Siksha Kendra Official
1.01K subscribers
190 photos
6 videos
126 files
273 links
Download Telegram
Forwarded from siksha kendra
माननीय मंत्री जी एक ओर आपकी सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा तथा बच्चों के उत्तम भविष्य की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षा से आए व कड़ा प्रशिक्षण कर रहे प्रथम व अंतिम वर्ष डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को नई भर्ती में मौका न देने की बातें की जा रही हैं। वर्तमान में डायट से डी.एल.एड. प्रशिक्षितों की कुल संख्या 327 ही है, जो कि आपके द्वारा प्रस्तावित 3600 पदों की संख्या की तुलना में बहुत ही कम है, इस प्रकार इतने अधिक पदों का प्रस्ताव राज्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था व डायट से डी.एल.एड. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतिम सेमेस्टर और प्रथम सेमेस्टर प्रशिक्षुओं के लिए असंतोषप्रद है। आपके तथा विभाग के निर्देशन में प्रशिक्षु कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करके एक बेहतर शिक्षक बनने की राह पर हैं। *इसलिए प्रस्तावित 3600 पदों की भर्ती को चरणों में लाया जाए जिससे प्रदेश की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सपना साकार हो तथा प्रदेश के नौनिहालों को उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो सकें।*

#uttarakhand #cmuttarakhand #uttarakhandeducation
#dhansinghrawat
#bjpindia
#bjp
#devbhoomiuttarakhand