SSC GD CGL MTS UPSC Railway DSSSB UP Police Exam GK
206K subscribers
103 photos
8 files
46 links
UPSC MPPSC UPPSC Railway ALP Technician DSSSB SSC GD UP Police Constable Haryana Exam Rajasthan GK GS And All Competitive Exam

#Math #Reasoning #Hindi #English #History #Polity #Geography #Current_Affairs
#General_Awareness
#GK #GS #CISF
Download Telegram
❇️ प्रमुख संगठन तथा उनके मुख्यालय ❇️

1). गैट (GATT) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1947)

2). G-8 देशों की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1975

3). अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1964)

4). अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)

5). खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) कहां स्थित है?
उत्तर – रोम (1945)

6). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जिनेवा 1948

7). रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जिनेवा (1863)

8). विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – वाशिंगटन (1945)

9). G-15 देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – जेनेवा (1989)

10). विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय कहां है?
उत्तर – जेनेवा (1995)

11). नाटो (NATO) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – ब्रुसेल्स (1949)

12). सार्क (SAARC) देशों का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – काठमांडू (1985)

13). एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर – मनीला (1966)

14). अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है?
उत्तर – हेग (1946)

15). इंटरपोल कहां स्थित है?
उत्तर – पेरिस (1923)
🟢14 June 2024 Current Affairs in English & Hindi

🔶Every year on 12 June 'World Day Against Child Labour' is celebrated across the world.
🔷हर वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है।

➼ 'Lieutenant General Upendra Dwivedi'has been appointed as the next Chief of Army Staff of India. 
🔷‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ को भारत का अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

🔶 The '18th Mumbai International Film Festival' will be held in Mumbai from June 15 to June 21, 2024.
‘18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित होगा

🔶 The joint naval exercise ' JIMEX-24'between India and Japan has started in Yokosuka, Japan.   
🔷भारत और जापान के बीच संयुक्‍त नौसेनिक अभ्‍यास ‘जीमेक्‍स-24’ जापान के योकोसुका में शुरू हुआ है।

🔶 'Mohan Charan Majhi' will be the new Chief Minister of Odisha.
🔷‘मोहन चरण माझी’ ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे।

🔶 Malawi's Vice President ' Saulose Chilima'has died in a plane crash.
🔷मलावी के उपराष्ट्रपति ‘सौलोस चिलिमा’ का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है।

🔶Norway's 'Magrus Carlsen' has won the Norway Chess 2024 tournament.
🔷नॉर्वे के ‘मैग्रस कार्लसन’ ने नॉर्वे शतरंज 2024 टूर्नामेंट जीता है।

🔶 'Ashish Kumar Dash' has been appointed as the Director of NITI Aayog.
🔷‘आशीष कुमार दाश’ को नीति आयोग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

🔶 'Chandrababu Naidu' will become the new Chief Minister of Andhra Pradesh state.
🔷‘चंद्रबाबू नायडू’ आंध्र प्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।

🔶NHAI has unveiled the new corporate identity of ' National Highways Infra Trust' .
🔷एनएचएआई ने ‘राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट’ की नई कॉरपोरेट पहचान का अनावरण किया है।
👁‍🗨List of Revolutions in the various field in India

🔲Black Revolution : Petroleum.
🔲Production Blue Revolution : Fish.
🔲Production Brown Revolution : Leather/non-conventional (India)/Cocoa production.
🔲Golden Fibre Revolution : Jute Production.
🔲Golden Revolution : Fruits/Overall Horticulture development/Honey Production.
🔲Green Revolution : Food grains.
🔲Grey Revolution : Fertilizer.
🔲Pink Revolution : Onion production/ Pharmaceutical (India)/Prawn production.
🔲Red Revolution : Meat and Tomato Production.
🔲Round Revolution : Potato Silver.
🔲Fiber Revolution : Cotton.
🔲Silver Revolution : Egg/Poultry Production.
🔲White Revolution (In India: Operation Flood) : Milk/Dairy production .
🔲Yellow Revolution : Oil Seeds production .
🔲Evergreen Revolution : Overall development of Agriculture.
🔲Rainbow Revolution : agriculture, horticulture, forestry, sugarcane, fishery, poultry and animal husbandry.
First Indian Women Personalities

