Allahabad High Court Group C & D 2024
4.28K subscribers
593 photos
25 videos
890 files
829 links
Download Telegram
👉चुनाव आयोग द्वारा पहले और दूसरे फेज में लगभग 60% वोट पड़ने का टेनिटेटिव रिकॉर्ड बताया था।

👉10 दिनों बाद रिवाइज डाटा जारी किया गया जो कि 66% था।पूरे 6% वोट की वृद्धि..!! इस अप्रत्याशित उछाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में Association for Democratic Reforms (ADR) संस्था द्वारा केस किया गया है। आज सुनवाई की डेट है। ADR के तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण पक्ष रखेंगे।

Civil Aspirants चुनाव आयोग की सुचिता पर प्रश्न के लिए निकट भविष्य में तैयार रहें।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
जर्मनी की लेखिका जेनी एर्पेनबेक ने अपने उपन्यास 'कैरोस' के लिए जीता 2024 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार..!!

जर्मनी -:

* राजधानी - बर्लिन
* मुद्रा - यूरो
* चासंलर - ओलाफ शोल्ज
* राष्ट्रपति - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर
एक नए सफर की शुरुवात…!
जिंदगी में घुमक्कड़ भी बनिए और अपनी जिंदगी का कुछ समय घूमने में बिताइए।
बैग उठाओ और चल दिया करो कही भी सफर पर।
अब चुनाव होने के बाद मजा तो तब आये जब..चुनाव परिणाम 3 महीने के लिए लटक जाए,फिर जब परिणाम आये तो नॉर्मलाइज़ेशन हो दोबारा मेरिट बने फिर मामला हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में जाये...
— बेरोजगार पीड़ित अभ्यर्थी
कितने लोग सहमति है rect करे
25 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 24 May 'World Schizophrenia Awareness Day' is celebrated. 
हर वर्ष 24 मई को ‘विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

➼ The International Olympic Committee has announced the launch of the  'Let's Move India' initiative to encourage athletes participating in the Paris Olympic Games .
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रोत्‍साहित के लिए ‘लेट्स मूव इंडिया’ पहल शुरू करने की घोषणा की है।

➼ Spain has become the 99th member country to join the 'International Solar Alliance' (ISA).
स्पेन ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) में शामिल होने वाला 99वां सदस्य देश बन गया है।

➼ India's 'Sachin Sarjerao' has won the gold medal in men's shot put in the World Para Athletics Championship. 
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में भारत के ‘सचिन सर्जेराव’ ने स्वर्ण पदक जीता है।

➼ Cyber Security Exercise-2024 has been organized in 'New Delhi' .
साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 का आयोजन ‘नई दिल्ली’में किया गया है।

➼ Indian-origin astronomer 'Prof. Srinivas R Kulkarni' will be awarded the prestigious 'Shaw Prize' by America. 
भारतीय मूल के खगोलशास्त्री ‘प्रो. श्रीनिवास आर कुलकर्णी’ को अमेरिका द्वारा प्रतिष्ठित ‘शॉ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ 'Saga Dawa Festival' was celebrated in Sikkim on the occasion of Buddha Purnima .
सिक्किम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ‘सागा दावा त्योहार’ मनाया गया है।

➼ 'Ramesh Babu V.' has become the new member of the Central Electricity Regulatory Commission (CERC).
‘रमेश बाबू वी.’ केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए सदस्य बने हैं।

➼ The University of Tokyo, Japan has inaugurated  the world's highest ' astronomical observatory' .
टोक्यो विश्वविद्यालय, जापान ने विश्व की सबसे ऊँची ‘खगोलीय वेधशाला’ का उद्घाटन किया है।

➼ ' Calcutta High Court' has cancelled all OBC certificates issued after the year 2010.
‘कलकत्ता हाई कोर्ट’ ने वर्ष 2010 के बाद जारी सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है।

➼ The Chief of the Air Force has inaugurated the Indian Air Force's first Emergency Medical Response System at  ' Command Hospital Air Force', Bengaluru .
वायुसेना प्रमुख ने ‘कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स’, बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना की पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली का उद्घाटन किया है।

