UPSSSC Junior Assistant 5512
2.23K subscribers
197 photos
7 videos
799 files
672 links
Download Telegram
महत्वपूर्ण हस्तियों के वास्तविक नाम
══════════════════

❖ वाल्मीकि  ➠  रत्नाकर

❖ चैतन्य महाप्रभु  ➠ विश्वम्भर

❖ गुरु अंगद देव  ➠  भाई लहना

❖ रामकृष्ण परमहंस  ➠    गदाधर चट्टोपाध्याय

❖ स्वामी विवेकानंद  ➠  नरेंद्र नाथ दत्ता

❖ नाना फड़नविस  ➠   बालाजी जनार्दन भानु

❖ तात्या टोपे  ➠  रामचंद्र पांडुरंग टोपे

❖ रानी लक्ष्मी बाई ➠  मणिकर्णिका (मनु)

❖ तानसेन  ➠   रामतनु पांडे

❖ बीरबल  ➠   महेश दास

❖ मदर टेरेसा ➠  एग्नेस गोंकशे बोजशियु 

❖ मीरबेन ➠   मेडेलीन स्लेड

❖ सिस्टर निवेदिता➠ मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल

❖ मुंशी प्रेमचंद  ➠    धनपत राय

❖ स्वामी अग्निवेश ➠   श्याम वेपा राव

❖ सत्य साईं बाबा  ➠   सत्यनारायण राजू

❖ बाबा आम्टे  ➠   मुरलीधर देवीदास आम्टे

❖ मिर्जा गालिब ➠ मिर्जा असादुल्लाह बेग खान

❖ विनोबा भावे  ➠   विनायक नरहरि भावे

❖ अमीर खुसरो ➠अबुल हसन यामिन-उद-दीन

❖ फिराक़ गोरखपुरी  ➠   रघुपति सहाय

❖ गुलजार  ➠   संपूर्ण सिंह कालरा

❖ रवि शंकर  ➠   रोबिंद्रो शंकर चौधरी

❖ बिर्जु महाराज  ➠  बृजमोहन मिश्र

❖ बाबा रामदेव  ➠   रामकृष्ण यादव

✿ स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष ✿

♜ बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
➜ 1905 ई.

♜ मुस्लिम लीग की स्थापना
➜ 1906 ई.

♜ कांग्रेस का बंटवारा
➜ 1907 ई.

♜ होमरूल आंदोलन
➜ 1916 ई.

♜ लखनऊ पैक्ट
➜ दिसंबर 1916 ई.

♜ मांटेग्यू घोषणा
➜ 20 अगस्त 1917 ई.

♜ रौलेट एक्ट
➜ 19 मार्च 1919 ई.

♜ जालियांवाला बाग हत्याकांड
➜ 13 अप्रैल 1919 ई.

♜ खिलाफत आंदोलन
➜ 1919 ई.

♜ हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
➜ 18 मई 1920 ई.

♜ कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1920 ई.

♜ असहयोग आंदोलन की शुरुआत
➜ 1 अगस्त 1920 ई.

♜ चौरी-चौरा कांड
➜ 5 फरवरी 1922 ई.

♜ स्वराज्य पार्टी की स्थापना
➜ 1 जनवरी 1923 ई.

♜ हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
➜ अक्टूबर 1924 ई.

♜ साइमन कमीशन की नियुक्ति
➜ 8 नवंबर 1927 ई.

♜ साइमन कमीशन का भारत आगमन
➜ 3 फरवरी 1928 ई.

♜ नेहरू रिपोर्ट
➜ अगस्त 1928 ई.

♜ बारदौली सत्याग्रह
➜ अक्टूबर 1928 ई.

♜ लाहौर पड्यंत्र केस
➜ 8 अप्रैल 1929 ई.

♜ कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1929 ई.

♜ स्वाधीनता दिवस की घोषणा
➜ 2 जनवरी 1930 ई.

♜ नमक सत्याग्रह
➜ 12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक

♜ सविनय अवज्ञा आंदोलन
➜ 6 अप्रैल 1930 ई.