🔷 भारत की पहली महिला व्यक्तित्व 🔷

════════════════════

ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी

एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी

अंतरिक्ष में जाने वाली ➭ कल्पना चावला

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ➭ बचंदरी पाल

अंग्रेजी चैनल में तैरने वाली ➭ आरती साहा

"भारत रत्न" पाने वाली संगीतकार ➭ एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली ➭ कमलजीत संधू

बुकर पुरस्कार जीतने वाली ➭ अरुंधति राय

डब्ल्यूटीए शीर्षक जीतने वाली ➭ सानिया मिर्जा

नोबल पुरस्कार जीतने वाली ➭ मदर टेरेसा

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली ➭ आशापुण देवी

अशोक चक्र पाने वाली ➭ निर्जा भानोत

राष्ट्रपति ➭ श्रीमती प्रतिभा पाटिल

प्रधान मंत्री ➭ श्रीमती इंद्रा गांधी

राज्यपाल ➭सरोजिनी नायडू

शासक (दिल्ली का सिंहासन) ➭ रजिया सुल्तान

आईपीएस अधिकारी ➭ किरण बेदी

मुख्यमंत्री ➭ सुचेता कृपालानी (उत्तर प्रदेश)

सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ➭मीरा साहिब फातिमा बीबी

संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ➭ विजयलक्ष्मी पंडित

केंद्रीय मंत्री ➭ राजकुमारी अमृता कौर

मिस यूनीवर्स ➭ सुष्मिता सेन

विश्व सुंदरी ➭ रीता फरिया
15 June 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on June 14, 'World Blood Donor Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 14 जून को दुनियाभर में ‘विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।

➼ Cloud giant Oracle Cloud will help in training two lakh students of India.
क्लाउड क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘ओरेकल क्लाउड’ भारत के दो लाख छात्रों को प्रशिक्षण में मदद करेगी।

➼ India's ' Shruti Vora' has become the first Indian rider to win the Three-Star Grand Prix event in horse riding. 
भारत की ‘श्रुति वोरा’ घुड़सवारी में थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बनीं है।

➼ India's Likith SP and Dhinidhi Desinghu have won two bronze medals at  the 'Singapore National Swimming Championship 2024' .
‘सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024’
में भारत के लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु ने दो कांस्य पदक जीते हैं।

➼ England defeated  Oman by eight wickets in the ICC T-20 Cricket World Cup.
ICC टी-20 क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड ने ‘ओमान’ को आठ विकेट से हराया है।

➼ Chief Minister of Madhya Pradesh State Dr. Mohan Yadav has launched ' PM Shri Tourism Air Services' .
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ का शुभारंभ किया है।

' Mata Kheer Bhawani Fair' has been organised in Jammu and Kashmir .
जम्मू कश्मीर में ‘माता खीर भवानी मेला’ आयोजित किया गया है।

➼ Senior IPS officer ' Ajit Doval' has been appointed as the National Security Advisor of India for the third time.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अजित ढोभाल’ (Ajit Doval) को तीसरी बार भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है।

➼ VI's COO ' Abhijeet Kishore' has been appointed as the chairperson of telecom industry body Cellular Operators Association of India (COAI).
VI के सीओओ ‘अभिजीत किशोर’ को दूरसंचार उद्योग के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने अपना चेयरपर्सन नियुक्त किया है।

➼ Assam government has announced to give monthly stipend to prevent ' child marriage' .
असम सरकार ने ‘बाल विवाह’ को रोकने के लिए मासिक वजीफा देने की घोषणा की है।
भारत की नदियाँ और उनकी सहायक नदियाँ
नदी सहायक नदी