➼ NTPC has secured 3rd position in  ' ATD Best Awards 2024' .
एनटीपीसी ने ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ में तीसरा स्थान अर्जित किया है।
प्रमुख रचनाएं
1. जयशंकर प्रसाद – उर्वशी, कामायनी, आंसू, प्रेमपथिक, कानन कुसुम
2. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला – अनामिका, परिमल, तुलसीदास, कुकुरमुत्ता
3. महादेवी वर्मा – निहार, यामा, रश्मि, नीरजा, अतीत के चलचित्र
4. सुमित्रानंदन पंत – गुंजन, युगवाणी, कला और बूढ़ा चांद, लोकायतन, चिदंबरा
5. डॉ. रामकुमार वर्मा – चित्ररेखा
6. महावीर प्रसाद द्विवेदी – काव्य मंजूषा
7. अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध – वैदेही वनवास, पारिजात, चोखे चौपदे, प्रियप्रवास
8. मैथिली शरण गुप्त – जयद्रथ वध, रंग में भंग, साकेत, भारत-भारती, यशोधरा
9. श्रीधर पाठक – कश्मीर सुषमा
10. राम नरेश त्रिपाठी – पथिक
11. जगन्नाथ दास रत्नाकर – गंगावतरण, उधव शतक
12. रसखान – प्रेमवाटिका
13. सूरदास – सूरसागर, साहित्य लहरी, भ्रमरगीत
14. भूषण – शिवराज भूषण, छत्रसाल दशक
15. मतिराम – ललित ललाम, रसराज
16. रामधारी सिंह दिनकर – उर्वशी, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, संस्कृत के चार अध्याय
17. माखन लाल चतुर्वेदी – हिमतरंगिणी
आज IPL2024 का चैंपियन कौन होगा ?

KKR ❤️

SRH👍
*AI ( Artificial intelligence )से संबन्धित महत्वपूर्ण Current Affairs*

💠 WHO ने किस नाम से अपना पहला ' *AI पावर्ड डिजिटल हेल्थ प्रोमोटर'* लॉन्च किया है ? *SARAH*

💠भारत का पहला *AI शहर* कहाँ बनाया जाएगा ? *लखनऊ*

💠किस राज्य ने अपने पहले *आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)* स्कूल की शुरुआत की है? *केरल*

💠 *OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)* कौन है? *सैम ऑल्टमैन*

💠दुनिया के पहले *ह्यूमनॉइड रोबोट का CEO* किसे नियुक्त किया है ? *मिका*

💠किस राज्य ने *AI आधारित न्यूज़ एंकर LISA* को लांच किया है ? *ओडिशा*

💠गूगल की मूल कंपनी, *एल्फाबेट ने एक AI मॉडल* पेश किया है, इसका नाम क्या है ? *जेमिनी*

💠किसने *मेड फॉर इंडिया 'क्रुट्रिम AI (KRUTIM AI)'* का अनावरण किया है ? *भाविश अग्रवाल*

💠पहली *AI प्रोग्रामिंग भाषा* का नाम क्या है ? *Lisp*
- Won IPL in 2012.
- Won IPL in 2014.
- Won IPL in 2024*.

- 3RD IPL TROPHY FOR KOLKATA KNIGHT RIDERS IN IPL. 🏆
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Orange Cap Winner:- 👑 V-KOHLI
Purple Cap :- H-PATEL
🔰4 JUNE को कौन आने बाला है ?

👉राहुल जी ❤️

👉मोदी जी 👍
🌿 28 मई की समसामयिक घटनाएँ 🌿

👉🏻Google ने किसमें $350 मिलियन का निवेश किया?
Flipkart में

👉🏻 मैजेस्टिक ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के लिए कौन सा अभयरण्य चुना गया?
जैसलमेर का डेजर्ट पार्क अभयारण्य

👉🏻किसको 'द इकोनॉमिक टाइम्स HR वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवार्ड 2024-25' से सम्मानित किया गया?
NHPC


👉🏻 किसने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीता है?
'पायल कपाड़िया' (Payal Kapadia) ने

👉🏻भारतीय जिमनास्ट 'दीपा करमाकर' एशियाई चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई है?
स्वर्ण पदक

👉🏻 'सिकंदर भारती' का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे?
फिल्म डायरेक्टर

👉🏻 किसने UEFA विमेंस चैंपियंस लीग का खिताब जीता है ?
बार्सिलोना ने

👉🏻 BWF मलेशिया मास्टर्स 2024 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
विक्टर एक्सेलसेन

👉🏻 कांस फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी है ?
All we imagine as light

👉🏻 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का परमाणु सुरक्षा पर चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है ?
वियना में

👉🏻 हाल ही में साइबर सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
नई दिल्ली में

👉🏻 हाल ही में कौन T20 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं ?
बाबर आजम


👉🏻प्रगति - 2024 कार्यक्रम का आयोजन कहाँ पर किया गया ?
New Delhi

👉🏻 किस राज्य में सबसे अधिक जंगल में आग की घटनाएं दर्ज की गयीं हैं ?
हिमाचल प्रदेश में

