2002
■ वन अधिकार अधिनियम, 2006
■ राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010

#UPSI
🥰1
हाल ही में 12वीं पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप के शुभंकर "चाँद" को लॉन्च किया गया।


🔹 आयोजन स्थल : पटना, बिहार (भारत)

🔹 तिथि : 20 अगस्त से 31 अगस्त 2025

संस्करण : 12वां

🔹 शुभंकर (Mascot) : “चाँद”
1
⚪️Article 19 of Indian Constitution-: ⚪️
Trick-:
बोस संग आया गया और बस व्यापार किया


📍वो - 19(A) - बोलने की आजादी

📍स - 19(B) - सभा की आजादी

📍संग - 19(C) - संघ बनाने की आजादी

📍आया गया - 19(D) - पुरे देश मेँ आने जाने की आजादी

📍बस - 19(E) - पुरे देश मेँ  बसने की/रहने की आजादी

📍व्यापार - 19(G) - कोई भी व्यापार एवं जीविका की आजादी
👍1