🔴गंगा = गोमती , घाघरा , गंडक , कोसी , यमुना , सोन , रामगन्गा

🔴यमुना = , चंबल , सिंध , बेतवा , केन , टोंस , हिन्डन

🔴गोदावरि = इंद्रावती , मंजिरा , बिन्दुसार , सरबरी , पेनगंगा , प्राणहिता

🔴कृष्णा = तुंगभद्रा , घटप्रभा , मालाप्रभा , भीम , वेदावती , कोयना

🔴कावेरी = काबिनी , हेमावती , सिम्शा , अर्कावती , भवानी

🔴नर्मदा = अमरावती , भुखी , तवा , बंगेर

🔴सिंधु = सतलुज , द्रास , जांस्कर , श्योक ,.गिल्गिट , सुरु

🔴ब्रह्मपुत्र = दिबांग , लोहित , जिया भोरेली (कामेंग) , दिखौव , सुबानसिरी मानस

🔴दामोदर = बराकर , कोनार

🔴रवि = बुधिल , नई या धोना , सिउल , ऊझ

🔴महानंदी = सिवनाथ , हसदेव , जोंक , मंड , इब , ओंग , तेल

🔴चम्बल = बानस , कालि सिंध ,शीप्रा , पार्बती , मेज
🔴नदियों के वैकल्पिक/यूनानी/प्राचीन नाम

🟠वर्तमान नाम
🟢वैकल्पिक नाम

🟠सिंधु
🟢सिंधु (प्राचीन नाम)

🟠झेलम वितस्ता
🟢(प्राचीन नाम); हिडस्पस (ग्रीक नाम)

🟠चिनाब
🟢असिकिनी (प्राचीन नाम); चंद्रभागा

🟠रवि
🟢पारुसनी (प्राचीन नाम); ऐरावती

🟠ब्यास
🟢विपासा (प्राचीन नाम); हिफासिस (ग्रीक नाम)

🟠सतलुज
🟢सतुद्री (प्राचीन नाम); ज़रोद्रोस (ग्रीक नाम)

🟠ब्रह्मपुत्र
🟢दिहंग; त्सांगपो (तिब्बती नाम )

🟠कृष्णा
🟢 कृष्ण्वेना, कृष्णावेनी, कान्हापेन्ना (प्राचीन नाम)

🟠नर्मदा
🟢 नमाडे (युनानी नाम)

🟠लूनी
🟢सागरमती

🟠बेतवा वेत्रावती
🟢चम्बल चर्मनवती

🟠गंदक
🟢सादानीरा

🟠कोसी
🟢कौसिका

🟠घाघारा
🟢कर्नाली

🟠काबुल
🟢कुभा

🟠स्वात
🟢सुवास्तु
🟢17 June 2024 Current Affairs in English & Hindi

🔶 Every year on June 16, the 'International Day of Family Remittances' is celebrated across the world.
🔷हर वर्ष 16 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस’ मनाया जाता है।

🔶Noted wildlife filmmaker ' Subbiah Nallamuthu' will be honoured with the prestigious 'V. Shantaram Lifetime Achievement Award'.
🔷प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता ‘सुब्बैया नल्लामुथु’ को प्रतिष्ठित ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

🔶The popular ' Hemis Tse Chu' festival has started in Ladakh .
🔷लद्दाख में लोकप्रिय ‘हेमिस त्से चू’ महोत्सव शुरू हुआ है।

🔶The 18th Mumbai International Film Festival has begun in   Mumbai .
🔷18वां मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव ‘मुंबई’ में शुरू हुआ है।

🔶The name of Railways has been recorded in the   ' Limca Book of Records' for the participation of a large number of people in a public service programme.
🔷सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर रेलवे का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है।

🔶 ' Smritivan Earthquake Memorial Museum' built in Bhuj, Gujarat has been selected for the UNESCO Prix Versailles Museums (World Selection for the Prix Versailles Museums 2024).   
🔷गुजरात के भुज में बने ‘स्‍मृतिवन भूकम्प स्‍मृति संग्रहालय’ का यूनेस्‍को प्रिक्स वर्साई संग्रहालय के लिए चयन हुआ है।

🔶Senior IAS officer ' J Shyamala Rao' has been appointed as the new Executive Officer of Tirumala Tirupati Devasthanam.   
🔷वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘जे श्यामला राव’ को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का नया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

