Government college govindgarh
2.76K subscribers
120 photos
4 videos
68 files
101 links
यह ग्रुप महाविद्यालय से संबंधित सभी सूचनाएँ विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए बनाया गया है। सभी विद्यार्थी अपने सभी साथियों को इस ग्रुप से जोड़ने का प्रयास करें।
Download Telegram
महाविद्यालय के एम ए प्रीवियस हिंदी तथा राजनीति विज्ञान के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह अपनी एम ए फाइनल की प्रवेश फीस दिनांक 19 जुलाई 2024 तक आवश्यक रूप से जमा करा देवे जिससे उनका एम ए फाइनल में प्रवेश हो सके
आवश्यक सूचना महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अपनी एडमिशन फीस जमा करते समय अपना समस्त डाटा आवश्यक रूप से भली भांति जांच कर ही अपनी फीस जमा करावे गलत जानकारी से फीस जमा करने पर प्रवेश न होने की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी
अति-आवश्यक

जो विद्यार्थी पिछले सत्र (2023-24) में प्रथम और द्वितीय वर्ष में थे उनकी BA 2nd & 3rd Year (रेगुलर 2024-25) कक्षा की फीस जमा हो रही है। अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024

यदि आपके जनाधार में कोई गलती है तो फीस जमा करवाने से पूर्व अपने जनाधार में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि को 10वीं की मार्कशीट के अनुसार संशोधन अवश्य करवा लें।
जिन विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप की एक भी बायोमेट्रिक नहीं हुई है और जिनके में ऑब्जेक्शन लगा हुआ है वे इमित्र पे जाके ऑब्जेक्शन सही करवाके कॉलेज में बायोमीट्रिक करवा ले।
दिनांक 2 जुलाई 2024 को 11 बजे से 1 बजे तक
ऐसा नहीं करने पर आपका फॉर्म निरस्त हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी
Adobe Scan 01-Jul-2024.pdf
1.6 MB
Created and shared using Adobe Scan.
राजकीय महाविद्यालय गोविन्दगढ़, अलवर में दिनांक 01.07.2024 से सभी नियमित विद्यार्थियों की कक्षायें प्रारम्भ हो गई है । सभी विद्यार्थी निम्न समय सारिणी अनुसार अपनी कक्षाओं में उपस्थित होवें ।
सर्वर नही चलने के कारण आज बायोमैट्रिक नहीं हो पायेगी
दिनांक 6 जुलाई को आके बायोमैट्रिक करवा ले जिनकी नही हुई है एवं जिनका ऑब्जेक्शन है वो पहले ऑब्जेक्शन ई मित्र से हटवाके आए
DOC-20240702-WA0052.
1.3 MB
Document from Jai Shri Shyam
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा-2024 हेतु परीक्षा फार्म भरवाने सम्बन्धी विज्ञप्ति एवं दिशा-निर्देश

विश्वविद्यालय अधिसूचना क्रमांक राऋभमवि/अल/अकाद-1/2023/1009 दिनांक 04.08.2023 अनुपालना में राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के निम्नांकित पाठ्यक्रमों के समस्त परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा-2024 के आवेदन पत्र वेबसाईट www.univindia.org पर ऑनलाईन मध्यम से भरने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया जाता है:

बी.ए., बी.एससी. एवं बी.कॉम. (पास/आनर्स कोर्स) द्वितीय सेमेस्टर नियमित एवं स्वयंपाठी

1. बिना विलम्ब शुल्क
03.07.2024 से 15.07.2024
2. विलम्ब शुल्क रू. 100/-सहित
16.07.2024 से 20.07.2024
3. विलम्ब शुल्क रू. 500/-सहित
21.07.2024 से 22.07.2024
4. विलम्ब शुल्क रू. 1000/-सहित परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से 10 दिवस पूर्व तक
महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म दिनांक 3 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं सभी विद्यार्थी अपना फॉर्म समय पर भरवाया जाना सुनिश्चित करें तथा फॉर्म भरवाते समय ध्यान रहे की फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई गलती ना होने पाए प्राय देखने में आया था की प्रथम सेमेस्टर में काफी फार्मो में गलतियां पाई गई थी जिसकी वजह से संबंधित छात्र-छात्रा को यूनिवर्सिटी में परेशान होना पड़ा था परेशानी से बचने के लिए फॉर्म को सही और उचित माध्यम से भरवारा जाना सुनिश्चित करें तथा भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में दिनांक 12 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक जमा करवाई जा सकती हैं
Photo from Jai Shri Shyam
Government college govindgarh
महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म दिनांक 3 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो रहे हैं सभी विद्यार्थी अपना फॉर्म समय पर भरवाया जाना सुनिश्चित करें तथा फॉर्म भरवाते समय ध्यान रहे की फॉर्म में किसी…
उक्त आदेश में संशोधन करते हुए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म जमा करने की दिनांक में परिवर्तन किया जाता है परीक्षा फॉर्म दिनांक 10 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक जमा होंगे फार्म जमा करने का समय यथावत रहेगा
द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म विद्यार्थी दिनांक 4 जुलाई 2024 से भरना प्रारंभ कर दें जिससे की अंतिम तिथि में किसी भी छात्र को परेशानी का सामना न करना पड़े
Forwarded from KHAIRTHAL COLLEGE (Deepak k)
Photo from Dr. Deepak Chandwani
छात्रवृत्ति आवेदन से रेडफ्लैग हटवाने के लिए अलवर में मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 243-245 में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, आधार व जनाधार के साथ दिनांक 30 जुलाई तक उपस्थित हों।
महाविद्यालय के सभी नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि RRBMU Exam II SEM के परीक्षा आवेदन फॉर्म दिनाँक 10.07.2024 से 15.07.2024 तक समय 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आवश्यक रूप से जमा करा दें ।
नोट:- सभी विद्यार्थी अपने आवेदन निश्चित समयावधि में जमा करा देवें। इसके पश्चात स्वयं विद्यार्थी की जिम्मेदारी होगी ।
अति-आवश्यक

महाविद्यालय के सभी नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि RRBMU Exam, II SEM के परीक्षा आवेदन फॉर्म ईमित्र से भरवाने के बाद कॉलेज में अवश्य जमा करवाएँ। कॉलेज में वेरिफाई होने के बाद ही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे अन्यथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
जिन विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप फॉर्म में ऑब्जेक्शन लगा हुआ हे वे इमित्र पर जाकर अतिशीघ्र ऑब्जेक्शन हटवा ले
एवं जिनके में रेड फ्लैग आ रहा है वे विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग, अलवर में जाकर संपर्क करे
प्रथम वर्ष सेमेस्टर द्वितीय अर्थशास्त्र विषय के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका असाइनमेंट दिनांक 10 जुलाई 2024 को 1:00 बजे कक्ष संख्या 6 मे जमा होगा
कल दिनांक 11 जुलाई 2024 " विश्व जनसंख्या दिवस" पर NSS के तहत महाविद्यालय में विशाल स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
NSS के सभी स्वयंसेवकों का पौधारोपण में भाग लेना अनिवार्य है