राजस्थान का सबसे बड़ा भाग है?
Anonymous Quiz
69%
मरुस्थल
15%
पहाड़ी क्षेत्र
10%
पठारी क्षेत्र
6%
मैदान
राजस्थान के उत्तर में कौन सा राज्य है?
Anonymous Quiz
21%
उत्तर प्रदेश
17%
पश्चिम बंगाल
13%
गुजरात
49%
पंजाब
राजस्थान की किस नदी को ‘वन की आशा’ (जंगल की आशा) के नाम से जाना जाता है?
Anonymous Quiz
8%
लूनी
24%
माही
55%
बनास
12%
चंबल
कौनसा गोवंश नस्ल 'अजमेरा ' के नाम से जाना जाता है?
Anonymous Quiz
15%
राठी
44%
कांकरेज
27%
गिर
14%
थारपारकर
दक्कन पठार पर कैसी मृदा का विस्तार मिलता है-
Anonymous Quiz
13%
लाल मिट्टी
40%
जलोढ़ मिट्टी
35%
काली मिट्टी
12%
लेटराइट मिट्टी
चम्बल नदी पर निर्मित कौनसा बांध राजस्थान मे नहीं है?
Anonymous Quiz
46%
गांधी सागर
18%
राणा प्रताप सागर
19%
जवाहर सागर
18%
कोटा बैराज
खारवाल जनजाति कौनसी झील से नमक का उत्पादन करती है?
Anonymous Quiz
26%
लूणकरणसर
50%
पचपद्रा
22%
डीडवाना
1%
डेगाना
Q..विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
Anonymous Quiz
8%
(A) 3 जून
81%
(B) 5 जून
5%
(C) 7 जून
6%
(D) 1 जून
आखातीज त्यौहार आजकल तो मुख्यतः अबूझ मुहूर्त के रूप मे जाना जाता है परंतु पूर्व में यह त्यौहार घर घर में मनाया जाता था, इस दिन मोठ बाजरे की ख़ीचड़ी बनाई जाती थी और सब किसान अपने खेत में हल जरूर चलाते थे। सूण देखकर अंदाज लगाया जाता था कि वर्षा कैसी होगी.... वैसे आज राजस्थान मे कई जगह बारिश हुई है उम्मीद है कि अबकी बार जमाना अच्छा होगा 👍🏻...राजस्थान के कुछ भागों में वरिष्ठ किसान आज भी परंपरा निर्वहन करते हैं।आज ही के दिन राव जोधा के पांचवे पुत्र राव बीका ने 1488 ई. में करणीमाता के आशीर्वाद से अक्षय तृतीया / वैशाख शुक्ल तृतीया को बीकानेर की नींव रखी थी, इसलिए इस दिन बीकानेर मे पतंगबाजी देखने को मिलती है 👍🏻