🔶A book titled 'A Fly on the RBI Wall'written by Alpana Kilwala has been released.    
🔷अल्पना किलावाला द्वारा लिखित ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है।
🟢 IMPORTANT BOOKS & AUTHORS
Ghulamgiri - Jyotibha Phule
India Wins Freedom - Maulana Abul Kalam
Anandamath - Bankim Chandra Chatterjee
India Divided - Rajendra Prasad
Life Divine - Aurobindo Ghosh
The Indian Struggle - Subhash Chandra Bose

🟢 महत्वपूर्ण पुस्तक एवं लेखक
गुलामगिरी - ज्योतिभा फूले
इण्डिया विन्स फ्रीडम - मौलाना अबुल कलाम
आनंदमठ - बंकिम चंद्र चटर्जी
इण्डिया डिवाईडेड - राजेंद्र प्रसाद
लाईफ डिवाईन - अरबिंदो घोष
द इण्डियन स्ट्रगल - सुभाष चंद्र बोस

#RRB #GroupD #BOOKS #AUTHORS
🎲Autobiography....✍️
----------------------------------------------------

1. Autobiography of legendary tennis player Jaideep Mukherjee – Cross Court

2. Autobiography of Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin - Ungalil Oruvan

3. Autobiography of Israeli PM Benjamin Netanyahu - Bibi - My Story

4. NK Singh, Chairman of the 15th Finance Commission - Portraits of Power

5. Sonu Sood - I am No Massiah

6. Vishwanath Anand - Mind Master

7. Suresh Raina - "Believe: What Life and Cricket Taught Me"

8. Prince Harry - SPARE

9. Priyanka Chopra - Unfinished

10. S. Somnath - Nilavu Kudicha Simhangal (in Malayalam language)

11. MM Naravane - Four star of destiny
📄INDIA’S RANK IN VARIOUS REPORTS/INDEXES📝:-
-------------------------------------------


🧿UN World Happiness Index 2024 - Finland (1st) & India (126th)

🧿Human Development Index 2022 - Switzerland (1st) & India (134th)

🧿Gender Inequality Index 2022 - 108th

🧿Global Intellectual Property Index 2024 - India (42nd)

🧿Corruption Perceptions Index 2023 - Denmark(1st) & India (93rd)

🧿Climate Change Performance Index 2023 (CCPI) - India (7th)

🧿2023 World Digital Competitiveness Ranking (WDCR) - India (49th) & US (1st)

🧿National Crime Records Bureau (NCRB) "Safest City in India" - Kolkata

🧿Quality of Living City Index 2023 - Hyderabad (153rd) , Pune (154th) , Bengaluru (156th) &
Vienna (Austria) (1st)

🧿Global Unicorn Rankings with
72 Unicorns - US (1st)
& India (3rd)

🧿WIPO'S 16th Global
Innovation Index 2023 -
Switzerland (1st)
India (40th)

🧿Ookla’s Speedtest Global
Index - UAE (1st) & India
(47th)

🧿Global Hunger Index 2023 -
India (111th)

🧿Tom Tom Traffic Index
Ranking 2023 -
Bengaluru - 6th
Top - London

🧿Democracy Index 2023 - 41
1st - Norway

🧿Global Fire Power Index - 4th
Top - US

🧿Business Environment
Ranking - 51st
Top - Singapore

🧿Cyber Crime Index - 10
Top - Russia

🧿World Press Freedom Index
2024 - 159
Published By Reporters
Without Borders.
Top - Norway

🧿Travel and Tourism
Development Index - 39th
Top - USA

🧿Global Gender Gap Index
2024 - 129th
Top - Iceland
कप्‍तान
– कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): श्रेयस अय्यर
– सनराइजर्स हैदराबाद (SHR): पैट कमिंस