👉🏻सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार
'अनएम्प्लॉयमेंट रेट' में कौन शीर्ष पर रहा है ?
केरल

👉🏻 हाल ही में जारी WS.J की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO कौन बने हैं ?
हॉक E. टैन
पेड़ का महत्व
🍃🥀महत्वपूर्ण अनुच्छेद पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्न , पढ़े और शेयर करें

Q1. अनुच्छेद । किससे सम्बन्धित है ?
Ans. संघ नाम और राज्य क्षेत्र

Q2. अनुच्छेद 2 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. नये राज्यों का गठन / प्रवेश

Q3. अनुच्छेद 12-35 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. मूल अधिकार

Q4. अनुच्छेद 14 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. विधि के समक्ष समानता

Q5. अनुच्छेद 17 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. अस्पृश्यता का अंत

Q6. अनु. 19 (1) (क) किससे सम्बन्धित है ?
Ans. प्रेस की स्वतंत्रता

Q7. अनुच्छेद 21 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता

Q8. अनुच्छेद 23 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. बाल श्रम प्रतिषेध

Q9. अनुच्छेद 36-51 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. राज्य के नीति निर्देशक तत्व

Q10. अनुच्छेद 40 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. ग्राम पंचायतों का संगठन

Q_11. अनुच्छेद 45 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा

Q12. अनुच्छेद 51 (क) किससे सम्बन्धित है ?
Ans. मूल कर्तव्य

Q13. अनुच्छेद 52 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. भारत का राष्ट्रपति

Q14. अनुच्छेद 54 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. राष्ट्रपति का निर्वाचन

Q.15. अनुच्छेद 61 किससे सम्बन्धित है ? Ans. राष्ट्रपति पर महाभियोग

Q 16. अनुच्छेद 72 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति

Q_17. अनुच्छेद 74 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. भारत के प्रधानमंत्री

Q.18. अनुच्छेद 79 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. संसद का गठन

Q_19. अनुच्छेद 80/81 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. राज्य / लोक सभा का गठन

Q.20. अनुच्छेद 85 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. लोक सभा का विघटन

Q_21. अनुच्छेद 108 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. संसद का संयुक्त अधिवेशन

Q_22. अनुच्छेद 244 किससे सम्बन्धित है ? Ans. अनुसूचित और जनजाति क्षेत्रों

Q_23. अनुच्छेद 280 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. वित आयोग

Q_24. अनुच्छेद 324 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. निर्वाचन आयोग का उल्लेख

Q_25. अनुच्छेद 300 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. अ. जाति/जनजाति के आरक्षण

Q.26. अनुच्छेद 343 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. संघ की राजभाषा

Q_27. अनुच्छेद 352 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. आपातकाल का प्रावधान

Q.28. अनुच्छेद 360 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. वितीय संकट का प्रावधान

Q_29. अनुच्छेद 368 किससे सम्बन्धित है ? Ans. संविधान संशोधन प्रावधान

Q-30. अनुच्छेद 370 किससे सम्बन्धित है ?
Ans. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा

Read share and react plz
रविवार की छुट्टी बंद करने का समय आ गया है ये तो कुछ भी फालतू का काम करते रह सकते हैं इनको बस हिंदू हिन्दू करके कुछ भी कर देना।
सभी लोग अपनी राय जरूर दे।
प्रमुख बोर्ड 👇👇

बोर्ड(वर्ष) // मुख्यालय

०भारतीय कॉफी बोर्ड(1942)–बेंगलुर

०भारतीय रबर बोर्ड(1947)–कोट्टायम (केरल)

०भारतीय चाय बोर्ड(1954)–कोलकाता

०भारतीय तंबाकू बोर्ड(1976)–गुंटूर (आंध्र प्रदेश)

०राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड(1984)–गुरुग्राम

०भारतीय मसाला बोर्ड(1987)–कोच्चि (केरल)

०राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड(2006)–हैदराबाद (तेलंगाना)

०राष्ट्रीय अंगूर प्रसंस्करण बोर्ड(2009)–पुणे (महाराष्ट्र)

०राष्ट्रीय जूट बोर्ड(2009)–कोलकाता (प. बंगाल)
इटली के सबसे अमीर शहर पोरटोफिनो में एक जून को शाम 5 बजे के बाद केवल अम्बानी के ही मेहमान घूमेंगे।

स्थानीय लोग घरों में रहेंगे और बाजार भी बंद रहेगा।
ये है मुकेश अंबानी की पावर😂😂