♜ प्रथम गोलमेज आंदोलन
➜ 12 नवंबर 1930 ई.

♜ गांधी-इरविन समझौता
➜ 8 मार्च 1931 ई.

♜ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 7 सितंबर 1931 ई.

♜ कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
➜ 16 अगस्त 1932 ई.

♜ पूना पैक्ट
➜ सितंबर 1932 ई.

♜ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 17 नवंबर 1932 ई.

♜ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
➜ मई 1934 ई.

♜ फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
➜ 1 मई 1939 ई.

♜ मुक्ति दिवस
➜ 22 दिसंबर 1939 ई.

♜ पाकिस्तान की मांग
➜ 24 मार्च 1940 ई.

♜ अगस्त प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1940 ई.

♜ क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
➜ मार्च 1942 ई.

♜ भारत छोड़ो प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1942 ई.

♜ शिमला सम्मेलन
➜ 25 जून 1945 ई.

♜ नौसेना का विद्रोह
➜ 19 फरवरी 1946 ई.

♜ प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
➜ 15 मार्च 1946 ई.

♜ कैबिनेट मिशन का आगमन
➜ 24 मार्च 1946 ई.

♜ प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
➜ 16 अगस्त 1946 ई.

♜ अंतरिम सरकार की स्थापना
➜ 2 सितंबर 1946 ई.

♜ माउंटबेटन योजना
➜ 3 जून 1947 ई.

♜ स्वतंत्रता मिली
➜ 15 अगस्त 1947 ई.
शुभ रात्रि दोस्तों❤️
Good morning dosto😍
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
UPSSSC Junior Assistant 5512
तुम लोग कौन सी दुनिया में रहते हो कितनी भी अच्छी पोस्ट कर ली जाए कितना भी अच्छा यह बता लिया जाए आप लोगो को react करने में भी दिक्कत आ जाती है जो एक react भी नहीं किया हो पता तुम लोगों से😡😡😡😡😡
देख रहा है विनोद कितना रोजगार दिया गया है 😊

Kya aap 6 करोड मे सम्मिलित है 😜😜
रामसर साइट्स उत्तर प्रदेश
भारत विश्व आर्थिक फोरम के यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में 39वें स्थान पर पहुंच गया है। 2021 में, भारत की रैंक 54वीं थी।
विश्व आर्थिक फोरम के यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में अमेरिका शीर्ष पर है।

India has reached 39th position in the World Economic Forum's Travel and Tourism Development Index 2024.
In 2021, India's rank was 54th.
America tops the World Economic Forum's Travel and Tourism Development Index 2024.
भारतीय मूल के साइंटिस्ट गोपी थोटाकुरा अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन के चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और दूसरे भारतीय बन गए है।

Indian-origin scientist Gopi Thotakura has become the first Indian space tourist and second Indian to reach space as part of the crew of Amazon founder Jeff Bezos' Blue Origin's NS-25 mission.
सब्र कर, कोशिश कर संघर्ष कर, पर जब तक जीत न मिले हार कर मत बैठ..!!
❇️प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान ❇️

1. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य

2. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी ?
Ans ➺ स्‍वीडन

3. 'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं ?
Ans ➺ अल्‍फ्रेड नोबेल

4. किस क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्‍कार दिया जाता है ?
Ans ➺ संगीत

5. 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ कृषि के क्षेत्र में

6. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है ?
Ans ➺ नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार से

7. ' रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार ' किस देश के द्वारा दिया जाता है ?
Ans ➺ फिलीपींस

8. पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ पत्रकारिता के क्षेत्र में

9. कलिंग पुरस्‍कार किसके लिए दिया जाता है ?
Ans ➺ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

10. किस उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं ?
Ans ➺ पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए

11. धनवन्तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ चिकित्‍सा क्षेत्र में

12. 'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य में

13. 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है ?
Ans ➺ खेलकूद

14. असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ विज्ञान में

15. 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से दिया जा रहा है ?
Ans ➺ 1965 से

16. खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया था ?
Ans ➺ 1985 में

17. 'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किया गया ?
Ans ➺ 1901 में

18. भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब किया गया ?
Ans ➺ 1954 में

19. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

20. मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है ?
Ans ➺ राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखकों पर

21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ?
Ans ➺ स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans ➺ आशापूर्णा देवी

23. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ?
Ans ➺ सरस्‍वती सम्‍मान

24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य के क्षेत्र में

25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ?
Ans ➺ मध्‍य प्रदेश

26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

27. 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans ➺ आचार्य विनोबा भावे

28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1913 में

29. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ?
Ans ➺ लाल बहादुर शास्‍त्री

31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ?
Ans ➺ भौतिकी

32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?
Ans ➺ 1969 से

33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ?
Ans ➺ खान अब्‍दुल गफ्फार खान

34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

35. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ?
Ans ➺ श्रीमति देविका रानी

36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ?
Ans ➺ सुमित्रानंदन पंथ

37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ?
Ans ➺ हरिवंश राय बच्‍चन

38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1998 में

40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार..............
😁 भारतीय अन्याय व्यवस्था
०उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित "इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL)" ने भारतीय सेना को "27,000 AK-203 असॉल्ट राइफल्स" सौंपीं हैं।

०राइट्स ने 200 यात्री डिब्बों की आपूर्ति के लिए बांग्लादेश रेलवे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

०विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2024 - 20 मई
०थीम: "सस्टेनेबिलिटी"।

०सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी" ने "थाईलैंड ओपन" जीत के बाद BWF रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल किया है।

०यस बैंक ने विशिष्ट ग्राहकों के लिए "यस ग्रैंड्योरः एलिवेटिंग बैंकिंग" लॉन्च की है।

०पुरातत्वविदों को मंगलुरु शहर में बोलूर पन्ने कोटेदा बब्बू स्वामी मंदिर के पास एक प्राकृतिक पत्थर की चट्टान पर मानव पैरों के निशान के रूप में रॉक कला का पहला साक्ष्य मिला है।

०इटालियन ओपन खिताब:–
०पुरूष एकल का खिताब–अलेक्जेंडर ज़ेवेरेव
०महिला एकल का खिताब–इगा स्वियाटेक।

०विलियम लाई चिंग-ते" ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

०संजीव पुरी 2024-25" के लिए "भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)" के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

०3AI होल्डिंग & सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML)" ने भारत का GenAI प्लेटफॉर्म 'हनूमान' लॉन्च किया है।

०BEML लिमिटेड ने "BH100 रियर डंप ट्रकों" की 28 इकाइयों की आपूर्ति के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।

०विश्व मधुमक्खी दिवस–20 मई
०थीम: "मधुमक्खी युवाओं के साथ संलग्न"।
#CURRENT_AFFAIRS
✔️भारत के अन्य देशों के साथ सैन्य अभ्यास:-
👇
इंद्र - रूस vs भारत
इंद्र धनुष - ब्रिटेन vs भारत

मेत्री - थाईलैंड vs भारत
मित्र शक्ति - श्री लंका vs भारत

गरुड़ - फ्रांस vs भारत
गरुड़ शक्ति - इंडोनेशिया vs भारत

रेड फ्लैग - अमेरिका vs भारत
ब्लू फ्लैग - इजराइल vs भारत
Computer Easy to Moderate 1.pdf
2.8 MB
Computer Easy to Moderate 1.pdf
संगीत नाटक अकादमी वर्तमान में आठ भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों को शास्त्रीय दर्जा प्रदान करती है: 


👉भरतनाट्यम ( तमिलनाडु )

👉कथक (उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत )

👉कथकली ( केरल )

👉कुचिपुड़ी ( आंध्र )

👉ओडिसी ( ओडिशा )

👉मणिपुरी ( मणिपुर )

👉मोहिनीअट्टम ( केरल )

👉 सत्त्रिया ( असम )
पढ़ो..

इतना पढ़ो .. 

कि हर कोई, तुम्हें पढ़ना चाहे..!!

सुप्रभात❤️