फाइनल मैच कहां आयोजित हुआ
– चेन्‍नई में एम ए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल मैच 26 मई 2024 को आयोजित हुआ।
– इस स्‍टेडियम को चेपोक स्‍टेडियम भी कहा जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल स्‍कोर
– टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) ने बैटिंग चुनी थी।
– सनराइजर्स हैदराबाद (SHR): 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट
– कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 114 रन का टारगेट 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया

तीसरी बार IPL खिताब
– IPL के इतिहास में KKR की टीम का यह चौथा फाइनल मैच था। इनमें से तीन बार यह टीम जीत चुकी है।
– किन वर्षों में विजेता रही: 2012, 2014 और 2024 (2021 में हार गई थी)
– तीसरी बार की जीत 10 साल बाद मिली है।

विजेता टीम को कितनी रकम मिली
– कोलकाता नाइट राइडर्स (विनर): 20 करोड़ रुपए
– सनराइजर्स हैदराबाद (रनर अप): 12.5 करोड़ रुपए

IPL के अब तक के विजेता
– चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार) : 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
– मुंबई इंडियंस (5 बार) : 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
– कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार) : 2012, 2014, 2024
– सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) : 2016
– राजस्थान रॉयल्स (1 बार) : 2008
– डेक्कन चार्जर्स (1 बार) : 2009
– गुजरात टाइटंस (1 बार) : 2022
📝Major dynasties and their founders📝 :-
-------------------------------------------------
@Exam_Posts

📝 Haryak dynasty - Bimbisara

📝Nanda dynasty:- Mahapadma
Nanda

📝Maurya Empire:- Chandragupt
Maurya

📝Gupta Dynasty:- Sri Gupta

📝Pala Dynasty:- Gopal

📝Pallava Dynasty-Simhavishnu

📝Rashtrakut Dynasty :-
Dantidurga

📝Chalukya-Vataapi Dynasty:-
Pulakeshin I

📝Chalukyas-Kalyani Dynasty:-
Tailap-II

📝Chola Dynasty:- Vijayalaya

📝Sen Dynasty:- Samantasena

📝Gurjar Pratihara Dynasty:-
Harishchandra/Nagbhatt

📝Chauhan dynasty:- Vasudev
Chauhan

📝Chandela dynasty:- Nannuk

📝Slave dynasty :- Qutubuddin
Aibak

📝Khilji dynasty:-Jalal-ud-din
Firoz Khilji

📝Tughlaq  Dynasty:- 
Ghiyasuddin Tughlaq

📝Sayyid dynasty:- Khizr Khan
                 
📝Lodi dynasty:- Bahlol Lodi

📝Vijayanagara Empire:- Harihar
and Bukka

📝Bahmani Empire:-Hasan
Gangu
📝Mughal dynasty - Babur
🌻Beauty Awards 2023-2024🌻

🍀 71st Miss Universe - Miss USA R'Bonney Gabriel

🍀 72nd Miss Universe 2023 - Nicaragua’s Sheynnis Palcios

🍀 Femina Miss India 2023 - Nandini Gupta

🍀 Miss International India 2023 - Praveena Anjana

🍀 Miss Earth India 2023 - Priyan Sain (Rajasthan)

🍀 71st Miss World 2024 - Krystyna Pyszkova from the Czech Republic
🛫✈️International Airports of India✈️🛫
------------------------------------------

