मुझे लगता है कि RSMSSB की कटऑफ इस बार बहुत अधिक जा रही है। इसका मुख्य कारण पेपर का साधारण स्तर होना है, जो RPSC की तुलना में काफी कमजोर रहा।
और इसका खामियाज़ा अक्सर अच्छे अभ्यर्थियों को उठाना पड़ता है।
थर्ड ग्रेड जैसी परीक्षाओं में अब आपको पेपर के अनुसार खेलना पड़ेगा—
मतलब आपका डिसीजन पावर, प्रश्नों के चयन की क्षमता और परीक्षा रणनीति बेहद मजबूत होनी चाहिए।
डॉ धीर सिंह धाभाई
और इसका खामियाज़ा अक्सर अच्छे अभ्यर्थियों को उठाना पड़ता है।
थर्ड ग्रेड जैसी परीक्षाओं में अब आपको पेपर के अनुसार खेलना पड़ेगा—
मतलब आपका डिसीजन पावर, प्रश्नों के चयन की क्षमता और परीक्षा रणनीति बेहद मजबूत होनी चाहिए।
डॉ धीर सिंह धाभाई
❤1.59K😭254👍194💯102🙏64🏆22🔥19😍18🥰13😇5🤓4
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती वाले बच्चे तैयारी जारी रखें कल rpsc की रिट पर सुनवाई है और जिन्होंने रोक लगवाई उन्होंने भी केविएट दायर कर दी मतलब उनके पक्ष को जाने बिना फैसला नहीं होगा मतलब आप सिर्फ़ और सिर्फ अपनी तैयारी जारी रखें
❤191🙏31👍10😍6
Dr Dheer Singh Dhabhai Official
अवनी एजुकेशन प्रस्तुत करता है — EMRS 2025 स्पेशल MEGA TEST Teaching Aptitude | NEP 2020 | Pedagogy 📘 EMRS-2025 की तैयारी को नए स्तर पर ले जाने का सुनहरा अवसर! अवनी एजुकेशन आपके लिए लेकर आया है 1st Mega Test, जिसमें शामिल हैं अति महत्वपूर्ण एवं परीक्षा-उन्मुख…
यह टेस्ट कल है 105 से अधिक प्रश्न है इसमें जिनको EMRS एग्जाम देना है वो इसको ज़रूर दे इसलिए सिर्फ़ 15 रुपए नाममात्र चार्ज रखा है इसका
👍137❤66😁30🔥10🥰5😇1
इसलिए कहता हूं इंतज़ार न करे सही टाइम पर भरे .... फर्स्ट ग्रेड में बहुत से बच्चे रह गए थे इस वजह से फिर भी यह गलती सिस्टम की है आखिरकार लास्ट 10 दिन से क्यों नहीं सुधरता हम सिर्फ़ बच्चों पर जिम्मेदारी डालकर हट नहीं सकते क्योंकि यह उसका हक है आखिरी डेट तक उसका आवेदन तो होना चाहिए न
👍781❤234😭46🙏45😁40✍18💯18🥰14
पिछले Sunday को RPSC के ग्रेड 1st & 2nd दोनों के GK पेपर टेस्ट सीरीज सीकर offline सेंटर पर विद्यार्थियों से मिलने हुआ RPSC के वर्तमान पेपर पैटर्न इस टेस्ट सीरीज का बहुत अच्छा फीडबैक आ रहा है, स्टूडेंट्स एक अलग ही ऊर्जा के साथ इसमें जुड़े हुए हैं और हमारी पूरी टीम द्वारा स्टूडेंट्स से जुड़कर हर एक छोटी समस्या हो हल किया जा रहा है लगातार पूरी फेकल्टी जुड़ी है। मुझे लगता हैं जो स्टूडेंट्स जुड़े हुए है अच्छे से कवर करते जाए बहुत फायदा मिलेगा।
❤384👍57💯29😁21🙏10🔥2😭2🥰1
राजस्थान लोक सेवा आयोग की अपील माननीय उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर ली है और परीक्षा पूर्व की भांति ही 7 दिसंबर 2025 से आयोजित
😭178❤88🥰72😁68👍18✍5👌3💯3🤔2
राजस्थान में लगभग हर भर्ती परीक्षा से पहले परीक्षा तिथि बढ़ाने या रोक लगाने का विवाद खड़ा हो जाता है।
इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में भी ऐसा ही नया मामला देखने को मिला। पहले कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगा दी, फिर डबल बेंच ने वह रोक हटा दी और मात्र दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थी मानसिक रूप से विचलित हो जाते हैं।
मैं मानता हूँ कि गंभीरता से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ऐसे उतार–चढ़ाव का नुकसान होता है, क्योंकि उनकी तैयारी की लय प्रभावित होती है। लेकिन साथ ही, यह भी सच है कि समझदार और केंद्रित विद्यार्थी इन परिस्थितियों से खुद को बचाए रखते हैं।
मेरी सलाह है कि जो भी विद्यार्थी वास्तव में गंभीर हैं, उन्हें कभी भी ऐसे विवादों, अफवाहों और तारीखों के उतार–चढ़ाव से प्रभावित नहीं होना चाहिए।
पढ़ाई कभी व्यर्थ नहीं जाती—चाहे परीक्षा कब हो, कैसे हो, आपकी तैयारी हमेशा आपके काम आती है।
इसलिए आगे भी याद रखें:
✔ परिस्थितियों से नहीं, अपनी तैयारी से निर्णय लीजिए।
✔ तारीखों और विवादों पर नहीं, अपने लक्ष्य पर ध्यान दीजिए।
✔ विचलित न हों—यही एक सफल अभ्यर्थी की पहचान है।
✍✍✍✍✍✍✍
इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में भी ऐसा ही नया मामला देखने को मिला। पहले कोर्ट ने परीक्षा पर रोक लगा दी, फिर डबल बेंच ने वह रोक हटा दी और मात्र दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थी मानसिक रूप से विचलित हो जाते हैं।
मैं मानता हूँ कि गंभीरता से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ऐसे उतार–चढ़ाव का नुकसान होता है, क्योंकि उनकी तैयारी की लय प्रभावित होती है। लेकिन साथ ही, यह भी सच है कि समझदार और केंद्रित विद्यार्थी इन परिस्थितियों से खुद को बचाए रखते हैं।
मेरी सलाह है कि जो भी विद्यार्थी वास्तव में गंभीर हैं, उन्हें कभी भी ऐसे विवादों, अफवाहों और तारीखों के उतार–चढ़ाव से प्रभावित नहीं होना चाहिए।
पढ़ाई कभी व्यर्थ नहीं जाती—चाहे परीक्षा कब हो, कैसे हो, आपकी तैयारी हमेशा आपके काम आती है।
इसलिए आगे भी याद रखें:
✔ परिस्थितियों से नहीं, अपनी तैयारी से निर्णय लीजिए।
✔ तारीखों और विवादों पर नहीं, अपने लक्ष्य पर ध्यान दीजिए।
✔ विचलित न हों—यही एक सफल अभ्यर्थी की पहचान है।
✍✍✍✍✍✍✍
❤584💯65👍42😭16🙏9