Delhi :-
✈️Indira Gandhi International Airport

Mumbai :-
✈️Chhatrapati Shivaji International Airport

Chennai :-
✈️Chennai International Airport

Kolkata :-
✈️Netaji Subhash Chandra Bose International Airport

Bangalore :-
✈️Kempegowda International Airport

Hyderabad :-
✈️Rajiv Gandhi International Airport

Ranchi :-
✈️Birsa Munda International Airport

Ahmedabad :-
✈️Sardar Vallabhbhai Patel International Airport

Jaipur :-
✈️Jaipur International Airport

Thiruvananthapuram :-
✈️Trivandrum International Airport

Goa :-
✈️Dabolim International Airport

Guwahati :-
✈️Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport

Amritsar:-
✈️Sri Guru Ramdas Ji International Airport

Cochin :-
✈️Cochin International Airport

Port Blair {Andaman Nicobar}:-
✈️Veer Savarkar International Airport

Kozhikode :-
✈️Calicut International Airport

Bhubaneswar :-
✈️Biju Patnaik International Airport

Nagpur :-
✈️Babasaheb Ambedkar International Airport

Lucknow :-
✈️Chaudhary Charan Singh International Airport

Varanasi :-
✈️Lal Bahadur Shastri International Airport

Mangalore :-
✈️Mangalore International Airport

Coimbatore :-
✈️Coimbatore International Airport

Tiruchirapalli :-
✈️Tiruchirapalli International Airport

🧵Imphal :-
✈️Imphal International Airport/Bir Tikendrajit International Airport

🧵Srinagar :-
✈️Srinagar International Airport
ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2024

हाल ही में, जारी विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत दो स्थान गिर कर 146 देशों में से 129 वें स्थान पर आ गया है। पिछले वर्ष, यह 127 वें स्थान पर था।

आइसलैंड (93.5%) लगातार 15वें साल दुनिया का सबसे लैंगिक समानता वाला देश बना हुआ है । इसके बाद फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और स्वीडन का स्थान हैं।

दक्षिण एशियाई पड़ोसियों में, भारत बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और भूटान के बाद आता है, लेकिन पाकिस्तान से आगे है, जो तीन पायदान खिसक कर 145वें स्थान पर आ गया है।

वैश्विक स्तर पर, सूडान 146 देशों के सूचकांक में सबसे निचले स्थान पर है।
LIST OF CURRENT CHIEF MINISTERS OF INDIA😎📝
------------------------------------------

🕹️ODISHA :- Mohan Charan Majhi

🕹️RAJASTHAN :-Bhajan Lal Sharma

🕹️MADHYA PRADESH :- Mohan Yadav

🕹️CHHATTISGARH :- Vishnu Dev Sai

🕹️MIZORAM :- Lalduhoma

🕹️TELANGANA :- Revanth Reddy

🕹️SIKKIM :- Prem Singh Tamang

🕹️HARYANA :- Nayab Saini

🕹️JHARKHAND:-Champai Soren

🕹️ANDHRA PRADESH :- Chandra babu Naydu

🕹️ ARUNACHAL PRADESH:- Pema Khandu
भारतीय संविधान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद

अनुच्छेद 1 संघ क्षेत्र
अनुच्छेद 5 11 नागरिकता से संबंधित
अनुच्छेद 12 से 35 मौलिक अधिकार

अनुच्छेद 36 से 51 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
अनुच्छेद 39 से महिला व पुरुष समान कार्य के लिए सम्मान वेतन
अनुच्छेद 39 (क) सामान्य निशुल्क शिक्षा
अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायत
अनुच्छेद 44 समान सिविल संहिता

अनुच्छेद 51 अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा
अनुच्छेद 51 (क) मूल कर्तव्य
अनुच्छेद 52 भारत के राष्ट्रपति
अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद 55 राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति
अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद 61 राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद 63 भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद 66 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद 69 उपराष्ट्रपति के शपथ
अनुच्छेद 72 राष्ट्रपति द्वारा समाज रानी याचिका
अनुच्छेद 74 राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल की सलाह करने के लिए उपाध्याय उपाध्याय
अनुच्छेद 75 प्रधानमंत्री की नियुक्ति
अनुच्छेद 76 भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद 78 प्रधानमंत्री का कर्तव्य
अनुच्छेद 79 संसद का गठन
अनुच्छेद 80 राज्य सभा का गठन
अनुच्छेद 81 लोकसभा की संरचना
अनुच्छेद 84 संसद सदस्य की अर्हता
अनुच्छेद 85 संसद की सत्र और सांसद लोकसभा का विघटन
अनुच्छेद 86 राष्ट्रपति का सदस्य को संबोधित करना
अनुच्छेद 87 राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
अनुच्छेद 89 राज्यसभा की सभापति और उपसभापति
अनुच्छेद 100 गणपूर्ति
अनुच्छेद 110 धन विधेयक से
अनुच्छेद 112 वार्षिक वित्तीय वितरण केंद्र संबंधित
अनुच्छेद 123 संसद के द्वारा अध्यादेश जारी करना राष्ट्रपति की शक्ति
अनुच्छेद 124 से उच्चतम न्यायालय की स्थापना का गठन
अनुच्छेद 139 उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय का होना
अनुच्छेद 143 उच्चतम न्यायालय से परामर्श की करने के राष्ट्रपति की शक्ति
अनुच्छेद 148 भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
अनुच्छेद 153 राज्यों के राज्यपाल
अनुच्छेद 155 राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
अनुच्छेद 159 राज्यपाल द्वारा शपथ
अनुच्छेद 165 राज्य का अधिवक्ता
अनुच्छेद 168 में राज्य के विधान मंडलों का गठन
अनुच्छेद 170 विधानसभा की संरचना
अनुच्छेद 202 वार्षिक वित्तीय विवरण राज्य संबंध
अनुच्छेद 214 राज्य के लिए उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 से उच्च न्यायालय द्वारा कुछ रेट जारी करना
अनुच्छेद 231 दो या दो से अधिक राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
अनुच्छेद 243 (क) ग्राम पंचायत ग्राम सभा
अनुच्छेद 243 (ख) पंचायत का गठन
अनुच्छेद 263 अंतर राज्य परिषद से संबंधित अनुच्छेद 280 वित्त विधेयक
अनुच्छेद 300 (क) विधि के प्राधिकरण संपत्ति का अधिकार से वंचित ने किया जाना
अनुच्छेद 312 अखिल भारतीय सेवाओं से संबंधित
अनुच्छेद 315 संघ और राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
अनुच्छेद 324 निर्वाचन आयोग से संबंधित
अनुच्छेद 326 लोक सभा और राज्य की विधान सभा के लिए निर्वाचनों का भविष्य का अधिकार पर होना
अनुच्छेद 338 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अनुच्छेद 338 (ख) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्गआयोग
अनुच्छेद 343 संघ की राजभाषा
अनुच्छेद 352 राष्ट्रीय आपात
अनुच्छेद 356 राष्ट्रपति शासन
अनुच्छेद 360 वित्तीय आपात
अनुच्छेद 368 संविधान संशोधन करने की संसद की शक्ति
#NTA Director General Subodh Kumar Singh shunted out amid raging controversy over NEET-NET 'paper leak'

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक होंगे।
🟢 सिंधु (हड़प्पा) सभ्यता
स्थल उत्खनन वर्ष उत्खनन कर्त्ता स्थल की स्थिति

● हड़प्पा (1921) - दयाराम साहनी - -माण्टगोमरी जिला पंजाब (पाक)
● मोहनजोदड़ो (1922) - R.D. बनर्जी - सिंध के लरकाना जिले (पाक)
● सुत्कान्गेडोर (1927) - R.L. स्टाइन - बलूचिस्तान (पाक)
● चन्हूदड़ों (1931) - M.G. मजूमदार - सिंध (पाक)
● रंगपुर (1953) - माधोस्वरूप वत्स - अहमदाबाद (काठियावाड़)
● कोटदीजी (1935) - धुर्ये - सिंध (पाक)
● रोपड़ (1953) - Y.D. शर्मा - पंजाब
● कालीबंगा (1953) - एo घोष - गंगानगर (राजस्थान)
● लोथल (1955-63) - S.R. राव - अहमदाबाद(काठियावाड़)
● आलमगीर (1958) - यज्ञदत्त शर्मा - मेरठ (U.P)
● सुरकोतदा (1972-75) - जगपति जोशी - कच्छ (गुजरात)
● बनवाली (1973) - R.S. विष्ट - हिसार (हरियाणा)
● धौलाबीरा (1990-91) - R.S. विष्ट - कच्छ का रन
● राखीगढ़ी ( - ) - रफीक मुगल - हरियाणा
● दैमाबाद (1974-79) - ― अहमदनगर (महाराष्ट्र)
● देसलपुर (1963-64) - ― कच्छ (गुजरात)